इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी क्‍या है What is Information Technology in Hindi

अभी के समय लोगों के लिए टेक्‍नोलॉजी कितनी जरूरी हो चुकी है इसका अंदाजा नहीं लगा सकते आज अपने इर्द गिर्द जितनी चीजों का इस्‍तेमाल किया जा रहा है जैसे मोबाइल फोन, टीवी, कंप्‍यूटर, मशीन, इंटरनेट इत्‍यादि ये सभी चीजें Technology का ही एक रूप है, Technology एक ऐसी चीज होती है जो किसी भी काम को आसान बना देती है या फिर समस्‍याओं को आसानी से हल कर देती है

इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी क्‍या है What is Information Technology in Hindi 

टेक्‍नोलॉजी के कारण ही बहुत सी चीजों का उपयोग इंसान कर पा रहे हैं, हमारे वैज्ञानिक भी इसमें लगातार बदलाव और नए-नए आविष्‍कार कर रहे हैं जिससे काम करने के तरीका लगातार बदलता जा रहा है जैसे-जैसे जरूरत पड़ती है वैसे-वैसे नई नई टेक्‍नोलॉजी का विकास होता है और ये आगे भी जारी रहने वाला है
Information Technology क्‍या है

इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी क्‍या है What is Information Technology

अभी की सबसे आधुनिक Technology इंटरनेट है जिससे पूरी दुनिया की कोई भी जानकारी आसानी से और तुरंत ली जा सकती है, इंटरनेट के द्वारा डेटा का आदान प्रदान करना आसान हो गया है अभी के समय में सूचना प्राप्‍त करना बहुत जरूरी है और ये केवल Information Technology के कारण संभव हो पाया है

अभी के समय में Information Technology का उपयोग बहुत से क्षेत्रों में किया जा रहा है फिर चाहे वो बिजनेस के लिए हो, पढ़ाई के लिए हो, इंटरनेट के लिए हो या फिर किसी और फील्‍ड के लिए हो, आईटी ने  हमारे जीवन को बदलकर रख दिया है इसकी डिमांड इतनी ज्‍यादा बढ़ गयी है कि अब छोटे-छोटे बच्‍चों को स्‍कूलों में भी Information Technology के बारे में बताया जाता है

Information Technology को संक्षेप में आईटी और हिंदी में सूचना प्रौद्योगिकी कहां जाता है ये एक ऐसा क्षेत्र है जिसपर कंप्‍यूटर और उसपर आधारित सॉफ्टवेयर एप्‍लीकेशन और हॉर्डवेयर का उपयोग इलैक्ट्रिनिक डेटा को क्रिऐट, प्रोसेस, सिक्‍योर या एक्‍सचेंज करने के लिए किया जाता है, अगर आसान भाषा में समझें तो आईटी पर कंप्‍यूटर और टेलीकंम्‍यूनिकेशन जैसे सिस्‍टम की स्‍टडी, डिजाइन, विकास और मैनेंजेमेंट किया जाता है

आईटी शब्‍द का उपयोग बिजनेस और कंप्‍यूटिंग के क्षेत्र में किया जाता है, कंप्‍यूटिंग Technology से संबंधित सभी चीजें आईटी को प्रस्‍तुत करती है इसका मतलब  कि कंप्‍यूटर के द्वारा किए जाने वाले कार्य और इससे जुड़ी हुई चीजें जैसे की इंटरनेट, नेटवर्किंग, डेटा मैनेजमेंट, सॉफ्टवेयर, इंटरनेट वेबसाइट, सर्वर, डेटाबेस इत्‍यादि ये सभी Technology का ही एक हिस्‍सा है

आईटी क्‍या है What is IT 

आईटी एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें किसी बिजनेस के अंदर कंप्‍यूटर और Technology से संबंधित काम किए जाते हैं, पहले के समय में आईटी की जानकारी बहुत कम लोगों को हुआ करती थी क्‍योंकि उस समय इसका विस्‍तार नहीं हुआ था, पहले जब किसी को डेटा भेजना होता था तो वो बिना कंप्‍यूटर के भेजा जाता था उस समय आईटी के बारे में केवल वहीं लोग जानते थे जो किसी बड़ी संस्‍था में काम करते थे जहां पर बड़ी मात्रा में डेटा को स्‍टोर करने के लिए कंप्‍यूटर का इस्‍तेमाल किया जाता था

अभी के समय में आईटी चारों तरफ फैल गयी है और इससे हर जगह कंप्‍यूटर पर काम किया जा रहा है,आईटी ने पूरी दुनिया को इंटरनेट, सॉफ्टवेयर, और दूसरे हॉर्डवेयरों के माध्‍यम से जोड़ दिया है 
Use of Information Technology

Use of Information Technology

आईटी की वजह से लोगों की जिन्‍दगी तेजी से बदल रही है, अभी हर Technology आईटी पर ही आधारित है, इस Technology में रेडियो, मोबाइल, टीवी इत्‍यादि बहुत से साधन है, अभी के समय मे शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, बिजनेस, टेलिकंम्‍यूनिकेशन इत्‍यादि सभी क्षेत्र इससे प्रभावित है अगर देखा जाएं तो पता चलता है कि पहले के मुकाबले बिजनेस अभी Technology पर ज्‍यादा निर्भर हो गया है

एक बेहतर कंम्‍यूनिकेशन से लेकर ऑनलाइन पेमेंट तक सभी महत्‍वपूर्ण विकल्‍प के लिए आईटी को अपनाना पड़ता है, बिजनेस को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन Advertisement करने पड़ते हैं वो भी आईटी के माध्‍यम से ही संभव हो पाते हैं, इसके माध्‍यम से लाखों ग्राहकों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है

आईटी की मदद से ग्राहकों को कॉल करके, ईमेल करके, या फिर ऑनलाइन सपोर्ट से उनकी समस्‍याओं का समाधान किया जा सकता है, आईटी ने पुरानी शिक्षा प्रणाली को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है अब इंटरनेट के माध्‍यम से घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं, ऑनलाइन वीडियो देख सकते हैं या फिर ऑनलाइन ई-बुक के माध्‍यम से बहुत कुछ सिख सकते हैं

आईटी के आने से टेली‍कंम्‍यूनिकेशन के क्षेत्र में भी बहुत ज्‍यादा विकास हुआ है, कंप्‍यूटर में ई-मेल के द्वारा संचार करने के लिए टेलीफोन नेटवर्क का उपयोग किया जाता है, एक फोन के अंदर टेलीफोन और इंटरनेट को एक ही जगह पर आईटी के माध्‍यम से लाया गया है, आईटी ने मोबाइल और कंप्‍यूटर का आविष्‍कार करके हमारे जीवन को आसान बना दिया है 

इसके माध्‍यम से कंप्‍यूटर, नेटवर्क और डेटा जैसे महत्‍वपूर्ण जानकारी को हैकर्स की पहुंच से बहुत दूर रखा जाता है, जब कोई यूजर पोर्टल के द्वारा अपने बैंक खाते की जानकारी देखना चाहता है तो आईटी सिक्‍योरिटी ये देखती है कि केवल वही यूजर खाते की जानकारी को देख पाए इसके अलावा आईटी ने कृषि के क्षेत्र में, मेडिकल क्षेत्र में, अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में इत्‍यादि बहुत से क्षेत्रों को और बेहतर मे बनाने में बहुत बड़ा योग्‍दान दिया है

Benefits of Information Technology

  1. अभी के समय में आईटी और इंसान एक दूसरे से बहुत ज्‍यादा जुडे हुए है आज सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म से लेकर पढ़ाई के क्षेत्र तक आईटी का उपयोग हो रहा है
  2. आईटी के क्षेत्र में वैज्ञानिकों ने नए-नए आविष्‍कार करके इंसानों की बहुत ज्‍यादा मदद की है
  3. आईटी Technology कंम्‍यूनिकेशन के क्षेत्र में क्रांति लेकर आया है 
  4. आईटी के कारण मौसम की सही जानकारी सही समय पर प्राप्‍त हो जाती है पहले के समय में यह पता लगाना बहुत मुश्किल था कि आखिर बारिश कब होगी लेकिन अभी मौसम विभाग के लोग आईटी के माध्‍यम से आसानी से मौसम की जानकारी पता कर सकते हैं
  5. आईटी की मदद से बहुत से रोजगार भी उत्‍पन्‍न हुए है आईटी सेक्‍टर में अनगिनत लोग काम करते हैं जैसे कंप्‍यूटर प्रोग्रामर, हॉर्डवेयर डेवलपर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डिजाइनर इत्‍यादि
  6. आईटी कम लागत में किसी भी डेटा को स्‍टोर करने के साथ-साथ सिक्‍योरिटी भी देता है जिससे डेटा की चोरी होना नामुमकिन हो जाता है

Information Technology Courses and Career Prospects

अभी के समय में हर जगह आईटी का उपयोग हो रहा है यदि कोई आईटी का कोर्स कर लेता है तो दुनिया में ऐसी बहुत सी कंपनियां है जहां पर उसे अच्‍छी जॉब मिल सकती है, आईटी सिस्‍टम के अंतर्गत Information के बारे में पढ़ाया जाता है जिसमें सॉफ्टवेयर एप्‍लीकेशन और कंप्‍यूटर हार्डवेयर का उपयोग करके किसी भी डेटा को स्‍टोर, सिक्‍योर, इत्‍यादि करना सिखाया जाता है

आईटी में कई तरह के काेर्स कराए जाते हैं जो 12वीं को पास करने के बाद  किए जा सकते हैं आईटी में कई तरह के डिप्‍लोमा कोर्स भी होते हैं जिसके लिए दसवीं पास होना जरूरी होता है, जब आईटी का कोर्स किया जाता है तो प्रोग्रामिंग लैग्‍वेंज का आना भी जरूरी है क्‍योंकि ये आईटी में कैरियर बनाने में बहुत काम आती है

आईटी का कोर्स करने के बाद देश और विदेश में स्थिति किसी भी कंपनी में जॉब कर सकते हैं, आईटी सेक्‍टर में काफी अच्‍छी सैलरी का पैकेज दिया जाता है आईटी क्षेत्र की कुछ प्रमुख जॉब इस प्रकार है जैसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर, प्रोग्रामर, वेब डेवलपर, टेक्निकल सपोर्ट, कंप्‍यूटर सिस्‍टम एनालिस्‍ट, नेटवर्क एडमिनिस्‍ट्रेटर, सिस्‍टम एडमिनिस्‍ट्रेटर, आईटी सिक्‍योरिटी, नेटवर्क इंजीनियर, टेक्‍नोलॉजी Consulting, और टेक्निकल सेल्‍स

अब आप समझ चुके होंगे कि आईटी कोई एक विषय नहीं है ये एक बहुत बड़ी Industry है जो एक बहुत अच्‍छा कैरियर ऑप्‍शन भी है अगर दी गई जानकारी अच्‍छी लगी तो अपनी राय कमेंट सेक्‍शन में जरूर बताएं धन्‍यवाद 

Comments

Popular posts from this blog

डीपीटी कोर्स क्‍या है What is DPT Course in Hindi

इलेक्‍ट्रॉनिक डेटा इंटरचेज क्‍या है What is Electronic Data Interchange in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट पावरपॅाइंट क्‍या है What is Microsoft Power Point in Hindi