हार्ड डिस्क ड्राइव क्या है What is Hard Disk Drive in Hindi
Hard Disk एक इनपुट और आउटपुट डिवाइस है जिसका उपयोग किसी भी डाटा को स्थायी रूप से अपने पास रखने के लिए किया जाता है, इसलिए इसे स्थायी स्टोरेज भी कहा जाता है, इसमें किसी भी तरह के डाटा को स्टोर कर सकते हैं, अगर इसमें एक बार कोई डाटा को स्टोर कर दिया जाएं तो डाटा करप्ट होने का खतरा नहीं रहता
हार्ड डिस्क ड्राइव क्या है What is Hard Disk Drive in Hindi
Hard Disk Aluminium या ग्लास से बनी होती है जिसके ऊपर मैग्नेटिक मैटेरियल की कोटिंग होती है, ये या तो बिल्कुल समतल होती है या फिर गोल होती है, इसमें पर्सनल सिस्टम की कोई भी जानकारी स्टोर की जा सकती है क्योंकि इसकी स्टोरेज गिगाबाइट्स में होती है, इसे सिस्टम की सेकेण्डरी मेमोरी भी कहा जाता है
हार्ड डिस्क क्या है What is Hard Disk
Hard Disk को हार्ड ड्राइव या फिक्स डिस्क भी बोला जाता है और ये नॉन वोलेटाइल स्टोरेज डिवाइस होती है, इसको आसानी से सिस्टम पर इनस्टॉल किया जा सकता है और ये डिस्क सिस्टम की मदरबोर्ड से जुड जाती है जिससे किसी भी डाटा को आसानी से इसमें स्टोर किया जा सकता है
अगर सिस्टम की स्टोरेज को बढाना हो तो Hard Disk को बाहर से भी सिस्टम में लगाया जा सकता है, अगर कभी काम करते वक्त घर की लाइट चली जाती है तो ये किसी भी डाटा को नष्ट नहीं होने देती, अगर कोई भी डेटा Hard Disk में स्टोर है तो उसे कभी भी देखा जा सकता है
हार्ड डिस्क दो प्रकार की होती हैं Hard Disk is of Two Types
Hard Disk Drive (HDD)
HDD का फुल फॉर्म Hard Disk Drive है जिसको पहली बार सन् 1956 में IBM (International Business Machine) के द्वारा बनाया गया था तो इस हिसाब से ये टेक्नोलॉजी तकरीबन 60 साल पुरानी हुई पर HDD इतनी पुरानी होने के बावजूद भी बहुत ज्यादा उपयोग में आती है
इस तरीके की डिस्क में पढ़ने और लिखने के लिए एक स्पनिंग प्लेटर लगी होती है जिसकी मदद से डिस्क डाटा को पढती और लिखती है, जितनी तेजी से ये प्लेटर घूमते है उतनी ही तेजी से ड्राइव काम करती है, अभी के समय में बहुत से ऐसे लैपटॉप है जिनकी ड्राइव 15000 RPM (Revolutions Per Minute) तक घूम सकती है
HDD की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये दूसरी Hard Disk के मुकाबले सस्ती होती है इसका मतलब कम पैसों में ज्यादा स्टोरेज वाली डिस्क खरीदी जा सकती है, आजकल हर व्यक्ति के सिस्टम में बहुत सा डाटा होता है जिसको खराब होने का खतरा बना रहता है तो HDD डिस् सबसे अच्छी डिस्क साबित हो सकती है क्योंकि ये कम पैसों में और आसानी से खरीदी जा सकती है, इसमें किसी भी डाटा को प्लोटर के माध्यम से सुरक्षित किया जाता है
Solid State Drive (SSD)
SSD का पूरा नाम Solid State Drive है ये भी एक डिस्क ही होती है जिसका काम किसी भी डाटा को सुरक्षित रखने का होता है, HDD में जहां डाटा को प्लोटर के माध्यम से सुरक्षित किया जाता था इसमें डाटा को चिप के माध्यम से किया जाता है, इस तरह की ड्राइवों में HDD से ज्यादा डाटा सुरक्षित रहता है इस तरह की ड्राइवों को HDD से ज्यादा सुरक्षित माना जाता है और इनकी स्पीड भी उनसे ज्यादा होती है
Solid State Hybrid Drive (SSHD)
SSHD का पूरा नाम Solid State Hybrid Drive है और इसको HDD या SSD ड्राइव के साथ सिस्टम पर लगाया जाता है, इसको लगाते ही सिस्टम की काम करने की स्पीड बढ़ जाती है
अगर सिस्टम में SSHD ड्राइव होती है तो आपका सिस्टम तेजी से स्टार्ट हो जाता है, और अगर SSHD की जगह सिस्टम में HDD या SSD हो तो स्टार्ट होने में ज्यादा समय लगता है, इस ड्राइव के बारे में कम ही लोगों का पता होता है इस ड्राइव से सिस्टम की काम करने की क्षमता बढ़ जाती है
HDD और SSD में अंतर Difference Between HDD and SSD
- जब HDD में किसी डाटा को ट्रांसफर किया जाता है तो उसमें ज्यादा समय लगता है पर SSD में ऐसा नहीं है जब SSD के माध्यम से सिस्टम पर काम किया जाता है तो काम जल्दी हो जाता है
- HDD ड्राइव वजन में भारी और साइज में बडी होती है पर SSD ड्राइव का साइज बहुत छोटा होता है और वजन में भी कम होती है
- जब HDD ड्राइव में किसी डाटा को ट्रांसफर किया जाता है तो वह एक क्रमबद्धता से जाता है पर SDD में ऐसा नहीं है क्योंकि इसमें डाटा रैंडमली कहीं से भी चला जाता है
- HDD काफी पुराना है और ज्यादा प्रचलन में है और अगर SDD की बात करे तो ये उपयोग के लिए अभी नया है
- जब HDD में किसी डाटा को ट्रांसफर किया जाता है तो वह बहुत ज्यादा शोर करता है क्योंकि उसमें मैकेनिकल मूवमेंट होता है पर SSD में डाटा बिना किसी शोर के आसानी से चला जाता है
- अगर इनके मूल्यों की बात करे तो SSD HDD से ज्यादा Costly होती है
- HDD में मैकेनिकल पार्ट का उपयोग किया जाता है पर SSD में केवल चिपों का उपयोग किया जाता है
HDD, SSD और SSHD में अंतर Difference Between HDD, SSD and SSHD
- SSHD को HDD और SSD का हाइब्रिड कहा जाता है क्योंकि इसमें इन दोनों की विशेषताएं होती है
- हाइब्रिड ड्राइव में जब किसी डाटा को स्टोर किया जाता है तो वह काफी तेज होता है पर SSD से धीमी गति से होता है
- जब SSHD डिस्क को सिस्टम में लगा दिया जाता है तो ये सिस्टम की स्पीड को बढ़ा देती है
हार्ड डिस्क ड्राइव के फायदे Advantages of Hard Disk Drive
- Hard Disk सिस्टम को पूरी तरह से सपोर्ट करती है मतलब इनको लगाने से सिस्टम के काम करने पर कोई फर्क नहीं पड़ता है
- Hard Disk में किसी भी डाटा को स्टोर करने के लिए बहुत ज्यादा Capacity होती है
- अगर इसमें डाटा स्टोर की बात करें या फिर डाटा को बचाने की बात करें तो ये किसी भी फ्लॉपी डिस्क से अच्छी मानी जाती है
- अगर घर की पावर चली जाए और डाटा Hard Disk में स्टोर है तो वह डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है
- अगर दूसरे स्टोरेज डिवाइसों से इसकी तुलना की जाए तो ये बहुत सस्ती है
- Hard Disk को सिस्टम में बाहर से जोड़ सकते हैं
हार्ड डिस्क ड्राइव के नुकसान Disadvantages of Hard Disk Drive
- अगर Hard Disk क्रैश कर गयी तो सिस्टम काम करना बंद कर देता है
- अगर एक बार किसी डिस्क को सिस्टम में लगा दिया तो उसको आसानी से दूसरे सिस्टम में नहीं लगा सकते
- अगर डिस्क लगातार क्रैश होती है तो डाटा के खत्म होने का खतरा बना रहता है
आशा है Hard Disk के बारे मं आज जो जानकारी दी गई हैं वह आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो अपनी राय कमेंट सेक्शन में जरूर दें धन्यवाद
Comments
Post a Comment