डीसीए कोर्स क्‍या है What is DCA Course in Hindi

DCA Course एक ऐसा कोर्स जिसको करने के बाद जॉब की तो चिंता ही नहीं  है क्योंकि DCA का कोर्स करने के बाद इस बात की तो सियोरिटी हो जाती है कि जॉब तो जरूर मिल जाएगी, इसमें कंप्यूटर के बहुत से टॉपिक के बारे में बताया जाता है जो कंप्यूटर के ज्ञान को और ज्यादा बढ़ाते हैं
DCA Course क्‍या है

डीसीए कोर्स क्‍या है What is DCA Course in Hindi 

डीसीए कोर्स कब करें When to Do DCA Course 

DCA का पूरा नाम Diploma in Computer Application होता है, ये एक कंप्यूटर का डिप्लोमा है, अगर DCA का कोर्स कर लिया जाता है तो कंप्यूटर की बेसिक जानकारी हो जाती है क्योंकि इस कोर्स में कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी जाती है, इस कोर्स को करने के बाद जॉब मिलने में आसानी हो जाती है क्योंकि DCA एक शॉर्ट टर्म डिप्‍लोमा कोर्स है,इसे करने के बाद कंप्यूटर का सर्टिफिकेट मिल जाता है जो कई तरह की जॉब में मददगार साबित होता है

अगर किसी जॉब के लिए अप्लाई किया जाता है और अगर वहां कंप्यूटर का डिप्लोमा मांगा होता है तो वहां पर DCA का डिप्लोमा लगाया जा सकता है  ये वहां पर मान्य होता है, ये एक ऐसा कोर्स  है जो बहुत कम समय में हो जाता है इसमें एम एस वर्ड, पावर पॉइंट, एम एस एक्सेल इत्यादि की पूरी जानकारी दी जाती है

अगर DCA का कोर्स करना हैं तो 12वीं के बाद ये कोर्स कर सकते हैं, वैसे इसे 10वीं के बाद भी कर सकते हैं, ऐसे बहुत से इन्‍स्‍टीटयूट है जो 10वीं के बाद DCA का कोर्स करा देते हैं, अगर DCA की फीस को देखें तो इसको करने में 5000 रुपये से 25000 रुपये तक खर्चा आता है, DCA कोर्स को करने में ज्यादा खर्चा नहीं होता इसलिए यह कोर्स अच्‍छा माना जाता है 

इस कोर्स को करने का जो पूरा डयूरेशन होता है वो 6 महीने से 1 साल का होता है कुछ इन्स्टयूट ऐसे है जो इस कोर्स को कराने के लिए 6 महीने का समय लेते हैं और कुछ इन्स्टयूट ऐसे है जो इस कोर्स को कराने में पूरे 1 साल का समय लेते हैं

डीसीए का सिलेब्‍स क्‍या है Syllabus of DCA Course 

  1. कोरल ड्रा
  2. बेसिक कंप्‍यूटर
  3. डेटाबेस
  4. एमएसडब्‍ल्‍यू/ पावर पॉइंट/एक्सेल
  5. बेसिक टैली
  6. एचटीएमएल
  7. नोटपैड
  8. वर्डपैड
  9. टाइपिंग
  10. एडवांस इंटरनेट
  11. आईटी सिक्योरिटी
  12. फोटोशॉप
ये कुछ टॉपिक होते हैं जिनको DCA कोर्स में पढाया जाता है, अगर सिलेबस के हिसाब से देखें तो पीसी पैकेज( एमएस ऑफिस), Fundamental of Computer, इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी, विजुअल बेसिक में प्रोग्रामिंग, डीबीएमएस माइक्रोसॉफ्ट एक्‍सेस, वेब पेज डिजाइनिंग, ये ऐसे टॉपिक है जो DCA में पढ़ाए जाते हैं तो इसलिए DCA करने के बाद कंप्यूटर का पूरा बेसिक हो जाता है
Jobs After DCA Course

डीसीए कोर्स कर लेते हैं तो बहुत सी जॉब Opportunity मिल जाती है जैसे

  1. डाटा एंटी ऑपरेटर - अगर DCA कोर्स कर लेते हैं तो सरकारी की तरफ से निकाली गयी डाटा एंटी ऑपरेटर की जॉब पर फॉर्म भर सकते हैं और जॉब पा सकते हैं क्योंकि DCA कंप्यूटर का कोर्स है इसमें डाटा एंट्री के बारे में बताया जाता है
  2. ग्राफिक डिजाइनर - DCA कोर्स करने के बाद ग्राफिक डिजाइन बन सकते हैं कंप्यूटर से फोटोशॉप करना, एलबम को डिजाइन करना, कलर फोटो बनाना, इस तरह के काम आसानी से कर सकते हैं तो DCA कोर्स करने के बाद ग्राफिक डिजाइनिंग का ऑप्शन भी अच्छा होता है
  3. वेब डेवलपर - DCA कोर्स करने के बाद वेब डेवलपर बन सकते हैं, वेब डेवलपर का काम वेब को डिजाइन करने का होता है या वेबसाइट बनाने का होता है, अभी के समय में वेब डेवलपर की डिमांड बढ़ती जा रही है क्योंकि आजकल सभी काम ऑनलाइन होने लगे हैं तो DCA कोर्स करने के बाद वेब डेवलपर का ऑप्शन अच्छा हो सकता है
  4. सॉफ्टवेयर इंजीनियर - अगर किसी को कंप्यूटर के बारे में अच्छी खासी जानकारी है तो किसी बडी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम सकते हैं, इस कोर्स को करने के बाद किसी भी कंपनी में अप्लाई कर सकते हैं
  5. साइबर कैफे - DCA कोर्स करने के बाद  खुद का कैफे खोल सकते हैं या फिर कंप्यूटर की कोचिंग भी खोल सकते हैं जिसमें सरकारी नौकरियों के लिए फॉर्म फिलिंग का काम कर सकते हैं और इसमें अच्छी खासी कमाई हो जाती है
  6. ऑफिस ऑटोमेशन - जैसा कि सभी जानते हैं कि आजकल कंप्‍यूटरों का इस्‍तेमाल हर जगह पर किया जा रहा है, अगर आज कोई काम किया जा रहा है तो Documents को क्रीऐट करना जरूर आना चाहिए, ऑफिस ऑटोमेशन ऐसी टेक्‍नोलॉजी है जिसका इस्‍तेमाल करते हुए डेटा को क्रीऐट किया जा सकता है, स्‍टोर किया जा सकता है, प्रोसेस किया जा सकता है या किसी के साथ कंम्‍यूनिकेट किया जा सकता है ताकि काम को जल्‍दी से पूरा किया जा सकें ये एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो Productivity को सुधारने में मदद करता है इसकी मदद से एक साथ कई लेटर, कई कोर्स, कई ग्राफक्‍स बनाए जा सकते हैं 
ये कुछ जॉब Opportunities थी जो DCA का कोर्स करने के बाद कर सकते हैं, इस कोर्स को करने के बाद चाहे तो कहीं पर जॉब कर सकते हैं या फिर कोई काम भी काम कर सकते हैं, इनके अलावा इस कोर्स को करने के बाद कंप्यूटर टाइपिस्‍ट, कम्प्यूटर असिस्टेंट इत्यादि भी बन सकते हैं

डीसीए कोर्स के फायदे Benefits of DCA Course

  1. अगर DCA कोर्स कर लेते हैं तो कंप्यूटर का बेसिक अच्छा हो जाता है जिससे जॉब में आसानी होती है
  2. अगर 12वीं के बाद DCA का कोर्स कर लेते हैं तो बीसीए कोर्स के दूसरे सेमेस्टर में एडमिशन मिल सकता है क्योंकि बीसीए में 12वीं के बाद में एडमिशन होता है
अगर DCA कोर्स कर लेते हैं तो इसमें सैलरी काम पर और एक्‍सपीरियंस पर डिपेंड करती है, फिर भी DCA कोर्स करने के बाद साल का 3 से 4 लाख रुपये तक मिल जाते हैं, कंप्यूटर ऑपरेटर की जो सैलरी होती है वो 8000 से 30000 तक हो सकती है, इसी प्रकार अगर प्राइवेट साइबर कैफे खोलते हैं तो उसमें कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि उसे किस तरह से मैनेज किया जा रहा है

अगर प्राइवेट सेक्टर और सरकारी नौकरी में कंपेयर करें तो सरकार में अच्छी सैलरी मिल जाती है,राज्‍य सरकारों की बहुत सी नौकरियां निकलती है जिसमें कंप्यूटर का डिप्लोमा मांगा जाता है वहां पर DCA का सर्टिफिकेट लगा सकते हैं ये वहां पर मान्य होता है

आशा है DCA  Course के बारे में आज जो जानकारी दी गई हैं वह आपको कैसी लगी अपनी राय हमें जरूर बताएं धन्‍यवाद  

Comments

Popular posts from this blog

डीपीटी कोर्स क्‍या है What is DPT Course in Hindi

इलेक्‍ट्रॉनिक डेटा इंटरचेज क्‍या है What is Electronic Data Interchange in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट पावरपॅाइंट क्‍या है What is Microsoft Power Point in Hindi