कंप्‍यूटर क्‍या है What is Computer in Hindi

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है कंप्यूटर दिखने में बिल्कुल टीवी के समान लगता है, ये मॉनिटर, माउस, सीपीयू (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट), और कीबोर्ड से मिलकर बना होता है, जब भी कंप्यूटर पर काम किया जाता है तो इन चारों चीजों की आवश्यकता होती है इनके बिना कंप्‍यूटर पर काम नहीं किया जा सकता

कंप्‍यूटर क्‍या है What is Computer in Hindi

कंप्‍यूटर क्‍या है What is Computer in Hindi

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसका इस्तेमाल Arithmetic और Logical Calculations को पूरा करने के लिए किया जाता है, ये बिलकुल इंसानी दिमाग की तरह ही सोचता है और कंप्यूटर की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि यह कभी भी काम करते-करते थकता नहीं है इसपर लगातार काम किया जा सकता है

कंप्यूटर पर काम करने के लिए सबसे पहले इनपुट देना होता है ये काम कीबोर्ड के द्वारा होता है, उसके बाद दिए गए इनपुट की सीपीयू में प्रोसेसिंग होती है जिसके बाद डाटा का आउटपुट मॉनिटर पर दिखाई देता है, सीपीयू ( Central Processing Unit ) को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है क्योंकि इसके द्वारा ही कंप्यूटर में प्रोसेसिंग होती है, इसमें किसी भी डेटा को स्टोर किया जा सकता है

कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जिससे घंटों का काम मिनटों में होता है,अभी के समय में कंप्यूटर के इस्तेमाल से हर तरह के काम किए जा रहे हैं जिससे समय की बचत हो रही है और काम भी तेजी से हो रहा है

कंप्‍यूटर का इतिहास History of Computer

आज कंप्यूटर इंसान की जरूरत बन चुका है अगर इस युग को कंप्यूटर का युग कहा जाएं तो गलत नहीं है, कंप्यूटर ने हर क्षेत्र में अपनी उपयोगिता को सिद्ध किया है बावजूद इसके बहुत से ऐसे पहलू है जिनसे हम बेखबर है, बात 18वीं सदी की है जब पूरी दुनिया तकनीक से बिल्कुल अनजान थी

इसी बीच लंदन में पैदा हुए चार्ल्स बैबेज ने लोगों की सोच बदलने का काम शुरू किया इन्‍हें बचपन से ही गणित में रुचि थी, इसी रुचि के कारण उन्‍होंने आगे चलकर कंप्यूटर का आविष्कार किया, शुरुआत में उन्होंने बहुत बडे आकार की मशीन का आविष्कार किया था इनका इस मशीन को बनाने का मकसद नंबरों की गणना करने का था उस वक्त इसका नाम डिफरेंस इंजन था

ये मशीन केवल गणना कर सकती थी पर ये नहीं बता सकती थी कि गणना ठीक है या नहीं, इसके बाद जर्मनी के वैज्ञानिक कोनराड ज्यूस ने प्रोग्रामिंग कंप्यूटर का आविष्कार किया था ये कंप्यूटर प्रोग्रामिंग से चलता था, इस कंप्यूटर का नाम Z1 था

इस आविष्कार के बाद यूरोप के देशों में नई क्रांति का संचार हो गया था समय के साथ कंप्यूटर की मांग बढ़ती जा रही थी, ये हजारों लोगों के काम को अकेला ही कर सकता था, ये करोडो रूपये के हिसाब को कुछ ही समय में कर देता है इसी वजह से लोग इसकी तरफ ज्यादा आकर्षित होने लगे और इसकी मांग बढ़ती गयी

जे प्रेस्पर ने दुनिया को पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर दिया था, इस कंप्यूटर के बाद से ही हर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण डिजिटल आने लगा था ये खोज सन् 1946 में हुई इसका नाम ENIAC ( Electronic Numerical Integration and Computer )

कंप्‍यूटर के फायदे

Use of Computer

  1. Entertainment - कंप्यूटर का इस्तेमाल Entertainment की दुनिया में बहुत ज्यादा किया जाता है, इसका इस्तेमाल मूवी को एडिट करने के लिए या किसी वीडियो को बनाने और अपलोड करने के लिए या ऑडियो वीडियो को अलग करने के‍ लिए या फिर किसी वीडियो में कोई डिजाइन देने के लिए किया जाता है
  2. Education - जब आप किसी भी स्‍कूल, कॉलेज में पढ़ाई करते हैं तो आपको कंप्यूटर की शिक्षा को कंप्यूटर पर दिया जाता है, आज कंप्यूटर के इस्तेमाल के जरिए ऑनलाइन Education को बहुत ज्यादा बढ़ाया जा रहा है जिससे आप अपने घर बैठकर ही अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं
  3. Bank - अब बैंक तो आप सब जानते हैं इसमें आप जब भी बैंक में अपने पैसे निकालने या जमा करने जाते हैं तो वहां पर कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है
  4. Railway - इसका इस्तेमाल रेलवे में बहुत ज्यादा किया जा रहा है जब भी आप रेलवे स्टेशन पर जाते हैं और वहां जाकर जब टिकट खरीदते हैं तो वो आपको कंप्यूटर के माध्‍यम से दी जाती है
  5. Hospital - आज चिकित्सा के क्षेत्र में कंप्यूटर का बहुत बड़ा योगदान है आज जितने भी ऑपरेशन किए जाते हैं उनमें कंप्यूटर का बहुत बड़ा योगदान होता है और कंप्यूटर का इस्तेमाल दवाइयों की रिसर्च में भी बहुत ज्यादा किया जा रहा है जिससे चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत ज्यादा उन्नति हुई है

Advantages of Computer

  1. कंप्यूटर संचार का सबसे अच्‍छा माध्‍यम है इससे किसी भी व्यक्ति के साथ कहीं भी और कभी भी जुड़ा जा सकता है
  2. इसके जरिए किसी भी संसाधन को साझा करने में आसानी होती है
  3. यह फाइल साझा करने या शेयर करने का एक बेहतरीन डिवाइस है
  4. आज के समय में यह बहुत सस्ता डिवाइस है आपको अच्छे कंप्यूटर 25 हजार से 30 हजार तक आसानी से मिल जाते हैं

Disadvantages of Computers

  1.  जब कोई व्यक्ति पूरे दिन कंप्यूटर पर बैठकर काम करता है तो उसका मोटापा बहुत ज्यादा बढ़ने लग जाता है जिससे उसके शरीर में बीमारियां आना शुरू हो जाती है
  2. कंप्यूटर के आने के बाद से बेरोजगारी में बहुत ज्यादा इजाफा हुआ है क्योंकि कंप्यूटर अकेला कई लोगों के बराबर काम करता है
आशा है मेरे द्वारा जो आपको कंप्‍यूटर के बारे में जानकारी दी गई है वह आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो कमेंट करके जरूर बताएं धन्‍यवाद

Comments

Popular posts from this blog

डीपीटी कोर्स क्‍या है What is DPT Course in Hindi

इलेक्‍ट्रॉनिक डेटा इंटरचेज क्‍या है What is Electronic Data Interchange in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट पावरपॅाइंट क्‍या है What is Microsoft Power Point in Hindi