12वीं के बाद कंप्यूटर के कौन से कोर्स करें Which computer courses to do after 12th in Hindi
अभी के समय में कप्यूटर बहुत आवश्यक हो गया है तो ऐसे कोर्स करने की जरूरत है जो एक अच्छी और सुरिक्षत नौकरी दिलाने में मदद कर सकें, जिन कोर्स के बारे बात करेंगे उन Courses को कोई भी व्यक्ति कर सकता है चाहे उसने दसवीं पास कर रखी हो, या बारहवीं कर रखी है या ग्रेजुएशन कर रखी हो
12वीं के बाद कंप्यूटर के कौन से कोर्स करें Which computer courses to do after 12th in Hindi
यहां तक कि अगर किसी ने पढाई बहुत पहले छोड भी दी है तो भी वह इन कोर्स को कर सकता है, ये कंप्यूटर के ऐसे कोर्स है जिनकी डिमांड अभी के समय में बहुत ज्यादा है और आने वाले समय में भी इनकी डिमांड बहुत ज्यादा बढने वाली है, अगर कोई जाॅब की तलाश में है तो उन्हें ये कोर्स जरूर कर लेने चाहिए जिससे जॉब आसानी से मिल जाएं
Web Development
ये ऐसा कोर्स है जिसमें यह सिखाया जाता है कि वेबसाइट कैसे बनानी है, क्योंकि अभी के समय में जिनको वेबसाइट बनानी आती है उनके लिए काफी अच्छे मौके हो सकते हैं, इसमें लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं कि इस कोर्स को केवल वहीं लोग कर सकते हैं जिन्होंने 12वीं साइंस से की है या जिनको मैथ आती है या जिनको कोडिंग आती है
ऐसा नहीं है कि अगर किसी को कोडिंग नहीं आती तो वह ये कोर्स नहीं कर सकते हैं, इस कोर्स को करने के बाद वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते हैं और अगर खुद की वेबसाइट बनानी है तो Hostinger पर जाकर बना सकते हैं क्योंकि इसपर कम पैसों में अच्छी डील मिल जाती है
अभी के समय में अगर वेबसाइट बनानी आती है तो किसी भी डिप्लोमा की जरूरत नहीं होती फ्री लेसर साइट से बहुत से प्रोजेक्ट मिल जाते हैं और अगर किसी कंपनी में जॉब पानी है तो जॉब भी लग सकती है क्योंकि अभी के समय में ऐसी बहुत सी कंपनियां है जिनको वेबसाइट बनाने वालों की जरूरत होती है तो अगर वेबसाइट बनाने का बेसिक भी आता है तो कंपनी आसानी से जॉब दे देती है और जॉब देने के बाद वो कंपनी ट्रेंनिग कराती है जिससे इस फील्ड में और ज्यादा जानकारी हो जाती है
Ethical Hacking
अभी के समय जैसे-जैसे इंटरनेट बढ रहा है वैसे-वैसे इंटरनेट पर खतरे भी बढ रहे हैं, अक्सर कई बार साइबर अटैक के बारे में सुना जाता है और ये भी सुना जाता है कि किसी ने किसी के डेटा को चुरा लिया, अभी के समय में डेटा प्राइवेसी बहुत बडा मुद्दा बनता जा रहा है तो ऐसे में एथिकल हैकर की डिमांड तो बढनी ही है
एथिकल हैकर एक प्रकार का हैकर होता है पर ये जो हैकर होते हैं वो सही काम करते हैं वो अगर हैकिंग करते भी है तो किसी अच्छे काम के लिए करते हैं, ये पुलिस के साथ या साइबर टीम के साथ काम करते हैं, ये आम लोगों की मदद करते हैं जिससे लोगों का डेटा सिक्योर रह सकें, अगर एथिकल हैकर बनना है तो 12वीं करके डिप्लोमा कर सकते हैं
ऐसा नहीं है कि डिप्लोमा कर लिया तो एथिकल हैकर बन गए, ये फील्ड इतना बडा है जिसमें रोज कुछ न कुछ सिखने को मिलता है, अगर एथिकल हैकर बनना है तो आज बहुत सी ऐसी यूनिवर्सिटी है जो इसका डिप्लोमा कराती है, एथिकल हैकिंग का डिप्लोमा एक साल का होता है, इस तरह से एथिकल हैकिंग का फील्ड भी अच्छा है इसमें करियर बनाया जा सकता है
Digital Marketing
पांच से सात साल पहले तक डिजिटल मार्केटिंग का इतना क्रेज नहीं था क्योंकि उस समय में कंपनी मार्केट में ऑनलाइन नहीं आती थी, अभी के समय में डिजिटल मार्केटिंग इतना ज्यादा बढने का सबसे बडा कारण इंटरनेट है, इंटरनेट ने पूरी दुनिया को बहुत छोटा बना दिया है, इसमें कुछ भी कर सकते हैं
डिजिटल मार्केटिंग का साधारण सा मतलब यह है कि यहां पर कपनियां अपनी मार्केटिंग ऑनलाइन करती है, ऐसे में अगर कंपनी अपना पैसा ऑनलाइन खर्च करती है तो उसमें मौके होते हैं कि उससे पैसे कमा सकते हैं, अब सबसे बडी बात यही है कि पैसे कमाएं कैसे
अगर किसी को यह पता है मार्केटिंग के कैपेन कैसे चलेंगे, एसईओ कैसे लगाने है, अगर ऑनलाइन ऐड चलाने आते हैं तो आसानी से पैसे कमा सकते हैं, अभी ऐसी बहुत सी कंपनियां है जिनको ऐसे लोगों की जरूरत होती है जिनको इस फील्ड की जानकारी हो तो अगर डिजिटल मार्केटिंग सीख जाते हैं तो यहां पर पैसे कमा सकते हैं ये सब Free Lancing के जरिए होता है, या फिर किसी भी कंपनी को ज्वाइन करके भी अपना करियर बना सकते हैं
अगर इस फील्ड की अच्छी जानकारी होती है और ऐड मैनेजमेंट भी अच्छे से चलाने आते हैं तो शुरूआती सैलरी 20 से 25 हजार तक हो सकती है, अभीी के समय में बडे-बडे शहरों में डिजिटल मार्केटिंग की बहुत ज्याद डिमांड है आने वाले समय में इसकी डिमांड छोटे-छोटे शहरों में भी बढ जाएगी
Photography and Videography
अगर किसी को फोटोग्रॉफी या वीडियोग्रॉफी आती है तो वह आसानी से बहुत सारे पैसे कमा सकता है, अभी के समय में ऐसे बहुत से लोग है जिनको अच्छी फोटोग्रॉफी और वीडियोग्रॉफी करनी आती है, अगर ऐसे लोगों को एक सेशन के लिए बुक करते हैं तो वह एक दिन के 4 से 5 हजार रूपये ले जाते हैं
अभी के समय में ज्यादातर लोग सोशल मीडिया से जुड चुके हैं, लोग वीडियो बनवाना चाहते हैं ऐसे में इन लोगों की डिमांड बहुत तेजी से बढती जा रही है, पहले के समय में वीडियोग्रॉफर या फोटोग्राॅफर को किसी फंक्शन के समय पर याद किया जाता था, या जब कोई शादी या पार्टी होती थी तब बुलाया जाता था
अभी सोशल मीडिया के जमाने में चीजे बढ गयी है, अभी के समय में प्रोफेशनल फोटोग्रॉफर या वीडियोग्रॉफर की डिमांड शादी, पार्टी में नहीं है, इनकी डिमांड ब्रांड शूट के लिए, सोशल मीडिया के कैपेन में होती है, इसमें अच्छे मौके है तो इससे रिलेटेड चीजों को सीखे और अगर इसमें इंटरेस्ट है तो इसमें अपना करियर बनाएं
Interior Designer and Decorator
ये एक ऐसा फील्ड है जिसकी डिमांड आने वाले 8 से 10 सालों में बहुत ज्यादा बढने वाली है, इनका काम घर को सजाने का होता है ये घर को एक नया रूप देते हैं जैसे-जैसे सोशल मीडिया का जमाना बढ रहा है वैसे-वैसे लोगों में Perception निकला है कि वो जहां रहते हैं वो जगह अच्छी दिखें, अब घर को अच्छा दिखाने का काम Interior Designer and Decorator का होता है
अगर कोई Interior Designer and Decorator है तो उसे काम की कभी कमी नहीं होती क्योंकि अभी के समय में जितने भी घर बन रहे हैं उनमें इन लोगों को डिजाइनिंग के लिए Hier किया जाता है, इसके अलावा ऑफिस में भी इनकी जरूरत होती है अब ये तो सभी जानते हैं कि हमारे देश में घरों या बिल्डिग बनने का काम तो रूकने वाला नहीं है
ऐसे में इस फील्ड में भी फुल टाइम करियर बनाया जा सकता है, अभी के समय में ऐसे बहुत से कॉलेज और यूनिवर्सिटी है जो Interior Designer का कोर्स कराती है उनमें से किसी भी अच्छी यूनिवर्सिटी से ये कोर्स कर सकते हैं
ये सभी कोर्स ऐसे है जिनको करके करियर बना सकते हैं इनको करने के लिए ज्यादा पढे लिखे होने की जरूरत नहीं होती अगर कम पढे भी है तो भी ये कोर्स कर सकते हैं, आने वाले समय में इन कोर्स की जरूरत बहुत ज्यादा बढने वाली है
Benefits of Computer Courses
- अगर कंप्यूटर के किसी कोर्स को कर लेते हैं तो कहीं पर भी जॉब पा सकते हैं या फिर अपना खुद का भी काम खोल सकते हैं
- कंप्यूटर के कोर्स करने से कंप्यूटर के बारे में अच्छी जानकारी हो जाती है
- अभी के समय में कंप्यूटर के ऐसे बहुत से कोर्स है जिनको करके करियर को बना सकते हैं जैसे टैली, एम एस ऑफिस इत्यादि ऐसे बहुत से कोर्स है
आशा है कंप्यूटर कोर्स के बारे में आज जो जानकारी दी गई हैं वह आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो अपनी राय जरूर बताएं धन्यवाद
Comments
Post a Comment