सिस्‍टम सॉफ्टवेयर क्‍या है What is System Software in Hindi

System Software ऐसा सॉफ्टवेयर है जो दूसरे सॉफ्टवेयर के लिए एक प्‍लेटफॉर्म बनाता है, आमतौर पर System Software को हार्डवेयर बनाने वालो के द्वारा ही किसी  सिस्टम में दिया जाता है जिससे उन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल सभी यूजर कर सकें

इसे Master Software भी कहा जाता है क्योंकि यह दूसरे सॉफ्टवेयर को चलाने के काम में आता है जैसे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, सिस्टम सॉफ्टवेयर के उदाहरण है Windows, MAC, Android इत्‍यादि, मान लीजिए अगर किसी सिस्टम में System Software नहीं हो तो एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को सिस्टम में डाउनलोड नहीं कर सकते 
Software क्‍या है

सिस्‍टम सॉफ्टवेयर क्‍या है What is System Software in Hindi 

किसी भी कंप्यूटर के बेसिक काम को System Software करता है ताकि कंप्यूटर अपना काम खुद कर सकें, जब भी किसी कंप्यूटर को खरीदा जाता है तो System Software को कहीं से लेने की जरूरत नहीं होती है वो कंपनी पहले से ही देती है

सिस्‍टम दो प्रकार के होते हैं Two Types of System 

Computer Management 

कंप्यूटर मैनेजमेंट में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर शामिल होते हैं जिनकी मदद से कंप्‍यूटर चलता है ये कंप्यूटर में स्‍वयं चलता है इसे चलाने की आवश्यकता नहीं होती, इसमें जितने भी टूल होते हैं उन सभी को एक जगह पर इकट्ठा किया जाता है जिससे आसानी से Administrative Properties को देखा जा सकें इससे जरिए किसी भी टूल तक आसानी से जा सकते हैं

कंप्यूटर मैनेजमेंट के काम है

  1. इसके माध्यम से सिस्टम स्‍वयं अपडेट हो जाते हैं
  2. किसी भी एंटी मालवेयर को सिस्‍टम पर इन्‍स्‍ट्राल करना या उसे Execute करने का काम भी इसी का होता है
  3. सिस्‍टम के सभी कम्‍पोनेन्‍ट्स को मैनेज करने का काम इसी का होता है
  4. अगर किसी हार्डवेयर या किसी सॉफ्टवेयर में कोई समस्या आ रही है तो कंप्यूटर मैनेजमेंट में जाकर उसे ठीक किया जा सकता है
  5. ये कंप्यूटर की स्पीड को Maintain रखता है जिससे  सिस्टम पर आसानी से काम किया जा सकें

Developing Software 

ये एक ऐसा तरीका है जिसमें एक सॉफ्टवेयर को स्‍पेशल भाषा के जरिए बनाया जाता है, चजिए जाने कि सॉफ्टवेयर कैसे बनाया जाता है 

किसी भी सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए दिमाग में उसका पूरा ब्‍योरा होना चाहिए उसके साथ-साथ यह भी पता होना चाहिए कि कौन से समय किस सॉफ्टवेयर की मार्केट में ज्यादा डिमांड है हम एक ईएमआई कैलकुलेटर सॉफ्टवेयर को बनाने का तरीका सीखेंगे जिसे आसानी से बनाया जा सकता है 

Visual Studio का प्‍लेटफॉर्म के बारे में जानेंगे, इसे सबसे पहले कंप्यूटर में इनस्टॉल करना होगा, इसके लिए गूगल पर जाकर Visual Studio को सर्च करना है जिसके बाद बहुत से वर्जन दिखाई देंगे पर एडवांस लर्निंग वाला ही डाउनलोड करना है जिससे समझने में आसानी हो
How to Make Website

उसके बाद उस सॉफ्टवेयर को ओपन करना होगा, ये माइक्रोसॉफ्ट का सॉफ्टवेयर है इसलिए ये माइक्रोसॉफ्ट के सिस्‍टम में आसानी से काम करता है जैसे ही सॉफ्टवेयर को ओपन किया जाएंगा तो कई तरह के फंक्शन दिखाई देंगे जो बताते हैं कि किस-किस तरीके के सॉफ्टवेयरों को डेवलप किया जा सकता है

सबसे पहले Windows पर क्लिक करके फिर New Project पर क्लिक करना है, वहां कोई भी लैंग्वेज का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे Visual Basics, Visual ca, Visual c++ या फिर Visual Fa जिनका इस्तेमाल कर आसानी से सॉफ्टवेयर बना सकते हैं, हम साधारण Windows का एप्लीकेशन बनाने वाले हैं

Visual Basics और Windows Form Application पर क्लिक करके ओके पर क्लिक करना होगा इसके बाद एक फॉर्म दिखाई देगा जिसका आप नाम भी बदल सकते हैं, सबसे पहले Label नाम का टूल लेना है उसके बाद फिर टेक्‍स्‍ट बॉक्‍स लेने है इन टेक्‍स्‍ट बॉक्‍स को Label के सामने लगा ले, इनमें किसी भी तरह के कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं

उसके बाद फॉर्म पर जाकर Label लिखने होंगे Label में Amount, Duration of Month, Rate of Interest and EMI, और एक बटन की भी आवश्यकता होगी जिसे ले सकते हैं उस बटन पर कैलकुलेट लिखना है जिससे जो भी ऊपर लिखा जाएंगा वो कैलकुलेट होकर नीचे ईएमआई में आ जाएगा, इस तरीके से सॉफ्टवेयर बनकर तैयार हो जाता है आइए अब इसकी कोडिंग की बात करते हैं

कोडिंंग करने के लिए कैलकुलेटर पर क्लिक करना होगा जिससे कोडिंग का भाग खुल जाएंगा, कोडिंग को पूरा करने के बाद सॉफ्टवेयर को चेक कर सकते हैं अब इसे सॉफ्टवेयर को Save करना होगा इसके लिए फाइल मेन्यू पर जाकर ऐड पर क्लिक करना है वहां न्यू प्रोजेक्ट दिखाई देगा इससे Visual Studio Installer में जाकर न्यू प्रोजेक्ट में वह Convert हो जाएगा तो इस तरीके से किसी भी सॉफ्टवेयर को बनाने की पूरी प्रक्रिया होती है, किसी भी सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए कंप्यूटर की भाषा का ज्ञान होना बहुत जरूरी है क्योंकि उसके बिना कोई भी सॉफ्टवेयर नहीं बनाया जा सकता 

Advantages of System Software

  1. System Software से ही हर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर चलता है
  2. System Software डाटा को सुरक्षित रखने में मदद करता है
  3. इसके माध्यम से कोई भी निर्णय आसानी से ले सकते हैं
  4. System Software से किसी भी चीज का विश्लेषण आसानी से कर सकते हैं
  5. System Software के माध्‍यम से  सामान को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक जल्दी और आसानी से पहुंचा सकते हैं

Disadvantages of System Software

  1. यह उपयोगकर्ता की सटीक आवश्‍यकताओं को पूरा नहीं कर सकता है
  2. यह बनने में बहुत ज्यादा समय लेता है और आपके सिस्टम में इंस्टॉल होने में भी समय लेता है
आशा है System Software के बारे में जो जानकारी आज दी गई हैं वह आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो अपनी राय हमें जरूर बताएं धन्‍यवाद 

Comments

Popular posts from this blog

डीपीटी कोर्स क्‍या है What is DPT Course in Hindi

इलेक्‍ट्रॉनिक डेटा इंटरचेज क्‍या है What is Electronic Data Interchange in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट पावरपॅाइंट क्‍या है What is Microsoft Power Point in Hindi