विडोंज 11 क्‍या है What is Windows 11 in Hindi

Windows एक ग्राफिकल यूजर इंटरफेस ऑपरेटिंग सिस्‍टम है, इसमें हर चीज ग्राफिक्‍स में होती है, इसे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने सन् 1985 में बनाया था, उस समय ये सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्‍टम हुआ करता था पर विंडोज 98 के आने के बाद ये मल्‍टीयूजर ऑपरेटिंग सिस्‍टम बना गया, इसे शुरूआत में डॉस के जरिए डाउनलोड किया जाता था

विडोंज 11 क्‍या है What is Windows 11 in Hindi 

अभी के समय में विंडोज सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्‍टम है क्‍योंकि इसपर काम करना और इसे इस्‍तेमाल करना आसान है, अभी विंडोज के बहुत से वर्जन मार्केट में उपलब्‍ध है जो सबसे पहला वर्जन मार्केट में आया था उसका नाम विंडोज 1.0 था, इसके बाद बहुत से वर्जन मार्केट में आ चुके है, आज जिस विडोज के नए वर्जन के बारे में बात करेंगे वो माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ ही समय पहले लॉन्‍च किया है जिसका नाम Windows 11 है
windows 11 क्‍या है

Windows 11 क्‍या होता है What is Windows 11 

Windows 11 को रि‍लीज करने से पहले ही लीक कर दिया गया था,Windows 11 24 जून 2021 को आने वाला था और उसे उसके रिलीज के एक हफ्ते पहले ही लीक कर दिया गया था तो अभी हम Windows 11 के फीचर्स के बारे में बात करेंगे, और जानेंगे कि इसे सिस्‍टम पर कैसे इंस्‍ट्राल कर सकते हैं

मान लीजिए कि यूजर ने Windows 11 को सिस्‍टम पर इंस्‍ट्राल कर लिया, अगर देखना चाहते हैं तो Windows सिस्‍टम में इंस्‍ट्राल हुआ है या नहीं तो सिस्‍टम के अबाउट में जाकर देखना होगा, विडोंज 11 के Installation के एनिमेशन और यूआई में बहुत बदलाव किए गए है, जो इसमें बदलाव किए गए है वो पहले स्‍मार्टफोन में देखने को मिलते थे, जब इसे Windows 10 से Compare करेंगे तो यह अलग लगता है

जैसे ही Windows 11 को डेक्‍सटॉप में इंस्‍ट्राल करते हैं तो डेक्‍सटॉप बिल्‍कुल अलग दिखाई देता है और इसमें बिल्‍कुल नए सिस्‍टम जैसी फील आती है, जब इसके डिफोल्‍ट वॉलपेपर को देखते हैं तो ये बिल्‍कुल अलग ही दिखाई देता है ये आपको एक फूल की तरह दिखाई देता है

Windows 11 में विंडोज के Logo को भी बदल दिया गया है, इसका आकार वर्ग के आकार का कर दिया गया है और इसके Edges को गोल कर दिया गया है, जैसे ही इसके मैन्‍यु को स्‍टार्ट किया जाता है तो पता चलता है कि इसे फिर से बदल दिया गया है, ये स्‍टार्ट मैन्‍यु बहुत से लोगों को पंसद भी आ सकता है और हो सकता है कि बहुत से लोगों को पंसद न भी आएं, इसे सीखने में थोडा समय लग सकता है

इसमें जिन ऐप्‍स का ज्‍यादा इस्‍तेमाल करते हैं उन्‍हें आसानी से पिंन कर सकते हैं और स्‍क्रोल भी कर सकते हैं जिससे  मनपसंद ऐप्‍स को जल्‍दी और आसानी से ओपन कर सकते हैं, मतलब इसमें डेक्‍सटॉप में ऐप्‍स को रखने की जरूरत नहीं होती है, अगर डेक्‍सटॉप की स्‍क्रीन को साफ रखना चाहते हैं तो विंडोज के वर्जन में रख सकते हैं

इस विंडो में एक नयी चीज देखने को मिलेंगी जैसी ही मैन्‍यु को ओपन किया जाता है तो वहां All ऐप दिखाई देगें उस पर क्लिंक करते ही सभी ऐप ओपन हो जाएंगे, मतलब Windows 11 में सभी चीज आसान हो गयी है, इसमें शटडाउन या रिस्‍टार्ट करने का भी बटन नीचे ही दिखाई देता है, स्‍टार्ट मैन्‍यू में Edges गोल होते हैं

इसमें सर्च दूसरे विंडोज के जैसा ही है, इसमें टॉस्‍कव्‍यू देखने को मिलेगा मतलब इसमें देख सकते हैं कि कौन-कौन सी एप्‍लीकेशन अभी भी खुली हुई है, जब इसके फाइल एक्‍सप्‍लोरर को ओपन करते हैं तो एनिमेशन में बहुत सारे बदलाव देखने को मिलते हैं, फाइल एक्‍सप्‍लोरर में इसके Edges वर्ग के आकार के होते हैं, इसमें आइकन बहुत ज्‍यादा स्‍टाइलिश देखने को मिलते हैं

इसमें आइकन के साइज को बदलने के शॉर्टकट दिए गए है जिनके जरिए उनके साइज को आसानी से बदल सकते हैं, Windows 11 में फोल्‍डरो के बीच में ज्‍यादा Margin रखा गया है जो देखने में काफी अच्‍छा लगता है, 

जब इसकी सेटिंग खोली जाती है तो इसमें रिवॉर्ड का ऑशन भी देखने को मिलता है इसमे रिवॉर्ड भी जीत सकते हैं इसकी बाकि की सेटिंग पिछले वर्जन के जैसी ही रखी गयी है इसमें Personalization में जाकर कलर, थीम, फोटो इत्‍यादि को आसानी से बदल सकते हैं ये बिल्‍कुल Windows 10 की तरह है

Windows 11 को सिस्‍टम पर कैसे इंस्‍ट्राल किया जाता है How to Install Windows 11 

अगर Windows 11 को सिस्‍टम पर इंस्‍ट्राल करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं, हम वर्चुअल बॉक्‍स की मदद से जानेंगे कि कैसे Windows 11 को सिस्‍टम में इंस्‍ट्राल कर सकते हैं

सबसे पहले वर्चुअल बॉक्‍स को इंन्‍स्‍ट्राल करना होगा, इसके लिए उसकी ऑफिशयल वेबसाइट पर जाना होगा और विंडोज होस्‍ट पर क्लिंक करना होगा, ये थोडी देर में डाउनलोड हो जाएगा, अगर वर्चुअल बॉक्‍स के बारे में नहीं जानना चाहते हैं तो जान ले कि यूजर के पास जो भी सिस्‍टम है और उसके अंदर कोई भी विंडोज हो अगर उसमें वर्चुअल बॉक्‍स को डाउनलोड करना है तो आसानी से किया जा सकता है 
Virtual Box क्‍या है

वर्चुअल बॉक्‍स क्‍या है What is Virtual Box 

सभी ने कभी न कभी वर्चुअल बॉक्‍स का नाम तो सुना ही होगा, वर्चुअल बॉक्‍स एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जो पूरी तरह से फ्री होता है, इसे वर्चुअल बॉक्‍स की ऑफिशयल वेबसाइट से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, इसकी मदद से  कंप्‍यूटर में एक वर्चुअल मशीन क्रीएट कर सकते हैं और इसी सॉफ्टवेयर के अंदर हर तरह के ऑपरेटिंग सिस्‍टम को ऑपरेट कर सकते हैं

अब जैसे ही वर्चुअल फाइल डाउनलोड हो जाएंगी तो उसके बाद यूजर्स से  कुछ जानकारी मांगी जाती है उन को Fill करके आगे क्लिंक करते जाना है और इस तरह से वर्चुअल बॉक्‍स इंस्‍ट्राल हो जाएगा, इसके बाद इसे लॉन्‍च कर लेना है, इसके बाद न्‍यू पर क्लिंक करना है, इस पर कुछ भी नाम दे सकते हैं जैसे  Windows 11 लिख सकते हैं और आगे क्लिंक करना है, अब इसमें मैमोरी साइज के बारे में पूछा जाएंगा, Windows 11 कम से कम 5 जीबी की होती है तो उससे ज्‍यादा ही मैमोरी देनी होती है इसलिए हमेशा जीबी से ज्‍यादा मेमोरी दें

इसमें कुछ सेटिंग करनी होती है, सेटिंग के लिए जनरल पर क्लिंक करना होगा और एडवांस ऑप्‍शन पर जाना होगा और लास्‍ट ऑप्‍शन को दोनों तरफ से क्लिंक करके Ok करना होगा, इसके बाद एक बार और सेटिंग में जाना है और सिस्‍टम दिखाई देगा उस पर क्लिंक करना है और फिर प्रोसेसर पर क्लिंक करना है क्‍योंकि Windows 11 कुछ कोर्स और ट्रेड को कंज्‍यूम करते हैं जो प्रोसेसर के अंदर होते हैं

ये सब करने के बाद फिर से सेटिंग में जाना है, इस बार स्‍टोरेज के ऑप्‍शन पर जाना होगा और Empty वाले ऑप्‍शन पर क्लिंक करना होगा, डिस्‍क वाले ऑप्‍शन पर जाना है और उसमें एक फाइल दिखाई देगी उस पर क्लिंक करना है ये आईएसओ फाइल होती है अब ये सब करने के बाद बस स्‍टार्ट पर क्लिंक करना है

जैसे ही स्‍टार्ट पर क्लिंक करेंगे तो हो सकता है ये थोडा समय लगाए पर कुछ देर Wait करें तो यह डाउनलोड हो जाएगा और वर्चुअल मशीन के अंदर स्‍टोर हो जाएगा अब जैसे ही सिस्‍टम तैयार हो जाएगा तो सबसे पहले Windows 11 की आवाज सुनाई देगी, अब आगे की प्रोसेस करनी होगी जैसे लैग्‍वेंज, देश, अकॉउट के बारे में पूछा जाएगा जैसे ही ये सब कर देगें तो सिस्‍टम पूरी तरह से तैयार हो जाता है

वर्चुअल बॉक्‍स के जरिए सिस्‍टम के अंदर नये विंडोज के वर्जन को इंस्‍ट्राल कर सकते हैं इसमें  पुरानी विंडो को डिलीट करने की जरूरत नहीं होती है,सिस्‍टम में दोनों को एक साथ इस्‍तेमाल कर सकते हैं, अब दोनों को एक साथ इस्‍तेमाल करते हैं तो मैमोरी की खपत भी ज्‍यादा हो जाती है तो जब दोनों को इस्‍तेमाल करना है तब कर सकते हैं उसके बाद एक को हटा भी सकते हैं

विडोंज 11 के फायदें Benefits of Windows 11

  1. इस वर्जन को चलाने में इस वजह से ज्‍यादा कठिनाई नहीं आएगी क्‍योंकि इसमें ज्‍यादातर फीचर्स पुराने वर्जन जैसे ही है
  2. Windows 11 में स्‍पीड बहुत ज्‍यादा होती है और इसका नोटिफिकेशन सिस्‍टम पहले वाले वर्जन से ज्‍यादा अच्‍छा है
  3. Windows 11 के स्‍टार्ट मैन्‍यू को रिवाइज्‍ड कर दिया गया है जो देखने में काफी अच्‍छा लगता है

आशा है Windows 11 के बारे में आज जो जानकारी आपको दी गई हैं वह आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो अपनी राय हमें कमेंट सेक्‍शन में जरूर दें धन्‍यवाद 

Comments

Popular posts from this blog

डीपीटी कोर्स क्‍या है What is DPT Course in Hindi

इलेक्‍ट्रॉनिक डेटा इंटरचेज क्‍या है What is Electronic Data Interchange in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट पावरपॅाइंट क्‍या है What is Microsoft Power Point in Hindi