इंटरनेट सिक्‍योरिटी प्रोडक्‍ट क्‍या है What is Internet Security Products in Hindi

जब से ऑनलाइन काम बढने लगा है तब से सुरक्षा भी बहुत जरूरी हो गई हैं क्‍योंकि आज अनेको ऐसे मालवेयर आ चुके हैं जो सालों की मेहनत को सेकेण्‍डों में खत्‍म कर सकते हैं तो इस पोस्‍ट में हम कुछ ऐसे Antivirus Softwares के बारे में बताएंगे जो आपके कंप्‍यूटर को पूरी तरह से सुरक्षित रखते हैं

इंटरनेट सिक्‍योरिटी प्रोडक्‍ट क्‍या है What is Internet Security Products in Hindi 

Internet Security क्‍या है

Comodo Internet Security (कोमोडो इंटरनेट सुरक्षा )

Comodo Group के द्वारा Comodo Internet Security को बनाया गया था ये Internet की Security है ये सिक्‍योरिटी Antivirus Software है जो सिस्टम को  Viruses, Malwares इत्‍यादि से बचाती हैं ये आमतौर पर Microsoft Windows के लिए एक सुरक्षा सूट की तरह काम करता है इसे CIS भी कहा जाता है 

CIS सिस्टम को  Malwares, Viruses इत्यादि से बचाता है CIS को इस तरह बनाया गया है कि वह किसी भी Unknown Application को Install करने से पहले उसे Scan करता है और Unknown Person को सिस्‍टम पर आसानी से Access नहीं देता ये सिस्टम के लिए एक तरह से Defense का काम करता है, ये सिस्टम में किसी भी Program को तब तक Installed नहीं होने देता जब तक यूजर उसे Allow नहीं करता या जब तक Files Comodo पर Whitelist नहीं दिखाई देती

CIS के और भी फायदे हैं ये हर प्रकार के Online Connections को Secure करता है और सिस्‍टम की Speed को बढाता है, और सिस्टम को 24x7 Security Provide करता है जिससे  सिस्टम को कोई नुकसान न हो

CIS अभी के समय में सबसे अच्छा Security Solution है ये किसी भी Malware, Virus, या Spyware से Fight करता है CIL का पूरा Package Online लिया जा सकता है ये बिलकुल Free है 

CIS की मदद से किसी भी तरह के Viruses, Malware या Spyware हो आसानी से Detect किया जा सकता है, Comodo Antivirus Linux के लिए बिलकुल Free है, ये सिस्टम के लिए Scanner और Firewall का काम करती हैं Scanner की मदद से ये सिस्‍टम को Scan करता है और Firewall की मदद से सिस्टम को Protection देता है

Norton Antivirus (नॉर्टन एंटीवायरस) 

Norton Antivirus एक ऐसा Software है जो Virus, Malwares इत्यादि को सिस्टम में आने से रोकता है, इसे सन् 1991 में Norton LifeLock Company के द्वारा बनाया गया था  ये कंप्‍यूटरों की सुरक्षा करता है औ Spam और Phishing को रोकने की सुविधा भी देता है

Norton Antivirus हर सिस्‍टम को Support करता है चाहे वह किसी भी Company का हो  अगर उत्पत्ति की बात की जाए तो सन् 1989 में Symantec ने Macintosh के लिए Symantec Antivirus बनाया था सबसे पहली बार आम लोगों के लिए Norton Antivirus को सन् 2004 में launch किया गया था Adware और Spyware को पकड़ने के लिए इसे सन् 2005 में Update किया गया था  और उस समय इसकी Tagline Antispyware थी

जब किसी नई File को Install किया जाता है तो Norton Antivirus समस्या पैदा कर सकता है यह कभी-कभी सिस्टम की Speed काे भी धीमा करता है अगर किसी कारणवश Norton Antivirus सिस्टम में Problems Create कर रहा है तो उसे Uninstalled कर सकते हैं

Norton Antivirus हर प्रकार के सिस्टम को सुरक्षा प्रदान करता है अगर कोई मालवेयर सिस्टम पर Enter करने की कोशिश करता है तो यह उसे वहीं Block कर देता है और उसके बाद User से उसे Enter कराने के लिए Permission मांगता है  अगर User उसे Entry करने की Permission देता है तो  Entry कराता है नहीं तो उसे Block कर देता है

बाजार में Norton Antivirus के कई प्रकार के Version मौजूद है पर सबसे ज्यादा Famous  Norton 360 and Norton Security है इन दोनों में अंतर यह है कि Norton 360 सिस्‍टम को ज्यादा सुरक्षा प्रदान करता है

अगर Norton Antivirus खरीदना है तो उसके लिए Online Registration करना होगा उसके बाद जो Prices Pay किए जाते हैं वह एक साल के लिए Valid होते हैं उसके बाद फिर से Renew कराना होता है 

Internet पर कैसे बचें

McAfee Antivirus (McAfee एंटीवायरस) 

McAfee Antivirus सिस्टम को पूरी तरह से Protection देता है और सिस्टम को Viruses, Malware, इत्‍यादि के हमलों से बचाता है, ये ऐसा Antivirus है जो Windows Antivirus, Firewall, Password Manager, और जरूरी फाइलों को Delete होने से बचाता है 

McAfee सिस्टम को पूरी तरह से Viruses, Malware, Spyware इत्यादि से सुरक्षा प्रदान करता है वैसे यह Antivirus नहीं बल्कि Security Scanner होता है इसका Purpose सिस्टम को Check करना और यूजर 
को सिस्‍टम की समस्‍या बताने का होता है  

McAfee को अब सिस्टम में ही नहीं बल्कि Cell Phones की सुरक्षा के लिए भी Use किया जा रहा है क्योंकि अभी के समय में लोगों की बहुत सी जानकारियां उनके फोन में रहती हैं अगर आप इंटरनेट पर ज्यादा काम करते हैं तो यह पूरी तरह से सुरक्षा देता है और अगर किसी  unuseful साइट को Open करने की कोशिश की जाती है तो यह  Warning जरूर देता है जिससे आप Website पर न जाएं और सिस्टम पर Malware आने का कोई खतरा न रहे

ये कहना गलत नहीं होगा कि यह सिस्टम के लिए Antivirus से  बढ़कर है इसका मुख्य काम  सिस्टम को Analyse करना और वायरस की चपेट में आने से बचाना होता है, इसकी सबसे बडी खासियत यह है कि यह सॉफ्टवेयर को भी Scan करता है ताकि McAfee के Scan करने के बाद कोई खतरा न रहे

McAfee Antivirus को  सिस्टम पर आसानी से install और uninstalled नहीं कर सकते क्योंकि इसमें Complexity बहुत ज्यादा होती हैं ये जरूरी Files, Programs को safe रखता है जिससे सिस्टम को कोई Harm न हो, ये Cell Phones को Hackers से बचाता है, अगर Norton से McAfee को Compare किया जाएं तो यह Norton से कुछ अच्‍छा माना जाता है क्योंकि ये सिस्टम को सभी Advanced Protection देता है और अगर Malware या Viruses को रोकने की बात करे तो Norton Antivirus ज्‍यादा अच्‍छा है

McAfee एक Antivirus Program है जिसे McAfee Corporation के द्वारा बनाया गया था जिसका पहले नाम  Intel Security हुआ करता था, McAfee Livesafe, Antivirus, McAfee Total Protection अलग-अलग प्रकार की Protection Provide कराता है 

McAfee ने इससे पहले एक Enterprise Level Product बनाया था जिसका नाम  Virusscan Enterprise था, इसे Large Scale पर Use करने के लिए बनाया गया था वैसे तो McAfee अच्छा है पर इसके कुछ Side Effects भी है परंंतु सन् 2012 में इसमें Update Issue हुआ था जब यूजरों का Internet Connection चला गया था आज भी इस Antivirus को लेकर लोगों के मिले जुले Reviews मिलते हैं

Quick Heal Antivirus (क्विक हील एंटीवायरस) 

ये भी एक तरह का Antivirus है जो सिस्टम को Virus, Malwares से बचाता है इसका निर्माण एक इंडियन कंपनी ने किया था जिसका नाम ग्लोबल कंप्यूटर है जो एक सुरक्षा सॉफ्टवेयर कम्पनी है जिसका Head Office Pune में है पहले इस कंपनी का नाम Computer Service Private Limited  हुआ करता था परंतु सन् 2007 में इसका नाम बदलकर Quick Heal Technologies कर दिया गया

ये Security हर प्रकार के Bank Frauds से बचाती हैं जैसे  Online Banking करते समय ये Security Fraud Websites को  आने से रोकती हैं Quick Heal को Android फ़ोन पर भी Use किया जा सकता है जिससे फोन Viruses, Malware से बचा रहे 

सबसे अच्‍छा Quick Heal Antivirus Kaspersky या Bitdefender है अगर आप Windows 10 का इस्तेमाल करते हैं तो  आपको किसी भी Antivirus को सिस्टम पर Install करने की जरूरत नहीं है क्योंकि Microsoft अपने हर सिस्‍टम में Antivirus देता है और वह काफी हद तक ठीक होता है

Quick Heal Antivirus को कंप्‍यूटर पर Install करने के लिए Quick Heal Antivirus की CD/DVD से कर सकते हैं

यह Antivirus इतना प्रसिद्ध है और इसके बहुत सारे Features होने की वजह से ये Paid होता है पर एक माह के लिए इसे Free Use किया जा सकता है अगर इस Antivirus को एक महीने के लिए अपने सिस्टम पर Install कर लिया जाएं तो इसकी सारी खूबियां पता चल जाती है 

आशा है जो जानकारी आज दी गई हैं वह जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो कमेंट करके जरूर बताएं धन्‍यवाद 

Comments

Popular posts from this blog

डीपीटी कोर्स क्‍या है What is DPT Course in Hindi

इलेक्‍ट्रॉनिक डेटा इंटरचेज क्‍या है What is Electronic Data Interchange in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट पावरपॅाइंट क्‍या है What is Microsoft Power Point in Hindi