साइबर क्राइम क्‍या है What is Cyber Crime in Hindi

Cyber Crime को करने के लिए कंप्यूटर और नेटवर्क की जरूरत होती है कंप्यूटर के जरिए किसी को भी धमकाया जा सकता है या किसी कंपनी से कोई भी पर्सनल जानकारियों को चुराया जा सकता है, अभी के समय में तो यह देश की सुरक्षा के लिए भी बहुत बड़ा खतरा बन गया है इस तरीके के Crimes या तो Cyber Criminals के द्वारा किए जाते हैं या फिर Hackers के द्वारा किए जाते हैं ये सब काम केवल पैसों के लिए किए जाते हैं, इस तरीके के Crimes को एक व्‍यक्ति या भी पूरी एक Organization भी कर सकती है, अभी जितने भी Cyber Crimes किए जा रहे हैं या तो कंप्‍यूटरों की मदद से किए जा रहे हैं या फिर कंप्‍यूटरों को नुकसान पहुंचाने के लिए किए जा रहे हैं

साइबर क्राइम क्‍या है What is Cyber Crime in Hindi 

Cyber Crime से हर किसी की Privacy को बहुत खतरा हो गया है अब तो सरकार या दूसरे Sectors भी इस तरीके के Crimes कराते हैं जैसे अगर सरकार को किसी दूसरे देश की कोई जानकारी की आवश्यकता होती है तो वो उनकी साइटों को Hack करवाती है पर इस तरीके के Hackers को White Hat Hackers बोलते हैं क्योंकि इस Hacking का इस्तेमाल किसी को परेशान करने के लिए नहीं किया जाता वो इस Hacking का इस्तेमाल देश की सुरक्षा के लिए करते हैं पर दूसरे Hackers को Black Hat Hackers कहा जाता है वो केवल गलत कामों के लिए किसी दूसरे की पर्सनल जानकारियों को चुराते हैं और उन्हें किसी को भी बेच देते हैं यह काम या तो पैसों के लिए किया जाता है या फिर Personally भी किया जाता है
Cyber Crime क्‍या है

अभी के समय में Cyber Crimes बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और यह केवल एक देश तक ही सीमित नहीं है यह तो अब दुनिया के लिए बहुत बड़ी समस्या बन गया है Cyber Crime कई प्रकार के होते हैं

Financial Crime  

सभी तरह के Crimes केवल और केवल पैसा कमाने के लिए किए जाते हैं हर व्यक्ति चाहता है कि वो एक रात में पैसे वाला बन जाए इसके लिए वो कुछ भी करने को तैयार हो जाता है वह इसके लिए किसी से भी झूठ बोल सकता है या फिर किसी को भी धोखा दे सकता है Financial Crime को Economic Crime भी बोला जाता है, Financial Crime करने के लिए कोई माध्‍यम चाहिए होता है जैसे शेयर ट्रेडिंग, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग इत्‍यादि, Financial Crimes या तो पैसों के लिए या फिर मार्केट में कोई Financial Services के लिए होता है इसके माध्यम से लोगों के साथ Fraud किया जाता है

Cyber Defamation 

Cyber Defamation का मतलब होता है जब किसी को बदनाम करने के लिए किसी की Personal Photos को गलत तरीके से किसी Website पर डाला जाता है तो उसे Cyber Defamation कहा जाता है, मान लीजिए अगर सरकार ने कोई कानून बनाया और किसी एक व्यक्ति को वो कानून अच्छा नहीं लगा तो वो अपने View वहां लिख देता है और लोग उसपर Comment करना और उसे Share करना Start कर देते है पर वो ये भूल जाते हैं कि Opinion और Fact दोनों अलग-अलग होते हैं

अभी के समय में बहुत से लोग यह सोचते हैं कि अगर उन्होंने किसी के Photo पर या Video पर कोई गलत Comment किया और फिर उसे Delete कर दिया तो उनको लगता है कि उनका वो Comment Delete हो गया पर ऐसा नहीं होता है क्योंकि Internet पर सारी जानकारियां सुरक्षित रहती है 

Cyber Forgery 

जब कोई Crime कंप्यूटर, प्रिंटर्स या किसी भी Electronic Items के माध्‍यम से किया जाता है तो उसे Cyber Forgery कहते हैं जब कोई व्यक्ति किसी काम को जल्दी कराना चाहता है तो वो Cyber Forgery का सहारा लेता है

मान लीजिए कोई व्यक्ति है A और उसकी कहीं Job लग गई है और उसके पास अपना मूल निवास प्रमाण पत्र नहीं है और संस्था ने प्रमाण पत्र लाने के लिए उसे केवल सात दिन का समय दिया है तो वो उस प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए बहुत लोगों के पास जाता है और कोई एक व्‍यक्ति B उसका प्रमाण पत्र बना देता है पर वो प्रमाण पत्र नकली होता है वो सरकार के यहां से वैध नहीं होता है

नकली कागजों को बनाने के लिए लोगों के पास बहुत सा Mechanism होते हैं वो किसी कागज को बनाते हैं तो वो बिल्कुल असली जैसा ही लगता है पर वो वैध नहीं होता है इस तरह के काम करने के लिए बहुत सारे पैसे लिए जाते हैं

Online Gambling 

जब Gambling इंटरनेट के माध्‍यम से की जाती है तो इसे Internet Gambling  कहते हैं इसका उपयोग मुख्य रूप से Casinos, Sports इत्यादि में दांव लगाने के लिए किया जाता है, जब दांव लगाया जाता है तो केवल Credit Cards Accounts के द्वारा लगाया जाता है अगर कोई व्यक्ति जीतता है तो उसके खाते में पैसे भेज दिए जाते हैं और अगर कोई व्यक्ति हारता है तो उसके Account से पैसे काट लिए जाते हैं

Online Gambling को देश में बहुत बडा Crime माना जाता है और अगर कोई व्यक्ति ऐसे गतिविधियों करते हुए या करवाते हुए पकड़ा जाता है तो उसे या तो 1 लाख रुपये देने पडते हैं या फिर 5 साल की सजा होती हैं

E-mail Bombing 

ये एक ऐसा Crime है जिसमें किसी व्यक्ति के E-mail Account में बहुत सारे मेल भेजे जाते हैं जिससे उसका मेल Account पूरी तरह से खत्म हो जाए इसका उपयोग आमतौर पर Hackers के द्वारा किया जाता है, जब Hackers किसी व्यक्ति के या फिर किसी संस्था के मेल Hack करना चाहते हैं तो वो उस पर अनगिनत मैसेज भेजते हैं ताकि वो उनके Server में घुस सकें जिससे वो उनके सिस्‍टम से उनकी जरूरी जानकारियां निकाल सकें

जब Hackers सिस्टम पर इतने मेल भेजता है तो उसकी Security टूट जाती है और वो वहां से आसानी से सिस्टम में Entry कर सकता है और पर्सनल जानकारियों को चोरी कर सकता है

Sale of Illegal Articles 

जिन चीजों को लोग बाजार से खरीद नहीं सकते उन्हें आसानी से इंटरनेट के माध्‍यम से किसी भी वेबसाइट से खरीद सकते हैं जैसे बहुत से लोगों को नसीले Drugs की लत होती है जो आसानी से बाजार में नहीं मिल सकते हैं वो उन्हें Online Websites से के माध्यम से खरीदते हैं

इन अवैध Articles की उपलब्‍धता या मूल्यों की जानकारी भी Online Website के माध्‍यम से दी जाती है जिससे इस तरह की चीजों को बिक्री का प्रोत्साहन मिलता है

Cyber Pornography 

जब इंटरनेट इतनी तेजी से बढ रहा है तो Crimes भी काफी तेजी से बढ रहे है वैसे तो बहुत से Cyber Crimes होते हैं पर अभी Cyber Pornography बहुत तेजी से बढ रहा है जब भी कोई Website खोलते हैं तो वहां उनका कोई न कोई Ad मिल ही जाता है

इसके माध्यम से स्त्रियों और लड़कियों की गंदी-गंदी तस्वीरें वेबसाइट पर जारी की जाती है या फिर गंदे वीडियो बनाकर उनको किसी वेबसाइट पर Upload कर दिया जाता है ये काम केवल पैसा कमाने के लिए किया जाता है
Cyber Crime कितने प्रकार का होता है

E-mail Spoofing 

Email Spoofing में कोई Attacker सिस्टम पर Unauthorized Access करने की कोशिश करता है, सिस्टम पर Access करने के लिए वो सिस्टम पर एक मैसेज भेजता है और ऐसा लगता है कि वह मैसेज किसी जानने वाले ने भेजा है ये सब करने के लिए Attacker IP Address को बदल देता है, जैसे ही Attacker सिस्टम को Hack करता है तो सिस्टम का पूरा Control उसके हाथ में चला जाता है जिससे वो सिस्टम के जरिए कोई भी गलत काम कर सकता है या फिर डाटा को चोरी कर सकता है

Trojan 

 Trojan कंप्यूटर का एक वायरस है जिसको इस तरीके से बनाया जाता है जिससे यूजर को यह बिल्कुल Harmless लगता है, यह एक Delivery Vehicle की तरह काम करता है इसके जरिए सिस्टम तक Malwares को पहुंचाया जाता है

Trojan Horse का इस्तेमाल आमतौर पर Hackers के द्वारा किया जाता है इससे वो सिस्टम पर नजर रख सकते हैं या फिर सिस्टम से जरूरी डाटा को निकाल सकते हैं, इसके माध्यम से वास्तविकता को छुपाते हुए उसे वास्तविक बनाने का प्रयास किया जाता है

Key Loggers

इसमें एक खास तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें Hacker के द्वारा की-बोर्ड के माध्यम से सिस्टम पर सिग्नल भेजे जाते हैं जिससे वो जरूरी जानकारी को चोरी कर सकें और इस सब प्रक्रिया के बारे में यूजर को पता नहीं होता है

इसका मुख्‍य उद्देश्‍य बैंक डिटेल्स को चोरी करने के लिए किया जाता है जैसे ही  सिस्टम पर Credit Card Number और Password डालते हैं  वो अपने आप Hacker के सिस्‍टम पर चला जाता है और Hacker खाते से आसानी से पैसे निकाल सकता है

Web Jacking 

Web Jacking Word Hijacking से आया है जैसे किसी वायुयान का अपहरण बलपूर्वक किया जाता है उसी प्रकार Web Jacking में कोई Hacker बलपूर्वक किसी की वेबसाइट को अपने कब्जे में ले लेता है और फिर उस वेबसाइट को छोडने के लिए अच्छे खासे पैसे मांगे जाते हैं जब Hacker किसी वेबसाइट को अपने Control में ले लेता है तो यूजर का उस पर कोई Control नहीं रहता 

Salami Attack  

इस तरह के Attacks का इस्तेमाल आमतौर पर जल्दी पैसा कमाने के लिए किया जाता है इसमें किसी सिस्टम में ऐसा सॉफ्टवेयर लगा दिया जाता है जिससे पैसे आसानी से कमाए जा सकें जैसे अगर किसी Attacker ने किसी बैंक के सर्वर में ऐसा सॉफ्टवेयर लगा दिया जिससे उस बैंक के हर Customer के खाते से हर महीने 5 रुपये कट कर उस Attacker के खाते में पहुंच सकें और Customer को इसका पता नहीं चल पाता है क्योंकि वह तो यही सोचता है कि बैंक ने किसी सर्विस के लिए ये पैसे काट दिए होंगे तो इस तरह का काम करने वाले Hackers को Salami Attacker कहा जाता है

Denial of Service Attack 

Denial of Service Attack एक ऐसा Attack है जिसमें किसी सिस्टम पर हर तरफ से Attack किया जाता है जैसे सर्वर, वेबसाइट या दूसरे नेटवर्क से जिससे सिस्टम पर काम करने Pressure बढ जाता है और सिस्टम काम करना बंद कर देता है मतलब सिस्‍टम Crash कर जाता है

Virus/ Worms Attack 

ये एक ऐसा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होता है जो आसानी से एक सिस्टम से दूसरे सिस्टम पर जा सकता है और इनको इसलिए बनाया जाता है ताकि सिस्टम ठीक तरह से काम न करें, ये वायरस अगर किसी के सिस्टम पर पहुंच जाते हैं तो वो उस सिस्टम से डाटा को खराब कर सकते हैं या फिर उस डाटा को किसी दूसरे सिस्टम पर भेज सकते हैं

Web Defacement 

ये एक ऐसा Crime होता है जिसमें किसी वेबसाइट के होम पेज को हटा कर उसकी जगह पर दूसरा पेज लगा दिया जाता है ऐसा किसी Hacker के द्वारा किया जाता है ये सब करने के लिए उसको Login Id की आवश्यकता होती है अगर एक बार किसी Hacker को Website की Login Id मिल जाती है तो वो साइट पर कुछ भी कर सकता है इसका उपयोग आमतौर पर किसी कंपनी या संस्था की वेबसाइट को बंद कराने के लिए किया जाता है

Cyberstalking 

Cyberstalking में इंटरनेट के माध्‍यम से किसी व्यक्ति या संस्था को परेशान किया जाता है, इसमें आमतौर पर किसी पर निगरानी रख कर उसकी जानकारियां चुराई जाती है, धमकियां दी जाती है, या फिर जानकारियों को इकट्ठा करके किसी व्यक्ति को परेशान किया जाता है

ऐसा इंटरनेट, ई-मेल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन डिवाइसेस के द्वारा किया जाता है इसका करने का मुख्‍य कारण लोगों को परेशान करना और उन्हें धमकियां देना होता है

Cyber Terrorism 

आज आतंकवाद हर देश के बहुत बडी समस्या बन गया है और आतंकवाद को फैलाने के लिए कंप्यूटर का बहुत ज्यादा उपयोग किया जा रहा है Cyber Terrorism में बहुत से लोग जगह-जगह पर दंगे करवाने का काम करते हैं या फिर लोगों को डराने का काम करते हैं जिससे हर तरफ खौफ का माहौल रहे, साइबर आतंकवाद का मुख्‍य उद्देश्‍य मानव जीवन को संकट में डालना या फिर किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जाता है या फिर किसी देश की सैन्य ताकत को कम करने के लिए किया जाता है

Intellectual Property Crime 

Intellectual Property Crime ऐसा क्राइम है इसमें कोई व्यक्ति किसी की Patent कराये हुए सामान को जब फिर से बनाकर बेचता है तो उसे Intellectual Property Crime कहा जाता है इसका मुख्‍य उद्देश्‍य पैसा कमाने का होता है जैसे मान लीजिए कोई लेखक अपनी किताब Launch करना चाहता है तो उसे किसी Logo की आवश्यकता होगी और उसने वैसा ही Logo बनाया जो किसी कपड़े की कंपनी का Logo है तो इस तरीके को Intellectual Property Crime कहा जाता है

आशा है Cyber Crime के बारे में जो जानकारी आज दी गई हैं वह आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो अपनी राय जरूर दें धन्‍यवाद 

Comments

Popular posts from this blog

डीपीटी कोर्स क्‍या है What is DPT Course in Hindi

इलेक्‍ट्रॉनिक डेटा इंटरचेज क्‍या है What is Electronic Data Interchange in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट पावरपॅाइंट क्‍या है What is Microsoft Power Point in Hindi