क्रेडिट कार्ड क्‍या है What is Credit Card in Hindi

वर्तमान युग में शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा जिसका Bank Account न हो और अगर यूजर का Bank Account होता है तो उसके पास Debit Card तो होता ही है पर ऐसे बहुत कम इंसान होते हैं जिनके पास अपना खुद का क्रेडिट कार्ड होता पर क्‍या आप वाकेई जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड क्‍या होता है और यह कितने प्रकार का होता है और क्रेडिट के फायदे क्‍या-क्‍या है
 
Credit Card क्‍या है

क्रेडिट कार्ड क्‍या है What is Credit Card in Hindi  

Credit Card एक ऐसा Card होता है जिससे इंसान बिना पैसों के सामान खरीद सकता है Credit Card से Electronic Payment की जाती है और ये एक Common Method है Credit Cards Plastic के बने होते हैं और ये किसी एक Account से Link होते हैं, Credit का मतलब उधार होता है इसमें Bank यूजर को एडवांस में पैसे उधार देती है और बाद में उन पैसों पर ब्याज लगाकर वापस लेती है मतलब अगर किसी यूजर के पास पैसे नहीं है और व‍ह सामान खरीदना चाहता है तो वह कार्ड का इस्तेमाल कर सामान आसानी से खरीद सकता है Credit Card कई प्रकार के होते हैं और हर कार्ड की एक Limit होती है

जब Bank किसी को पैसे उधार देता है तो उसका भुगतान वापस Banks को 60 दिनों के बाद करना होता है अगर आप ये भुगतान नहीं करते हैं तो उन पैसों पर लगातार ब्याज लगता रहता है और वो बढते रहते हैं, Credit Cards को Plastic Cards भी बोला जाता है और इसके माध्यम से Shopping, Money Transfer इत्‍यादि काम किए जा सकते हैं, Credit Cards का इस्‍तेमाल केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कर सकते हैं क्योंकि Credit Card से भुगतान Bank करती है

क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं Types of Credit Card

Gold Credit Card 

Gold Credit Card एक Unique Secured Credit Card होता है जो हर जगह मान्य होता है और इसकी Limit भी बहुत ज्यादा होती है, इसका इस्तेमाल उस जगह भी किया जा सकता है जहां Visa Card या Mastercard Use कराया हो

Gold Credit Card उन लोगों के लिए होते हैं जिनकी Income बहुत ज्यादा होती है Gold Credit Card रखने वाले व्यक्ति को प्रतिष्ठित व्यक्ति माना जाता है इस तरह के Cards की Annual Fee साधारण Cards से ज्यादा होती है इसलिए इस तरह के Cards को ज्यादातर बडे-बडे Businessman इस्तेमाल करते हैं

Benefit of Gold Credit Card

  1. Gold Credit Cards की Limit बहुत अधिक होती है तो इससे Unlimited Shopping की जा सकती है
  2. अगर किसी व्यक्ति के पास Gold Credit Card होता है तो उसे एक और Credit Card दिया जाता है जिसका इस्तेमाल उसके परिवार का कोई भी सदस्य कर सकता है
  3. इस तरह के Cards पर Travelling, Insurance, Cash Back Offers इत्‍यादि सुविधाएं भी दी जाती है
Credit Card कितने प्रकार के होते हैं

 Platinum or Titanium Card  

इस तरह के Cards बहुत ज्यादा प्रतिष्ठित और फायदेमंद होते हैं ये किसी भी नजरिए से Gold Credit Cards से कम नहीं होते जिस प्रकार Platinum Rings की Gold Rings ज्यादा Value होती है उसी प्रकार  Cards की भी होती है

अगर Platinum Credit Card का Compare साधारण Cards से किया जाएं तो ये बहुत ज्यादा फायदे देते हैं, इस तरह के Cards की Limits साधारण Cards से बहुत ज्यादा होती है और इस तरह के Cards से Unlimited खर्चा किया जा सकता है इस तरह के Cardholders को कई तरीके के Offers मिलते हैं जैसे Travelling के Offers, Hotels के Offers, या फिर Entertainments के Offers 

Benefits of Platinum Credit Card

  1. अगर Platinum Credit Card चोरी हो जाती है या फिर कहीं खो जाता है तो घबराने की आवश्‍यकता नहीं है क्योंकि इस तरीके के Cards में काफी अच्‍छी Security होती है,अगर खो भी जाए तो Bank में या जिस Company का Credit Card हो वहां Call कर उसे आसानी से Block कराया जा सकता है
  2. इस तरह के कार्ड धारकों को हर वर्ष कोई सालाना Fees नहीं देना होती

Silver Credit Cards

यह एक ऐसा कार्ड होता है जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से ले सकता है, अगर आप कहीं Job करते हैं तो Banks या कोई और Company इस तरह के Cards को आसानी से देने को तैयार हो जाते हैं क्योंकि इसकी Membership Fee बहुत कम होती है और इस तरह के Cards को लेने के लिए ये भी जरूरी नहीं कि यूजर की Salary बहुत ज्यादा हो इसलिए इस तरह के Cards आजकल बहुत से लोगों के पास होते हैं

Silver Credit Card के Benefits Gold और Platinum Credit Card से कम होते हैं, इस तरह के Cards आमतौर पर Job करने वाले व्यक्तियों के लिए बनाये जाते हैं और इन Cards की अगर Annual Fee की बात करें तो या तो बहुत कम होती है या फिर Zero होती है

Benefits of Silver Credit Cards

  1. इस तरह के Cards की Limit को ना तो बहुत ज्यादा रखा जाता है और ना ही बहुत कम रखा जाता है
  2. इस तरह के Card धारक को सालाना कोई फीस नहीं देनी होती है और अगर देनी भी होती है तो बहुत कम देनी होती है 
आशा है जो आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी गई हैं वह आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो कमेंट करके जरूर बताएं 

Comments

Popular posts from this blog

डीपीटी कोर्स क्‍या है What is DPT Course in Hindi

इलेक्‍ट्रॉनिक डेटा इंटरचेज क्‍या है What is Electronic Data Interchange in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट पावरपॅाइंट क्‍या है What is Microsoft Power Point in Hindi