इलेक्‍ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली क्‍या है What is Electronic Payment Method in Hindi

अब इंटरनेट काफी तेजी से बढ रहा है तो उसमें नयी-नयी Companies भुगतान के भी नए-नए तरीके ला रही है जब भी कोई सामान यूजर के द्वारा Online या Offline खरीदा जाता है तो ग्राहक के द्वारा विक्रेता के लिए पैसे Transfer किये जाते हैं उसे Electronically Payment Method के द्वारा किया जाता है, ये Payment Cashless होती है क्योंकि इसमें किसी को Inhand पैसे नहीं दिए जाते  वे Account to Account Transfer होते हैं इसलिए इन्हें Cashless Payment भी कहा जाता है
Electronic Payment Method क्‍या है

इलेक्‍ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली क्‍या है What is  Electronic Payment Method in Hindi 

Electronic Payment Methods के माध्‍यम से भुगतान कई तरीकों से किया जाता है जैसे Credit Card, Electronic Cash, Electronic Cheque, UPI(Unique Personal Identification), Smart Card इत्यादि के जरिए पेमेंट किया जा सकता है

इलेक्‍ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली के प्रकार Types of Electronic Payment System 

Instant Paid or Cash  

ये Transaction Electronically होते हैं, इसमें किसी भी जानने वाले को पैसे आसानी से Transfer किए जा सकते हैं, ये दुनिया के सबसे तेज Money Transfers में से एक है, अगर कोई भी Amount Sender के द्वारा Receiver को भेजा गया है तो उस Amount को Receiver किसी भी ATM से आसानी से निकाल सकता है और अगर Receiver चाहे तो Cardless Withdraw भी कर सकता है

Instant Paid करने के लिए आवश्‍यक Details होना जरूरी है जैसे नाम, Account Number, इत्‍यादि तभी पैसे Transfer किए जा सकते है ये Transaction दुनिया के किसी भी कोने से कहीं भी हो सकता है ये हर जगह काम करता है क्योंकि ये एक Electronic Payment है

Prepaid or Debit 

Prepaid से जो Pay किया जाता है उसके लिए कोई Bank Account नहीं होता है ये एक तरह का Gift Card होता है इसमें Card से पैसे Add किए जाते हैं और उन पैसों को खर्च किया जा सकता है, इस तरह के Cards को या तो Banks Issue करती है या फिर बडी-बडी Companies जैसे American Express, Mastercard इत्‍यादि Issue करती है 

Prepaid Paid को Online Purchasing के लिए Use कर सकते हैं ये एक तरीके से Credit Cards की तरह ही लगते हैं और इससे Credit Card की तरह ही Investment कर सकते हैं पर इस तरह के Cards में कोई भी Credit नहीं होता है इस तरह के Cards की Limits हर किसी के लिए अलग-अलग होती है

Prepaid Cards के बहुत से फायदे होते हैं जिन्हें Customers उठा सकते हैं

1 इनमें Overspending की Risk कम होती है
2 नकदी रखने से बचाते हैं तो इससे कोई खतरा नहीं होता है
3 Use करने में आसान होते हैं और एक बार पैसे खत्म होने के बाद फिर से Load किए जा सकते हैं

Prepaid Card से Account में पैसे Transfer नहीं कर सकते इसके लिए पहले पैसे Add करने होते हैं उसके बाद किसी Third Party को Transfer कर सकते हैं इस तरह के Cards का इस्तेमाल कोई भी Online या Offline Purchasing के लिए कर सकता है

Postpaid or Credit 

इस तरह के भुगतान में User को कोई भी चीज खरीदने या कोई सेवाएँ लेने के बाद उसका भुगतान करने की अनुमति दी जाती है इसके उदाहरण है Credit Cards, Electronic Cheques etc. इसमें Bank या कोई और Company किसी User को एक तरीके से पैसे उधार देती है

यदि किसी व्‍यक्ति के द्वारा कोई सामान किसी Shop से खरीदा गया और उसे उसका Payment Credit Card से करना है तो पहले उसे Card Details Fill करनी होती है और फिर जो भी Pay करना है उसकी Details Bank के पास जाती है और उसकी Payment Bank करता है महीने के आखिर में उस व्यक्ति के पास उस Card से की गयी Payments का Description भेजा जाता है और उसे Bank को Pay करना होता है, हर Credit Card की एक Limit होती है और अगर समय पर Bank को भुगतान किया जाता है तो Limit को बढा दिया जाता है

UPI (Unified Payment Interface) 

UPI एक Instant Payment System है जिसे RBI (Reserve Bank Of India) और IBA (Indian Bank Association) मिलकर चलाती है इसको बनाने वाली संस्था का नाम NPCL (National Payment Corporation Of India) है, UPI के माध्‍यम से दो व्यक्ति आपस में एक दूसरे को कुछ ही Seconds में पैसे Transfer कर सकते हैं बस इसमें एक Condition होती है Transfer करने वाले व्यक्तियों के UPI ID होनी चाहिए

UPI करना बहुत आसान होता है सबसे पहले Send/Payment/Pay पर Click करना होता है और वहां उस व्‍यक्ति का Mobile Number या UPI ID डालनी होती है उसके बाद Continue करना होता है और आखिर में अपना Pin डालना होगा जो आपके द्वारा Create किया गया होता है
UPI ID क्‍या है

 BHIM App. से UPI कैसे बनाते हैं

  1. सबसे पहले Play Store से BHIM App को Download और Install करना होगा
  2. भाषा चुन्नी होगी
  3. इसके बाद वो SIM Select करनी होगी जो SIM Bank Account में Link हो अगर Bank Account में Link SIM और आपके पास जो SIM है वो अलग-अलग हुई तो UPI ID नहीं बन सकती
UPI बनाने के लिए Bank में Account होना आवश्‍यक है और Debit Card भी होना चाहिए बिना Debit Card के UPI नहीं बनाई जा सकती एक UPI से केवल एक ही Account चलाया जा सकता है अगर किसी व्‍यक्ति के पास एक से ज्‍यादा  Account है तो उसे सबकी अलग-अलग UPI बनानी होगी

अन्‍य भुगतान विधि Other Payment Method

Direct Debit/Standing Order 

Direct Debit or Direct Withdrawal में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के Account से सारे पैसे Withdraw कर सकता है, इसमें जो Payee होता है वो Bank को पहले ही Instruction दे चुका होता है कि Debit उसके Account से Directly पैसे निकाल सकता है Direct Debits का ज्यादातर इस्तेमाल Credit Cards के Bills Pay करने के लिए या फिर Electricity के Bills को Pay करने के लिए किया जाता है जहां Payment हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग होती है 

इसमें Payee और Debit के बीच एक सहमति बनती है जिसमें Money Automatically Detect हो जाती है, अगर किसी को कम या ज्यादा पैसे देने होते हैं तो पहले Inform करना होता है, Direct Payment को अच्छा माना जाता है क्योंकि इससे कोई भी Important Payment Miss नहीं होती 

Direct Debit को ज्‍यादातर देशों में मान्‍य कर दिया है जैसे United Kingdom, Brazil, Germany, South Africa Etc. Direct Debit के लिए हर देश के अपने Rules होते हैं 

Direct Payment 

Direct Payment एक तरह से Consumers के लिए Electronically Payment होता है जिससे कोई भी सामान खरीद या किसी को भी Pay किया जा सकता है Direct Payment कई तरीकों से की जाती है फिर वो चाहे NEFT(National Electronic Fund Transfer), RTGS (Real Time Gross Settlement) Etc. जब भी सरकार कोई Payment Direct लोगों तक पहुंचाना चाहती है तो वो Direct Payment का सहारा लेती है

Direct Benefit Transfer(DBT) कोरोना महामारी के Time पर एक बड़ा हथियार बना जिसके तहत सरकार ने करोड़ों लाभार्थियों तक मदद पहुंचाई DBT की शुरुआत सरकार के द्वारा की गई थी इसके द्वारा सरकार द्वारा दी जाने वाली नकद भुगतान या सब्सिडी को सीधे लाभार्थियों के खातों में पहुंचाया जाता है , आज देश के करोड़ों किसानों के Bank Account में जो प्रधानमंत्री कृषि योजना के अंतर्गत जो पैसे पहुंचाए जाते हैं वो भी Direct Benefit Transfer के माध्‍यम से पहुंचाए जाते हैं
  1. NEFT - NEFT की शुरुआत सन् 2005 में की गयी थी ये पेमेंट RBI की देखरेख में होता है इससे किसी को भी पैसे भेज सकते हैं, NEFT के माध्यम से पैसा भेजना बिल्कुल Safe होता है इससे ज्यादा से ज्यादा एक या दो घंटे में पैसा खाते में आ जाता है इसमें जीरो से दस लाख तक Payment आसानी से कर सकते हैं
  2. RTGS - इसमें Funds  को आसानी से Transfer किया जा सकता है इसके माध्यम से 2 Lakh से 10 लाख तक Transfer कर सकते हैं इसको ज्यादातर Small Amounts Transfer के लिए किया जाता है इसमें भी पैसे आसानी से कुछ ही समय में पहुंच जाते है
  3. CHAPS (Clearing House Automated Payment System) - CHAPS Bank से Bank में Funds को Transfer करने के लिए किया जाता है, CHAPS को SWIFT Network के द्वारा चलाया जाता है
आशा है Electronic Payment Method के बारे में आज जो जानकारी आपको दी गई हैं वह आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो अपनी राय हमें जरूर बताएं धन्‍यवाद 

Comments

Popular posts from this blog

डीपीटी कोर्स क्‍या है What is DPT Course in Hindi

इलेक्‍ट्रॉनिक डेटा इंटरचेज क्‍या है What is Electronic Data Interchange in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट पावरपॅाइंट क्‍या है What is Microsoft Power Point in Hindi