डीपीटी कोर्स क्‍या है What is DPT Course in Hindi

DPT Course एक ऐसा कोर्स है जो 4 से 5 महीने का होता है, अभी के समय में ऐसे कई इन्‍स्‍ट्रीटयूट है जो इस कोर्स को 3 महीने में खत्‍म करा देते हैं, ये सब इन्‍स्‍ट्रीट्यूट पर डिपेड करता है कि वो इस कोर्स को कितने महीने में पूरा करा रहा है, ये कोर्स बहुत महत्‍वपूर्ण कोर्स होता है जो लोग फोटोशॉप, साइबर कैफे, या फिर अगर शादी के कार्ड की डिजाइन करते हैं तो ये कोर्स उनकेे लिए बहुत महत्‍वपूर्ण कोर्स होता है,इस कोर्स को करने की फीस बहुत कम होती है और फीस को कम या ज्‍यादा रखना इन्‍स्‍ट्रीयूट पर डिपेड रहता है

डीपीटी कोर्स क्‍या है What is DPT Course in Hindi 

DPT Course क्‍या है

डीपीटी कोर्स क्‍या है What is DPT Course

इस कोर्स को करने के बाद  खुद का काम भी खोल सकते हैं और आसानी से पैसे कमा सकते हैं, DPT को पूरा नाम Desktop Publishing होता है, DPT में जितने भी सॉफ्टवेयर का इस्‍तेमाल होता है उन सभी को डेक्‍सटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर कहा जाता है, इस कोर्स को दसवीं, बारहवीं या ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं, अगर किसी ने दसवीं भी नहीं की है तो भी ये कोर्स कर किया जा सकता है

आइए जानें कि इस कोर्स में क्‍या-क्‍या सिखाया जाता है इसमें कंप्‍यूटर का बेसिक सिखाया जाता है, इसमें बेसिक उसी प्रकार सिखाया जाता है जैसे बेसिक कंप्‍यूटर के कोर्स में सिखाते हैं, इसके बाद इसमें डेस्‍कटॉप पब्लिशिंग सिखाया जाता है, डेस्‍कटॉप पब्लिशिंग में फोटोशॉप सिखाया जाता है, कोरल ड्रॉ सिखाया जाता है, और आखिर में पेजमैकर सिखाया जाता है

Basic Computer 

इसमें ये सिखाया जाता है कि कंप्‍यूटर क्‍या है और ये कैसे काम करता है, इसमें लोग कंप्‍यूटर पर क्‍या-क्‍या काम कर सकते हैं, इसमें कंप्‍यूटर के पार्ट के बारे में भी जानकारी दी जाती है

इसमें इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस के बारे में बाताया जाता है, कंप्‍यूटर की प्रो‍सेसिंग यूनिट क्‍या होती है, कंप्‍यूटर का इतिहास और कंप्‍यूटर की जनरेशन के बारे में भी बताया जाता है, इसमें ये भी बताया जाता है कि जब भी कंप्‍यूटर में कोई चीज सेव करते हैं तो वो कहां पर सेव होती है 

इसमें विंडोज के बारे में भी बताया जाता है कि विडोंज कितने प्रकार की होती है अभी कौन सी वि‍ंडिजो का लेटेस्‍ट वर्जन आ चुका है, इसमें कंप्‍यूटर के बारे में और भी बेसिक जानकारी दी जाती है

इसमें ये भी सिखाया जाता है कि कप्‍यूटर में किस प्रकार से Paint किया जाता है, इसमें एम एस ऑफिस के बारे में बताया जाता है एम एस ऑफिस में एम एस वर्ड, एम एस एक्‍सेल, एम एस पावरप्‍वाइंट, एम एस आउटलुक सिखाया जाता है, अगर कोई टाइपिंग करना चाहता है, या कोई डेटशीट बनाना चाहता है तो उसे एम एस ऑफिस की जरूरत होती है, अगर कोई प्रेजेटेंशन देनी होती है तो एम एस पावरप्‍वाइंट की आवश्‍यकता होती है जो एम एस ऑफिस का ही पार्ट होता है

Photoshop 

Photoshop के नाम से ही पता चलता है कि इसका उपयोग फोटो स्‍टूडियो में किया जाता है, इसे सिखकर किसी भी तरह का फोटो बना सकते हैं जैसे मान लीजिए अगर किसी ने किसी का फोटो खींचा और उस व्‍यक्ति को पासपोर्ट साइज फोटो बनवाना है तो अगर व्‍यक्ति पर फोटोशॉप आता है तो वह आसानी से उस फोटो का पासपोर्ट साइज फोटो बनाकर दे सकता है

अगर किसी पर फोटोशॉप आता है तो वह केवल फोटो ही नहीं बल्कि बैनर भी बना सकता है, इसे सिखने के बाद  खुद का भी काम खोला जा सकता है क्‍योंकि अभी के समय में फोटोग्राफी करने वालों के लिए बहुत अच्‍छा स्‍कोप है, इसे करने के बाद शॉप खाेल सकते हैं और आसानी से पैसे कमा सकते हैं

Coral Draw 

Coral Draw का उपयोग फ्लैक्‍स डिजाइनिंग के लिए किया जाता है जैसे मान लीजिए आपने बुक तो देखी होगी उनके ऊपर जो डिजाइन बनाई जाती है वो Coral Draw से बनायी जाती है, अभी के समय में जितनी भी डिजाइन बनाई जाती है वो Coral Draw से बनाई जाती है, अगर किसी को कोई बैनर बनाना है या कोई विजिटिंग कॉर्ड बनाना है या पेप्‍लेट का डिजाइन बनाना है तो भी Coral Draw का उपयोग करना होता है

Coral Draw का उपयोग प्रिटिंग प्रेस में बहुत ज्‍यादा होता है, अखबार में अक्‍सर देखा होगा उसमें अलग-अलग तरह के डिजाइन और ऐड दिए जाते हैं ये सभी डिजाइन Coral Draw के माध्‍यम से बनाए जाते हैं

Page Maker 

Page Maker भी डिजाइन बनाने के काम में आता है, Page Maker का ज्‍यादातर उपयोग प्रिटिंग प्रेस और बुक छापने वाली कंपनियों में होता है, क्‍योंकि इसमें बुक को टाइप किया जाता है और बुक के अंदर फोटो कैसे लगाने है वो Page Maker के माध्‍यम से किया जाता है, किसी भी बुक में जो टेबल और कंटेंट लगाए जाते हैं वो भी Page Maker से लगाए जाते हैं

Internet 

इसके बाद DPT में Internet के बारे में सिखाया जाता है, इसमें Internet की बेसिक जानकारी दी जाती है, Internet में जो सिखाया जाता है वो इस प्रकार है

Browser

इसमें ये बतायाा जाता है कि Browser कितने प्रकार के होते हैं और ये काम कैसे करते हैं

Surfing 

इसके बाद सर्फिंग सिखायी जाती है, सर्फिंग का मतलब किसी भी चीज को खोजने से होता है जैसे अगर इंटरनेट पर किसी का फोटो सर्च करना है या कोई टेक्‍स्‍ट खोजना है इत्‍यादि तो आसानी से कर सकते हैं

E-mail 

इसके बाद E-mail और G-mail के बारे में बताया जाता है, ये होते क्‍या है और इनको चलाया कैसे जाता है, अगर किसी को कोई टेक्‍स्‍ट भेजना है तो किस तरह से भेज सकते हैं, नयी ईमेल और जीमेल आईडी बनाना भी सिखाया जाता है अगर ईमेल या जीमेल पर कोई टेक्‍स्‍ट आया है तो उसे कैसे ओपन कर सकते हैं

Download/Upload 

इसके बाद ये बताया जाता है कि Internet से किसी भी चीज को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और अगर कोई वीडियो सूट कर रखा है तो उसे कैसे अपलोड कर सकते हैं

Basic of Social Networking Sites 

इसमें Social Networking Sites के बारे में बेसिक जानकारी दी जाती है जैसे फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, इत्‍यादि को कैसे चलाते हैं

Search Engine 

इसमें Search Engine के बारे में भी पढाया जाता है जैसे गूगल, Yahoo इत्‍यादि क्‍या होते हैं और ये कैसे काम करते हैं
Jobs After DPT Course

डीपीटी कोर्स के बाद नौकरी Jobs After DPT Course

जब DPT Course हो जाता है तो इससे कितनी सैलरी कमा सकते हैं, इस कोर्स को करने के बाद कंप्‍यूटर ऑपरेटर का जॉब कर सकते हैं, डेटा एंट्री की जॉब भी कर सकते हैं, अपना खुद का फोटो स्‍टूडियो भी खोल सकते हैं,इसे सिखने के बाद प्रिटिंग प्रेस या फ्लेक्‍स प्रिटिंग का भी काम कर सकते हैं, जब  ये कोर्स कर लिया जाता है तो उस समय किसी भी व्‍यक्ति के पास कोई अनुभव नहीं होता  तो शुरूआत में लगभग 10 से 12 हजार तक मिल सकते हैं और जैसे-जैसे अनुभव होता जाता है वैसे-वैसे सैलरी बढती जाती है

अगर कंप्‍यूटर के फील्‍ड में करियर बनाना है तो DPT का कोर्स उपयोगी साबित हो सकता है क्‍योंकि अभी के समय में DPT Course की डिमांड बढती जा रही है अगर अपना करियर बनाना है तो ये कोर्स कर सकते हैं इस कोर्स को बहुत सी संस्‍था कराती है उनमें जाकर एडमिशन लेकर ये कोर्स ले सकते हैं, इस कोर्स को करने के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाता है जो नाैकरी के समय बहुत उपयोगी साबित होता है

आशा है DPT Course के बारे में जो जानकारी आज दी गई है वह आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो अपनी राय हमें कमेंट सेक्‍शन में जरूर बताएं धन्‍यवाद 

Comments

Popular posts from this blog

इलेक्‍ट्रॉनिक डेटा इंटरचेज क्‍या है What is Electronic Data Interchange in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट पावरपॅाइंट क्‍या है What is Microsoft Power Point in Hindi