डेबिट कार्ड क्‍या है What is Debit Card in Hindi

Debit Card एक प्रकार का Payment Card है जिसकी मदद से किसी भी सामान को खरीदने के बाद Payment की जाती है अगर आपके पास Debit Card है तो आपको कहीं भी Cash ले जाने की जरूरत नहीं होती क्योंकि इसकी मदद से आसानी से Payment निकाली जा सकती है जो पैसे निकाले जाते हैं वह Saving Account से Detect होते हैं, Debit Cards को Plastic Cash, ATM Card या फिर Bankcard भी कहा जाता है

Debit Card क्‍या है

डेबिट कार्ड क्‍या है What is Debit Card in Hindi

अगर Account में Cash Deposit करना हो या फिर Withdraw करना हो तो Debit Card की मदद से आसानी से कर सकते हैं, Debit Card की मदद से Internet Banking या और दूसरे एप्‍लीकेशनों. से भी पैसे आसानी से Transfer किए जा सकते हैं, Debit Card को एक प्रकार से Electronic Check भी कहा जाता है क्योंकि Cash या तो Bank Account से Directly निकाला जाता है या फिर Debit Card के जरिए निकाला जाता है

जब Account से Debit Card के जरिए पैसे निकाले जाते हैं तो उसके लिए एक PIN Number की आवश्‍यकता होती है वो PIN Number बैंक द्वारा दिया जाता है जिसके जरिए Transaction किया जाता है, Debit Card का PIN आसानी से बदला जा सकता है

डेबिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं Types of Debit Card

ऑनलाइन डेबिट सिस्‍टम Online Debit System

ये एक प्रकार का Plastic Payment Card होता है जो नकद पैसे की जगह इस्तेमाल किया जाता है ये एक प्रकार से Credit Card की तरह होता है पर Credit Card नहीं होता है इसके माध्यम से किसी भी Transaction को पूरा करने के लिए आसानी से पैसे Transfer कर सकते हैं इस तरह के Cards को Bank Card या Cheque Card भी बोला जाता है

Online Debit System को Offline Debit System से ज्यादा बढ़िया माना जाता है क्योंकि ये बहुत ज्यादा Secure होता है और इसमें Live Status दिखाई देता है अगर किसी को Online Debit System चाहिए तो बैंक की Official Website पर जाना होता है और जिस बैंक का Debit Card यूजर के पास होता है वह वहां से Online Debit System शुरू कर सकता है

Debit Card कितने प्रकार के होते हैं

ऑफलाइन डेबिट सिस्‍टम Offline Debit System

Offline Debit System एक प्रकार का Automated Payment System होता है ये बिलकुल Debit Card की तरह ही होता है,अगर कोई सामान खरीदना होता है तो इसके माध्यम से Account Holder Directly Account से पैसे Debit कर सकता है Offline Debit Cards को Cheque Cards भी बोल सकते हैं

वैसे यह Online Mode में नहीं होता पर इस तरह के Transactions में बिना देरी किए पैसे Debit हो जाते हैं, Offline Debit System में PIN की भी आवश्यकता नहीं होती है ये एक तरीके से Cheque Writing की तरह कार्य करते हैं

Offline Debit Cards का इस्तेमाल केवल Payment करने के लिए किया जा सकता है, इस प्रकार के Cards से Deposit और withdraw नहीं कर सकते हैं

इलेक्ट्रॉनिक पर्स कार्ड सिस्‍टम Electronic Purse Card System

Electronic Purse Card System एक नए तरीके का Payment Instrument है जो Consumer और Merchant दोनों को बहुत अच्छी सुविधा देता है ये एक तरीके का Multipurpose Prepaid Card होता है जिसका Size लगभग Credit Card के बराबर ही होता है इस तरीके के Cards College Campus में बहुत ज्‍यादा इस्‍तेमाल किए जाते हैं इनका इस्‍तेमाल Students Cafeteria में करते हैं

अक्‍सर देखा जाता है कि बहुत सी Telephone Companies Prepaid Calling Cards का इस्तेमाल करती है पर आखिर Electronic Purse System काम कैसे करता है इसमें Bank अपने Customer को Stored Value Card Issue करती है उसके बाद Customer अपने Bank Account से उस Card में पैसे Transfer करता है ये Transfer या तो ATM की मदद से की जाती है या फिर Personal Computer की मदद से या फिर फोन से, जब भी कोई व्यक्ति कोई सामान Purchase करता है तो वह उस कार्ड की मदद से Vendor को आसानी से Payment कर सकता है इसमें किसी भी Signature या Credit Cheque की आवश्यकता नहीं होती अगर Card में पैसे खत्म हो जाते हैं तो फिर से अपने Account से Card में पैसे Add किए जा सकते हैं

प्रीपेड डेबिट कार्ड Prepaid Debit Card

Prepaid Debit Cards ऐसे Cards होते हैं जो बिल्कुल Credit Card की तरह काम करते हैं जब भी कभी Shopping करनी होती है तो इनको Credit Cards की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है इस तरह के Cards में Credit Card की तरह उधार लेने की जरूरत नहीं होती हैं इसमें पैसे को कार्ड में Add करके उनका इस्तेमाल कर सकते हैं ये ऐसे कार्ड होते हैं जिनमें Bank Account की जरूरत नहीं होती है

इस तरह के Cards को या तो Bank से या फिर किसी भी Credit Card वाली Company से आसानी से लिया जा सकता है इस तरीके के Cards में पहले से ही Money Add आती है और एक बार पैसे खत्म होने के बाद उन्हें फिर से Refill किया जा सकता है ये एक प्रकार से Mobile Phone की SIM जैसे होते हैं जब तक SIM में Balance होता है तब तक उसका इस्‍तेमाल किया जा सकता है उसी प्रकार इन Cards में जब तक Balance रहता है तब तक Shopping की जा सकती है

आशा है जो आपको डेबिट कार्ड के बारे में जानकारी दी गई हैं वह आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो अपनी राय हमें जरूर बताएं

Comments

Popular posts from this blog

डीपीटी कोर्स क्‍या है What is DPT Course in Hindi

इलेक्‍ट्रॉनिक डेटा इंटरचेज क्‍या है What is Electronic Data Interchange in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट पावरपॅाइंट क्‍या है What is Microsoft Power Point in Hindi