भूकंप आने से पहले ही फोन पर मिलेगा अर्लट Alert received on phone before earthquake occur in Hindi

भारत में भूकंप से होने वाले जान और माल के नुकसान को रोकने के लिए गूगल कंपनी ने 27 सितंबर को भूकंप अलर्ट सिस्‍टम लॉन्‍च करने की जानकारी दी है, इस सर्विस को Android Mobile Phones पर इस्‍तेमाल किया जा सकेगा जिससे भूकंप की जानकारी लोगों तक पहले पहुंचाई जा सकें, यह तकनीकी स्‍मार्टफोन के Censors का उपयोग करेगी जिससे भूकंंप की तीव्रता की जानकारी भी मिल सकेगी, इस सेवा में भूकंप आने से पहले लोगों को सूचित किया जाएंगा, ये तकनीकी बहुत उपयोगी और लाभदायक साबित होगी आइए जानते हैं कि गूगल Android भूकंप अलर्ट सिस्‍टम क्‍या है

Google Earthquake Alert क्‍या है

भूकंप आने से पहले ही फोन पर मिलेगा अर्लट Alert received on phone before earthquake occur in Hindi 

गूगल कंपनी ने एक पोस्‍ट में बताया है कि इस तकनीकी को भारत में लॉन्‍च करने से पहले National Disaster Management Authority (NDMA) और National Seismology Centre (NSC) के साथ मिलकर भूकंप अलर्ट सिस्‍टम पर काम कर रहे हैं

भारत में कब लॉन्‍च होगा When it will be launch in India

इस फीचर को सबसे पहली बार गूगल के द्वारा सन् 2020 में लॉन्‍च किया गया था लेकिन भारत में इस सर्विस को गूगल ने 27 सितंबर सन् 2023 को अपने जन्‍मदिन के मौके पर लॉन्‍च किया है इस सर्विस से आने वाले भूकंपो की जानकारी आम लोगों तक पहले ही पहुंच जाया करेगी, इस सर्विस को मोबाइल फोन में इस्‍तेमाल करने के लिए मोबाइल फोन में इंटरनेट की आवश्‍यकता होगी इसके अलावा फोन में Location Setting को भी ऑन रखना होगा उसके बाद ही इस सर्विस का इस्‍तेमाल किया जा सकता है मोबाइल फोन में इसे इस्‍तेमाल करने के लिए क्‍या करना होगा 
  1. सबसे पहले मोबाइल फोन की सेटिंग में जाना होगा
  2. उसके बाद सेटिंग में Safety और Emergency का ऑप्‍शन मिलेगा वहां जाना होगा
  3. उसके बाद Earthquake Alert को ऑन करना होगा उसके बाद इस सर्विस का इस्‍तेमाल किया जा सकेगा 
अगर फोन में Safety और Emergency का ऑप्‍शन नहीं मिलता है तो Location को ऑन करने के बाद Advanced and Earthquakes अलर्ट पर क्लिंक करें इससे भी इस सर्विस का लाभ लिया जा सकता है 

Google Earthquake Alert काम कैसे करेंगा

भूकंप को कैसे डिटेक्‍ट करेगा फोन How Mobile Phone Detect Earthquake

गूगल ने बताया है कि यह फोन को Mini Earthquake Detector में बदल देगा और मोबाइल फोन Accelerometer Seismograph की तरह काम करेगा

गूगल ने बताया है कि इस सर्विस का इस्‍तेमाल अगले कुछ हफ्तों में किया जा सकता है इसका इस्‍तेमाल वहीं लोग कर सकते हैं जिनके पास Android 5 है या फिर उससे ऊपर के Android वर्जन मोबाइल फोन है

तकनीक काम कैसे करती है How Technology Works 

गूगल ने बताया है कि अगर मोबाइल फोन चार्जिंग पर है तो वह शुरूवाती झटकों का पता लगा सकता है अगर कई फोनों को एक साथ भूकंप जैसे झटके महसूस होते हैं तो गूगल सर्वर इनका इस्‍तेमाल भूकंप के झटकों का पता लगाने के लिए कर सकता है और मोबाइल फोन पर अलर्ट भेजा जा सकता है

ये तो आपको पता है कि इंटरनेट की स्‍पीड बहुत तीव्र होती है यह कहना गलत नहीं होगा कि इंटरनेट की स्‍पीड Light की स्‍पीड से भी ज्‍यादा होती है इसलिए भूकंप के झटके आने से पहले ही उसकी जानकारी मोबाइल फोन पर मिल जाएंगी जिससे जान माल की हानि से बचा जा सकें

आशा है जो जानकारी आपको दी गई हैं वह आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो कमेंट करके जरूर बताएं धन्‍यवाद

Comments

Popular posts from this blog

डीपीटी कोर्स क्‍या है What is DPT Course in Hindi

इलेक्‍ट्रॉनिक डेटा इंटरचेज क्‍या है What is Electronic Data Interchange in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट पावरपॅाइंट क्‍या है What is Microsoft Power Point in Hindi