एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या है What are Application Software in Hindi
Application Software ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जिसको किसी खास काम के लिए बनाया जाता है, ये एक प्रोग्राम भी हो सकता है या बहुत से प्रोग्राम भी हो सकते हैं, इन्हें Application या फिर App भी कहा जाता है, Application Software के उदाहरण वर्ड प्रोसेसर, स्प्रेडशीट प्रोग्राम इत्यादि है
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या है What are Application Software in Hindi
जब भी कंप्यूटर पर काम किया जाता है तो किसी न किसी Application Software की आवश्यकता होती है जैसे कंप्यूटर को चलाने के लिए System Software की जरूरत होती है उसी प्रकार किसी भी काम को करने के लिए Application Software की जरूरत होती है
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कई प्रकार के होते हैं Types of Application Software
एम एस वर्ड MS Word
यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग आमतौर पर टाइपिंग, डिजाइनिंग करने के लिए किया जाता है, ये माइक्रोसॉफ्ट का प्रोडक्ट है आज दुनिया के हर कार्यालय में फिर चाहे वो सरकारी हो या फिर गैर सरकारी हो उन सभी में MS Word का उपयोग किया जाता है, ये ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसको इस्ट्रॉल करने की आवश्यकता नहीं होती ये सिस्टम में पहले से इंस्टॉल आता है, ये MS Office का सॉफ्टवेयर होता है
एम एस पावरप्वांइट MS Powerpoint
ये ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग कंपनियों में प्रेजेंटेशन बनाने के लिए किया जाता है, पहले के जो पावरपॉइंट आते थे उनका उपयोग केवल साधारण प्रेजेंटेशन बनाने के लिए किया जाता था पर नए वर्जन के आने के बाद से किसी भी प्रेजेंटेशन में कोई भी इमेज या वीडियो भी डाल सकते हैं जिससे प्रेजेंटेशन काफी अच्छा दिखता है, इस सॉफ्टवेयर का उपयोग बहुत ज्यादा किया जाता है, ये भी माइक्रोसॉफ्ट का प्रोडक्ट है
एम एस एक्सेल MS Excel
वैसे तो नाम से ही समझ में आता है कि ये भी एक Application Software है और ये भी माइक्रोसॉफ्ट का प्रोडक्ट है, ये एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग Counting के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा किया जाता है, इससे Mathematics की बडी-बडी Calculations को कुछ ही सेकंड में हल कर सकते हैं, इसमें जो भी काम किए जाते हैं वो वर्कसीट पर किए जाते हैं
कोरल ड्रॉ Corel Draw
इसका उपयोग ग्राफिक्स डिजाइन के लिए किया जाता है, इसी के माध्यम से शादी के कार्ड, बर्थडे कार्ड इत्यादि सभी प्रकार के डिजाइन किए जाते हैं, ये लोगों के द्वारा काफी ज्यादा उपयोग किया जाता है
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कैसे बनाते हैं How Application Software Can Made
ज्यादातर लोग Free में Android फोन के लिए ऐप बनाने की सोचते हैं तो इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाना होगा और सर्च करना होगा SNAPP और इंस्टॉल करना होगा, इसके बाद ऐप को ओपन करके फिर साइन अप करना होगा या फिर सोशल लॉगइन करना होगा
इसके बाद होम स्क्रीन पर Create App दिखाई देगा उस पर क्लिक करने के बाद ऐप की कैटेगरी को सेलेक्ट करना है, इसके बाद कोई भी इमेज सिलेक्ट करनी होगी और Ok करना होगा, इसके बाद न्यू हेडर पर क्लिक करना होगा और कुछ इन्फोर्मेशन डालनी होगी, इसके बाद नीचे ऐप के बारे में Description देना होगा
इसके बाद फिर से दो बार इमेज को सिलेक्ट करना होगा और फिर से कोई Description देना होगा, इसके बाद नीचे ऐप में लिंक बनाने को कहा जाएगा वहां से लिंक बनाना होगा, इसे तरीके से ऐप बनकर तैयार हो जाएंगा
इसके बाद इस ऐप से बाहर जाना होगा और फिर से ऐप खोलना होगा, जिसके बाद पूछा जाता है कि ऐप को या तो Publish कर सकते हैं या फिर Edit भी कर सकते हैं, जैसे ही Publish पर क्लिक करेंगे उसके बाद कई ऐप दिखाई देंगे जिस पर चाहे उस पर Publish कर सकते हैं
इस तरीके से कोई भी ऐप बनाकर आसानी से Publish कर सकते हैं इसके लिए ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं होती बस एक Android Phone होना चाहिए
कप्यूटर से एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कैसे हटाएं How to Remove any Application Software From Your Computer
अगर सिस्टम में कोई सॉफ्टवेयर काम नहीं कर रहा है तो उसे सिस्टम से आसानी से हटा सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले My Computer पर जाना होगा फिर स्क्रीन के सबसे ऊपर एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसका नाम Uninstall या Change a Program दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा इसके बाद सभी ऐप्स दिखाई देंगे
अब जिस ऐप को हटाना है उसे सर्च करना होगा बस फिर उसको सेलेक्ट करके आसानी से उसे सिस्टम से हटा सकते हैं
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर से प्रेजेंटेशन कैसे बनाएं How to Make Presentation With Application Software
अभी जानेंगे कि Powerpoint से प्रेजेंटेशन कैसे बनाते हैं, सबसे पहले पावर पॉइंट को ओपन करना होगा, इसके बाद Slide Show में जाना होगा वहां Resolution का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिंक करना है जितना ज्यादा Resolution दिया जाता है उतनी ही अच्छी क्वालिटी में प्रेजेंटेशन तैयार होती है
इसके बाद प्रेजेंटेशन के लिए डिजाइन को चुनना होगा उसके लिए डिजाइन के ऑप्शन पर जाकर कोई भी डिजाइन सेलेक्ट करें, उसमें टाइटल डालना होगा क्योंकि यह पहला पेज है, अगर इस Slide पर कोई नोट लगाना है तो लिख सकते हैं, ये नोट केवल यूजर के लिए होता है
अब दूसरी स्लाइड चाहिए होगी उसके लिए न्यू स्लाइड में जाना होगा और वहां से सिलेक्ट करना होगा, यहां भी टाइटल डालना होगा और जो प्रेजेंटेशन देना है वो Description लिखना होगा, यहां भी कोई नोट डाल सकते हैं
अगर प्रोजेक्ट के बारे में और बताना चाहते हैं तो और स्लाइड की आवश्यकता होगी तो उन्हें आसानी से ले सकते हैं और प्रोजेक्ट बना सकते हैं अपने प्रोजेक्ट में कोई इमेज भी लगा सकते हैं या कोई कलर भी कर सकते हैं
अब प्रोजेक्ट के उद्देश्य के बारे में बताना होगा तो उसके लिए एक और स्लाइड की जरूरत होगी वह न्यू स्लाइड पर क्लिंक कर लें तो इस प्रकार प्रेजेंटेशन को तैयार कर सकते हैं, अगर प्रोजेक्ट में Animation डालना है तो Animation के ऑप्शन पर जाकर लगा सकते हैं, इस तरीके से प्रेजेंटेशन तैयार हो जाता है
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के फायदे Advantages of Application Software
- यह किसी भी यूजर की आवश्यकता को आसानी से पूरा कर सकता है
- ऐसे बहुत से Application Software हैं जिनको खरीदने की आवश्यकता नहीं होती वो सिस्टम में पहले से ही मौजूद होते हैं
- यूजर जरूरत के हिसाब से किसी भी Application Software को सिस्टम में आसानी से इंस्टॉल कर सकता है
- Application Software बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि इनके उपयोग के बिना आप कोई काम नहीं कर सकते हैं
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के नुकसान Disadvantages of Application Software
- इनको किसी भी दुकान से नहीं खरीद सकते इन्हें केवल डाउनलोड ही कर सकते हैं
- इनको समय-समय पर इन्स्टॉल करना होता है जिससे सिस्टम की मेमोरी फुल हो जाती है
आशा है Application Software के बारे में आज जो जानकारी दी गई हैं वह आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो अपनी राय जरूर दें धन्यवाद
Comments
Post a Comment