नेट बैकिंग क्या है What is Net Banking in Hindi
Net Banking के जरिए कहीं से और कभी भी बैंक खाते की पूरी जानकारी ली जा सकती है जैसे खाते में कितना बैलेंस है या या फिर Last Payment किसे किया है, Net Banking के जरिए पूरी जानकारी ले सकते हैं अगर किसी के पास Net Banking की सुविधा होती है तो वह कभी भी और कहीं भी ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग कर सकता है इसके अलावा मोबाइल फोन को रिचार्ज कर सकता है
इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए सबसे जरूरी चीज है किसी भी बैंक में खाता होना, अगर Net Banking का इस्तेमाल फोन में करना चाहते हैं तो इसके लिए बैंक में जाकर वहां एक फॉर्म भरना होता है और उसके बाद बैंक के द्वारा एक यूजरनेम और पासवर्ड दिया जाता है उसके बाद Net Banking का इस्तेमाल किया जा सकता है
नेट बैकिंग क्या है What is Net Banking in Hindi
Net Banking एक ऐसा ऑनलाइन सिस्टम है जिसके जरिए बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी देख सकते हैं जैसे खाते में कितने पैसे है या पिछले 10 ट्रांजेक्शनों के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं, जिससे यह पता चल जाता है कि आपने पिछले 10 ट्रांजेक्शन किस किसके साथ किए है, ये बिल्कुल सिक्योर सर्विस होती है
अगर Net Banking की सर्विस होती है तो नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन अकाउंट क्रिएट किया जा सकता है, अब मान लीजिए कि जैसे बैंक में किसी को एक आरडी खोलनी है और उसके पास Net Banking है तो वह आसानी से खोल सकता है और उसमें हर महीने बिना बैंक में जाए पैसे भी जमा कर सकते हैं
इसमें बैक एक ऑटो कट का ऑप्शन देती है जिसके जरिए खाते से अपने आप हर महीने में एक फिक्स पैसे कट कर आरडी में जमा हो जाते हैं
नेट बैकिंग द्वारा ऑनलाइन भुगतान Online Payment by Net Banking
Net Banking का इस्तेमाल सरकारी नौकरियों के फॉर्म में पेमेंट करने के लिए भी किया जा सकता है क्योंकि बहुत से फार्म में जब फार्म भरने के बाद पेमेंट के ऑप्शन आता है तो वहां दो ऑप्शन जरूर दिखाई देते हैं पहला चालान और दूसरा Net Bankingतो वहां Net Banking के जरिए पेमेंट की जा सकती है क्योंकि चालान बनवाने के लिए बैंक में जाना होता है
नेट बैकिंग का इस्तेमाल कैसे करें How to Use Net Banking
Net Banking का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले ब्राउजर को खोलना होगा और वहां पर बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, अगर बैंक की साइट का न पता हो तो बैंक का नाम टाइप करें और नेट बैंकिंग उसके साथ लिख दे उससे बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जाएंगी
इसके बाद पर्सनल बैंकिंग पर जाकर यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा जिससे लॉग इन किया जा सकें, वहां बहुत सारे ऑप्शन दिए होते हैं जिनके जरिए बैंक अकाउंट के बारे में बहुत सी जानकारी ले सकते हैं
इसमें जब किसी को पैसे ट्रांसफर करने होते हैं तो उस व्यक्ति का खाता नंबर, नाम, खाता कौन सी बैंक में है और उस बैंक का आईएफएससी कोड पता होना चाहिए क्योंकि जब भी किसी को पैसे ट्रांसफर करते हैं तो वहां ये सभी Details पूछी जाती है ये Details Fill करने के बाद ही पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं
ये सब करने के बाद पूरी समरी दिखाई जाती है कि किसको कितने पैसे ट्रांसफर कर रहे है जैसे ही कन्फर्म किया जाता है तो नंबर पर एक ओटीपी बैंक के द्वारा भेजा जाएगा जिसको डालते ही पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे, अगर दस हजार रुपये तक ट्रांसफर करना हो तो कोई भी Beneficiary की जरूरत नहीं होती पर अगर दस हजार से ज्यादा ट्रांसफर करना हो तो Beneficiary बनाना होता है बाकी प्रोसेस एक जैसी होती है
इसके जरिए काफी तरह के बिल पेमेंट कर सकते हैं या मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं, यहां से Direct और Indirect Taxes को भी फिल कर सकते हैं, पैन कार्ड नंबर को अपने खाते में आसानी से जोडा जा सकता है तो इस तरह से Net Banking के जरिए बैंक अकाउंट को कंप्यूटर पर या फोन पर आसानी से एक्सेस किया जा सकता है
नेट बैकिंग के फायदे Advantages of Net Banking
- इसके जरिए घर बैठकर बैंक खाते की पूरे डाटा को देख सकते हैं और आसानी से किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं
- Net Banking के माध्यम से बिलों को भुगतान आसानी से किया जा सकता है
- Net Banking के माध्यम से पैसे को ट्रांसफर करना ज्यादा सुरक्षित माना जाता है
- Net Banking के माध्यम से आसानी से ATM को ब्लॉक करा सकते हैं, नए ATM के लिए Apply कर सकते हैं, दूसरा ATM पिन भी बना सकते हैं
- इसके माध्यम से बैंक की सारी सर्विस का फायदा घर बैठकर ही उठा सकते हैं
नेट बैकिंग के फायदे Disadvantages of Net Banking
- ये बिना इंटरनेट के काम नहीं कर सकती
- इसमें हमेशा पैसा तेजी से ट्रांसफर नहीं होता
आशा है Net Banking के बारे में आज जो जानकारी दी गई हैं वह आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो अपनी राय जरूर बताएं धन्यवाद
Comments
Post a Comment