विंडोज 365 क्या है What is Windows 365 in Hindi
आज किसी भी कंंप्यूटर को खरीदते है तो वो कुछ समय के बाद पुरानी हो जाती है ऐसा ही कंप्यूटरों में होता है अब माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 365 लाया है ये सुनने में काफी नया लगता है पर आने वाला समय इसका ही आने वाला है, ये आने वाले कंप्यूटरों को पूरी तरह से बदल सकता है
आज सभी लोग माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का इस्तेमाल जरूर करते हैं हां ये बात जरूर है कि वह कौन सा वर्जन है क्योंकि इसमें बहुत सारे वर्जन होते हैं जैसे माइक्राेसॉफ्ट ऑफिस 2007, 2010, 2013, या फिर माइक्रोसॉफ्ट 2016 हो और इसका सबसे नया वर्जन माइक्राेसॉफ्ट ऑफिस 2019 है
विंडोज 365 क्या है What is Windows 365 in Hindi
माइक्राेसॉफ्ट के जितने भी वर्जन अभी तक आए है उन सभी को ऑफलाइन इस्तेमाल किया जा सकता है मतलब इनके इस्तेमाल के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती, अगर माइक्रोसॉफ्ट के वर्जन को सिस्टम पर इंस्ट्राल कर लेते हैं तो सिस्टम पर माइक्राेसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट पावरपॉइट, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल इत्यादि को आसानी से चला सकते हैं
इनमें जो फाइलें बनाई जाती है वो हॉर्डडिस्क में सेव होती है उन फाइलों को कभी भी ओपन कर सकते हैं और उन्हें कभी भी एडिट कर सकते हैं, इसी तरह से माइक्राेसॉफ्ट ने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 365 नाम का एक नया प्रोडेक्ट लॉन्च किया है जो वेब सर्विस पर आधारित है इस पर जो भी काम करते हैं वो क्लाउड बेस या ऑनलाइन बेस पर रहता है
जिस तरह माइक्राेसॉफ्ट ऑफिस 365 को केवल इंटरनेट के जरिए ही एक्सेस कर सकते हैं इसमें माइक्रोसाॅफ्ट के दूसरे प्रोडेक्टों को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं, इसमें जो भी फाइल बनाएंगे वो लोकल हार्ड ड्राइव में सेव नहीं होती, ये वन ड्राइव नाम की ड्राइव में सेव होगी जो माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा दी जाती है
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 365 में कंप्यूटर क्लाउड के अंदर रहता है यानि कि कंप्यूटर को किसी दूसरे कंप्यूटर से भी एक्सेस किया जा सकता है इसको केवल इंटरनेट के जरिए एक्सेस किया जा सकता है
देखने और सुनने में ये चीज काफी ज्यादा अलग लगती है कहने का मतलब है कि सीपीयू के एक जगह पर रखा है पर इसका इस्तेमाल कहीं और से किया जा रहा है इतना ही नहीं इसका इस्तेमाल आईपेड, मोबाइल फोन इत्यादि पर भी किया जा सकता है, मतलब कंप्यूटर को कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं
इसमें माइक्रोसॉफ्ट ने क्लाउंड के अंदर के एक कंप्यूटर को Build किया है जिसे वो समय-समय पर Upgrade करते रहते हैं जिससे वो और ज्यादा बेहतर हो सकें, इसे पहले और भी कंपनियों ने इसे बनाने की कोशिश की थी पर उसमें कुछ न कुछ समस्याएं रही थी पर इस बार इसको माइक्रोसॉफ्ट ने खुद से बनाया है जिससे लोगों को एक नया एहसास हो सकें
वैसे ये चीज बहुत अजीब लगती है कि कंप्यूटर कहीं और रखा है और किसी दूसरे कंप्यूटर से उसको एक्सेस कर पा रहे हैं ये केवल विंडोज 365 की मदद से संभव है, ये आइडिया कोविड के दौरान आया था जब बहुत सारे लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे और घरों में लोगों के पास इतने अच्छे कंप्यूटर नहीं थे जिसपर वो अपना काम कर सकें इन सब समस्याओं को देखते हुए विंडोज 365 को बनाया गया था
कंप्यूटर पर विंडोज 365 को इंस्ट्राल करना है तो उसे हर साल के हिसाब से खरीदना होता है अभी इसकी कीमत बहुत ज्यादा है, इसके जरिए कंप्यूटर को कहीं से भी ओपन कर सकते हैं बस यूजर के पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए, भारत में शायद जब 5जी आ जाए तब इसका इस्तेमाल अच्छे तरीके से किया जा सकें, अगर किसी के पास इंटरनेट की स्पीड अच्छी है तो क्लाउड पीसी अच्छा कनसेप्ट हो सकता है
क्लाउड पर एक बार जब कोई चीज चली जाती है तो वो वहां पर उसी फॉर्म में सेव हो जाती है और उसे कहीं से और कभी भी एक्सेस कर सकते हैं क्लाउड का इस्तेमाल तो गेमिंग के अंदर भी किया जाता है आज विंडोज 365 को बिजनेसमैन ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं
शायद आगे आने वाले समय में कुछ लोग कंप्यूटरों को खरीदेंगे पर शायद बहुत से लोग ऐसे होंगे जो सोचेंगे कि उसी कंप्यूटर पर विंडोज 365 को खरीद लें और हर साल के हिसाब से उनको पेमेंट कर दें और जब जरूरत न हो तो उसे हटा दें-
Advantages of Windows 365
- इसमें फाइलों को ऑनलाइन बना सकते हैं और कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं
- विंडोज के पुराने वर्जन को विंडोज 365 में अपडेट किया जा सकता है
Disadvantages of Windows 365
अगर माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज 365 को इस्तेमाल करना है तो इसका Subscription पैक लेना होता है
इसकी हैक होने की समस्या बहुत ज्यादा होती है अगर किसी को यूजर का पासवर्ड पता चल जाता है तो वो सिस्टम की सभी फाइलों को आसानी से देख सकता है
इसका इस्तेमाल आज कोई भी कर सकता है इसको पर्सनल इस्तेमाल या फिर कोई बिजनेस मैन अपने बिजनेस के लिए भी इस्तेमाल कर सकता है, अभी इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल बिजनेस कर रहे हैं क्योंकि बिजनेस में ही ज्यादा फाइलों को शेयर करना होता है
क्या आप भी अपने सिस्टम को विंडोज 365 में अपडेट करना चाहते हैं तो हमें जरूर बताएं और आपको दी गई जानकारी कैसी लगी कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं धन्यवाद
Comments
Post a Comment