E-Cash क्‍या है What is E-Cash in Hindi

E-Cash एक Digitally Based System है जिसके माध्यम से Funds को आसानी से Transfer किया जाता है, इसमें  Credit Card से या Bank Account के पैसों को E-Cash में बदल जाता है, इसका इस्तेमाल E-Commerce में Payments के लिए किया जाता है इसे Digital Cash भी कहा जाता है और ये Real Cash की तरह ही काम करता है पर ये Paper Money की Form में नहीं होता है E-Cash को किसी भी Shop पर Use किया जा सकता है 

E-Cash क्‍या है

 E-Cash क्‍या है What is E-Cash in Hindi 

Credit Card की E-Cash कुछ भी खरीदा जा सकता है E-Cash का सबसे बडा फायदा यह है कि इसका इस्‍तेमाल करने वाले को अपने साथ ज्यादा पैसे रखने की आवश्‍यकता नहीं होती ये अभी के समय में बहुत ज्यादा लोकप्रिय  है क्योंकि ये नकदी से ज्यादा सुरक्षित होता है E-Cash को दो तरीके से देखा जाता है

E-Cash का ऑनलाइन मोड

इसे Electronic Cash भी बोलते हैं क्योंकि इसमें Paper Money का इस्तेमाल नहीं होता है जो भी होता है वह Account To Account होता है,अगर किसी Article को किसी E-Commerce Website से खरीदा जाता है और अगर उसका Payment Online करना है तो उस Website पर आसानी से किया जा सकता है इससे सामान खरीदने वाले व्‍यक्ति के Account से पैसे Debit होकर E-Commerce Website के Account में Credit हो जाते हैं और सामान समय पर मिल जाता है ये सभी लेनदेन Internet के माध्यम से होते हैं आज के समय में इस तरह के लेनदेन बहुत से Applications से किए जाते हैं जैसे Phone Pay, Google pay, Pay tm इत्यादि इन सभी के माध्‍यम से Online Shopping या किसी को Payment आसानी से की जा सकती है, जब आप Mobile Phone खरीदना होता है तो यूजर E-Commerce Website पर जाकर उस Phone के Features को देखते हैं और जब उनको वह अच्छा लगता है तो वह उसकी Payment वहीं कर देते हैं और मोबाइल फोन उनके घर समय से पहुंच जाता है

E-Cash के ऑफलाइन मोड

ऑफलाइन Form में ज्यादातर Digital Cash का इस्तेमाल होता है इस तरह की Payments Digitally Encoded कार्ड के माध्यम से की जाती है इसमें भी Paper Money की आवश्यकता नहीं होती हैं Mondex Company ने ऑफलाइन फॉर्म की शुरुआत की थी उसने अलग-अलग बैंकों के साथ मिलकर अपने Model पर काम किया था, Mondex Electronic Payment System के लिए एक Concept लेकर आयी थी जो Cash भुगतान का एक Alternate था इस सिस्टम की शुरुआत सन् 1990 में हुई थी और इसका शुरूआत करने वाले  Tim Jones and Graham Higgins थे, इस तरह के भुगतानों को Master Cards की मदद से कर सकते हैं जिससे यूजर के Account से पैसे Debit होकर किसी दूसरे यूजर के Account में पास जाते हैं

Benefits of Using E-cash

  1. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके जरिए किसी को भी आसानी से और जल्दी Payment की जा सकती है ये इतनी तेजी से काम करता है कि Click करते ही पैसे Transfer हो जाते हैं
  2. दूसरा सबसे बडा फायदा है कि यह है कि इससे समय की बहुत बचत होती है और ये इतना Convenient है कि इसका उपयोग कहीं भी किया जा सकता है
  3. इससे पैसे की सुरक्षा होती हैं और जिसके पास भेजने होते हैं उसके पास Security से पहुंच जाते हैं
  4. Electronic Cash के माध्‍यम से भुगतान करने का सबसे बडा फायदा यह है कि इसमें सभी Transactions की Details होती है जिससे धोखा नहीं होता है
  5. इसका फायदा यह भी है कि इससे किसी अन्य देश में भी पैसे आसानी से Transfer किए जा सकते हैं
  6. इसका उपयोग करना बहुत ही आसान होता है इसलिए अभी के समय में ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करते हैं
  7. Electronic Cash का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब कहीं भी Cash ले जाने की आवश्‍यकता नहीं होती
E-Cash काम कैसे करता है

E-Cash काम कैसे करता है How E-Cash Works

इसमें तीन Parties की आवश्यकता होती है पहली Organization जो Consumer और Merchant के बीच  मध्यस्थता का काम करें दूसरा Consumer जिसे Pay करना है और तीसरा Merchant जिसको पैसे Receive करने हैं
  1. Merchant और Consumers दोनों के किसी Bank में Account होने चाहिए चाहे वो एक Bank का हो या फिर दोनों अलग-अलग Bank हो
  2. जब Consumer कुछ खरीदना चाहता है तो वह अपने Account से Electronic Cash के माध्यम पैसे Transfer करता है और सामान खरीदता है Payment Slip की Soft Copy दोनों Parties को भेजी जाती है चाहे वो Consumer हो या फिर Merchant हो
  3. जैसे ही Consumer से Payment Receive होता है तुरंत Bank Merchant को Confirmation दे देता है उसी समय पर Bank Consumer के Account से पैसे Detect कर लेता है और Merchant के Account में Credit कर देता है इतना होने के बाद Merchant सामान को Deliver कर देता है

Mondex क्‍या है 

Mondex की शुरूआत सन् 1990 में हुई थी इसकी शुरूवात करने का मुख्‍य उद्देश्‍य सुरक्षा प्रदान करना था अभी के समय में Mondex सबसे ज्यादा सुरक्षित Software है Mondex एक E-Cash Application है जाे Smart Cards में लगी Chips के आधार पर कार्य करती है, Mondex का Transaction भी Digi Cash की तरह होता है

स्‍मार्टकार्ड में Chips क्‍यों लगाई जाती है Why Chips are Used in SmartCard

Smart Card एक Physical Card होता है जिसमें एक Chip लगी होती है जो Security का काम आती है Smart Card का Size लगभग Driving License के Size के बराबर होता है और ये Metal या Plastic का बना होता है और जब इसका Use करना होता है तो इसे Reader के साथ Connect कराया जाता है चाहे वो Physical Contact हो या फिर Wireless Connectivity हो

Smart Cards में जो Chips होती है वह Micro Controller की तरह काम करती है Smart Card की Information को बचाने के लिए इनके ऊपर Encryption किया जाता है Smart Cards को कई तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है चाहे वो Credit Card की तरह हो या फिर Payment Cards की तरह हो अभी के समय में इनका इस्तेमाल बडी-बडी Companies में Entry के लिए भी किया जाता है

Smart Cards या Memory Chips Card Reader या दूसरे सिस्टमों के साथ डाटा को Share करते हैं, Smart Card भी किसी External Source के माध्‍यम से चलाये जाते हैं

Applications में ज्यादातर Smart Cards का इस्तेमाल किया जाता है जिससे Personal Information सुरक्षित रहे और Transaction भी आसानी से हो सकें, अब तो Smart Cards का इस्तेमाल Documents की तरह भी किया जा रहा है जैसे Electronic Passports और Visas.

Smart Cards में एक PIN की आवश्यकता होती है जिसके माध्यम से वह चलते हैं आपने Credit Card और Debit Cards में देखा होगा इस PIN की जानकारी कार्ड धारक को होती है, सुरक्षा की वजह से आजकल ज्यादातर Organizations Smart Cards का इस्तेमाल करती है

Advantages of Smart Cards

  1. ये Magnetic Stripe Cards से ज्यादा सुरक्षा प्रदान करते हैं क्योंकि इनमें Microprocessor लगा होता है जो बिना Remote Connection से नहीं चलता 
  2. दूसरा फायदा यह है कि अगर एक बार किसी Smart Card में किसी Information को Store कर दिया तो उसे फिर Delete नहीं किया जा सकता
  3. अगर किसी Smart Card में कुछ Information Update करनी होती है तो उसकी जगह दूसरा कार्ड ही Issue करना होता है 

Disadvantages of Smart Cards

  1. Smart Card Reader बहूुत ज्‍यादा Expensive होते हैं
  2. अगर किसी Hacker के हाथ कोई Smart Card लग जाए तो वह उसकी Information को Recover कर सकता है
आशा है E-Cash के बारे में जो आपको जानकारी दी गई हैं वह आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो कमेंट करके जरूर बताएं और अगर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमें जरूर बताएं 

Comments

Popular posts from this blog

डीपीटी कोर्स क्‍या है What is DPT Course in Hindi

इलेक्‍ट्रॉनिक डेटा इंटरचेज क्‍या है What is Electronic Data Interchange in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट पावरपॅाइंट क्‍या है What is Microsoft Power Point in Hindi