Graphic Designing क्‍या है कैसे करें Graphic Designing कोर्स What is Graphic Designing and How to do Graphic Designing Course in Hindi

ग्राफिक डिजाइन ( Graphic Design) कोई नई चीज नहीं है अगर यह कहा जाएं कि हजारों सालों से ग्राफिक डिजाइन का चलन रहा है तो गलत नहीं होगा, परंतु आखिर ग्राफिक डिजाइन होता क्या है, ग्राफिक डिजाइन किसी भी चीज को ग्राफिक या पिक्चर बनाकर कम्युनिकेट करने का जरिया होता है, यह भी बोला जा सकता है कि ये एक बात करने का तरीका होता है इसमें फोटोग्राफी या किन्हीं और चीजों का इस्तेमाल किया जाता है

Graphic Designing क्‍या है कैसे करें Graphic Designing कोर्स What is Graphic Designing and How to do Graphic Designing Course in Hindi 


Graphic Designing क्‍या है

अक्सर पहाड़ों में देखा जाता है कि पहले के समय में चित्रों को बनाकर कम्युनिकेशन किया जाता था वो भी एक तरह का ग्राफिक डिजाइन होता है, अगर आज के समय में अपने आसपास देखा जाएं तो ग्राफिक डिजाइन दिखाई देगा 

ग्राफिक डिजाइनिंग इतनी तेजी से क्‍यों बढ रहा है Why Graphic Designing Growing Fastly 

अभी ग्राफिक डिजाइन का चलन डिजिटल मीडियम की वजह से बहुत ज्यादा बढ़ गया है  फेसबुक, इंस्टा, या किसी और सोशल मीडिया पर देखेंगे तो वहां बहुत सारा ग्राफिक डिजाइन दिखाई देगा, सोचिए बिना ग्राफिक के ये दुनिया कैसी दिखाई देगी अगर किसी भी चीज पर कोई ग्राफिक दिखाई नहीं देगा तो पूरी दुनिया बिल्कुल फीकी दिखाई देगी

ग्राफिक डिजाइन का इतनी तेजी से आगे बढने का सबसे बड़ा कारण यह है कि दुनिया बहुत तेजी से डिजिटल होती जा रही है जो काम पहले ऑफलाइन होता था वो अब ऑनलाइन हो रहा है और ऑनलाइन ग्राफिक डिजाइन की जरूरत होती है, अगर पहले किसी से बात करनी होती थी तो ऑफलाइन करते थे पर अब उसी बातचीत को ट्विटर के जरिए, फेसबुक इत्यादि के जरिए किया जाता है 

आप कब ग्राफिक डिजाइनर बन सकते हैं When Can You Become a Graphic Designer 

अगर आपकी पढ़ाई पूरी हो चुकी है और आप करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं परंतु यह समझ नहीं आ रहा है कि किस फील्ड में जाना है तो ग्राफिक डिजाइनिंग आसान और बेहतर रास्‍ता साबित हो सकता है, क्योंकि अभी के समय में नौकरी पाना बहुत मुश्किल काम है फिर चाहे वो सरकारी नौकरी हो या फिर प्राइवेट हो

अभी के समय मे ग्राफिक डिजाइन एक पॉपुलर कोर्स बनता जा रहा है क्योंकि आज हर तरह की मार्केटिंग में ग्राफिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसका स्कोप बहुत ज्यादा बढ़ता जा रहा है अभी के समय में हर कंपनी को ग्राफिक डिजाइनर की आवश्यकता होती है, ग्राफिक डिजाइनिंग एक ऐसा Profession है जिसके द्वारा किसी भी सामान की अच्छी से अच्छी पहचान Customer तक पहुंचाई जाती है 

Graphic Designer का क्‍या काम होता है What is the Work of Graphic Designer 

अगर कंप्यूटर के बेसिक के बारे में जानकारी है तो ग्राफिक डिजाइनिंग का क्षेत्र  एक अच्‍छा क्षेत्र है, पहले जानते हैं कि ग्राफिक डिजाइनर का क्‍या काम होता है ग्राफिक डिजाइनर बहुत से माध्‍यम जैसे Advertisement, Logo इत्यादि से अपने स्किल से पिक्चर और टेक्‍स्‍ट का इस्तेमाल करके डिजाइन बनाते हैं

अगर ग्राफिक डिजाइनर किसी कंपनी के लिए ग्राफिक डिजाइन करता है तो उसका काम क्लाइंट की जरूरतों को जानना और अपनी क्रिएटिविटी का उपयोग करके इमेज, कलर इत्यादि का उपयोग करके ग्राफिक डिजाइन बनाने का होता है जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक उस प्रोडक्ट तक पहुंच सकें और कंपनी को मुनाफा हो सकें

ग्राफिक डिजाइनर अलग-अलग टूल्‍स का उपयोग करके ग्राफिक बनाते हैं किसी भी डिजाइन को बनाने से पहले क्लाइंट द्वारा दिए गए डेटा को अच्छी तरह से रीड करना होता है और पता लगाना होता है कि मार्केट में उस समय क्या ट्रेंड चल रहा है क्योंकि कोई भी डिजाइनर यह कभी नहीं चाहता कि उसके डिजाइन पुराने जमाने के लगे, अगर क्‍लाइंट डिजाइन में कोई बदलाव कराना चाहता है तो डिजाइनर को करने पड़ते हैं

Graphic Designing का कोर्स कैसे करें

Graphic Designer कैसे बने How Graphic Designer Become 

ग्राफिक डिजाइनिंग एक ऐसा जॉब है जिसके जरिए किसी भी चीज को आकर्षित बनाकर लोगों के सामने लाया जाता है आज के समय में ग्राफिक्स का बहुत ज्यादा उपयोग हो रहा है इसलिए आज ज्यादातर लोग ग्राफिक में ही कैरियर बनाना पसंद करते हैं, ग्राफिक डिजाइनर का मुख्य काम यही होता है कि वह किसी भी चीज को जैसे वेबसाइट, पेज इत्यादि को आकर्षित बनाकर लोगों के बीच पहुंचाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उसको देख सकें

इसलिए ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए सबसे जरूरी चीज क्रिएटिविटी होती है इसके अलावा कंप्यूटर में Adobe Photoshop या और भी बहुत से सॉफ्टवेयर है उनका इस्तेमाल करना आना चाहिए जिससे जब भी डिजाइन बनाया जाएं वह सभी को पसंद आए, ग्राफिक डिजाइन में करियर बनाने के लिए सबसे पहले अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए और स्किल को और बेहतर बनाना चाहिए 

ग्राफिक डिजाइन के क्षेत्र में आज तमाम तरह के कोर्स मौजूद है जिसमें फॉउडेशन से लेकर चार साल तक के डिग्री कोर्स होते हैं,ग्राफिक डिजाइन का कोर्स करने के लिए 12वीं पास करना बहुत जरूरी होता है 

Graphic Designing में कैरियर Career in Graphic Designing Course 

ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स कर अच्‍छी जगह पर अच्‍छी सैलरी पर काम कर सकते हैं जो करियर को नयी ऊंचाई पर ले जा सकता है
  1. Job - ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स करके किसी भी कंपनी में काम करके आसानी से अपना करियर बनाया जा सकता है 
  2. Freelance - Freelance में ऑफिस जाने की समस्या नहीं होती घर पर बैठकर क्लाइंट से बात करके उनके द्वारा दिए गए डिजाइन तैयार किए जाते हैं  इसके लिए एक अच्छी पहचान बनाने की जरूरत होती है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके काम के बारे मे जान सकें और आपको प्रोजेक्ट दे सकें, आज के समय में Logo बनाने के काम या वेबसाइट बनाने के काम Freelance के द्वारा किए जाते हैं
  3. Business - इसमें ग्राफिक डिजाइनिंग अपना स्‍टूडियो खाेल सकता है लेकिन इसको करने से पहले अनुभव की आवश्यकता होती है जिससे यह फायदा होता है कि दूसरी कंपनियों के साथ अच्छे संबंध बन जाते हैं जिससे जैसे ही स्टूडियो खोला जाता है वैसे ही प्रोजेक्ट मिलना शुरू हो जाते हैं 
अगर ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स कर लिया जाता है तो किसी भी कंपनी में आसानी से जॉब लग जाती है और जब काम करते-करते Experience हो जाता है तो सैलरी बढ़ती चली जाती है तो  कह सकते हैं कि आज के समय में ग्राफिक डिजाइनिंग एक ट्रेंडिंग फील्ड है जिसमें जॉब की Opportunities बहुत ज्यादा है

इसके कोर्स को करने के लिए 12वीं किसी भी स्ट्रीम से पास होनी चाहिए उसके बाद बैचलर कोर्स किया जाता है ये तीन से चार साल का होता है और अगर मास्‍टर डिग्री करनी हो तो उसी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए, मास्‍टर डिग्री का कोर्स दो साल का होता है, इन कोर्स को करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है जो नेशनल या स्टेट लेवल का होता है, एंट्रेंस  क्लियर करने के लिए सबसे पहले इसका नाम पता होना चाहिए इसका नाम National Institute of Design (NID) है इसके अलावा और भी एग्जाम होते हैं जिनको क्लियर करके ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स किया जा सकता है 

इस एग्जाम को पास करने के बाद नंबरों के हिसाब से अलग-अलग यूनिवर्सिटी या कॉलेजों में एंट्रेंस मिलता है, ग्राफिक डिजाइन में बहुत से कोर्स होते हैं जिनको किसी भी फेमस इंस्टिट्यूट से किया जा सकता है 

आशा है जो Graphic Designing के बारे में जानकारी दी गई है वह जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो कमेंट करके जरूर बताएं धन्‍यवाद 

Comments

Popular posts from this blog

डीपीटी कोर्स क्‍या है What is DPT Course in Hindi

इलेक्‍ट्रॉनिक डेटा इंटरचेज क्‍या है What is Electronic Data Interchange in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट पावरपॅाइंट क्‍या है What is Microsoft Power Point in Hindi