ई-कटेंट क्‍या है What is E-Content in Hindi

आज का युग इंटरनेट का युग है और आज हर रोज नई-नई खोज हो रही है जिसके अच्‍छे और बुरे परिणाम समाज पर देखने को मिलते हैं ऐसी ही एक खोज की शुरूवात भारत में हुई हैं जिसको ई-कटेंट के नाम से जाना जाता है पर क्‍या आप वाकेई जानते हैं कि ई-कटेंट होता क्‍या है
E-Content क्‍या है

ई-कटेंट क्‍या है What is E-Content in Hindi

आज बच्‍चों को पढाई करने के लिए अनेको प्रकार की किताबें, नोट्स इत्‍यादि सामग्री को इकठ्ठा करना होता है ताकि जब भी उन्‍हें कोई समस्‍या आएं तो उन्‍हें समस्‍या का समाधान तुरंत मिल सकें, इस प्रकार के कटेंट को Paper Content कहा जाता है क्‍योंकि इसमें हर चीज पेपर पर Written होती है इसके विपरीत अगर कटेंट Digital Form में मिल जाएं तो उसे ई-कटेंट कहा जाता है

कोरोना काल आने के बाद से शिक्षक और छात्रों के लिए ई-कटेंट बहुत महत्‍वपूर्ण हो गया है, देश में कई ऐसे कॉलेज और Universities हैं जिन्‍होंने अपने छात्रों के लिए ई-कटेंट उपलब्‍ध कराया है इसकी शुरूवात सबसे पहले मध्‍यप्रदेश राज्‍य ने की थी, इस तरह का कटेंट कोरोना जैसी स्थितियों में छात्रों के लिए उपयोगी साबित होता है

ई-कटेंट की विशेषताएं

दरअसल ई-कटेंट की सबसे महत्‍वपूर्ण विशेषता यह है कि इसका कटेंट समय-समय पर अपडेट होता रहता है जिससे छात्र और शिक्षक हमेशा अपडेट रहते हैं आमतौर पर देखा जाता है कि जो किताबें बाजार में मिलती है वह एक वर्ष या उससे ज्‍यादा समय पुरानी होती है जिससे उनमें बहुत सारा कटेंट Missing होता है जिससे छात्रों को समस्‍याओं का सामना करना पडता है

इसके अलावा ई-कटेंट की यह भी विशेषता है कि इसमें चीजों को Images और Videos के माध्‍यम से समझाया जाता है अक्‍सर आपने देखा होगा कि जब किसी चीज की इमेज को दिखाकर किसी बात को समझाया जाता है तो वह बात ज्‍यादा समय तक याद रहती है पर अगर उसी चीज को लिखित रूप में पढा जाएं या समझाया जाएं तो वह कुछ समय बात याद नहीं रहती

आज के समय कई ऐसे सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म है जो चीजों को Images और वीडियो के माध्‍यम से समझाते हैं जिससे चीजें आसानी से समझ में आ जाती है, अगर विषय का उदाहरण ले तो Geography एक ऐसा Subject है जिसे जब किताब से पढा जाता है तो उसे समझना मुश्किल होता है परन्‍तु अगर वीडियो के माध्‍यम से पढा जाएं जिनमें Images होती है तो वह आसानी से समझ में आ जाती है, आज के समय में ई-कटेंट छात्रों के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण है

E-Content के फायदे

ई-कटेंट के फायदे Advantages of E-Content

  1. ई-कटेंट का सबसे बडा फायदा यह है कि इससे छात्र कहीं भी और कभी अपनी Query को Solve कर सकते हैं
  2. ई-कटेंट के माध्‍यम से छात्र Study Material को अनिश्चित समय तक एक्‍सेस कर सकते हैं
  3. ई-कटेंट की मदद से अब पढाई करना काफी हद तक कम खर्च वाला हो गया है क्‍योंकि इस कटेंट के आने के बाद छात्रों को किताबें या फिर दूसरे Materials खरीदने की आवश्‍यकता नहीं होती
  4. यह पर्यावरण के हिसाब से भी अच्‍छा है क्‍योंकि इसमें किसी भी प्रकार के पेपर की आवश्‍यकता नहीं होती
  5. ई-कटेंट उन छात्रों के लिए भी लाभदायक है जो किसी समस्‍या के कारण अपना प्रश्‍न कक्षा में नहीं पूछ पाते हैं वह ई-कटेंट की मदद से चीजों को बार-बार पढ सकते हैं

ई-कटेंट के नुकसान Disadvantage of E-Content

  1. बिना किसी शिक्षक के पढाई करने से छात्र खुद को अकेला महसूस करते हैं
  2. भारत में इंटरनेट का अभाव या कम स्‍पीड ई-कटेंट में सबसे बडी रूकावट है
  3. छात्र पढाई के बहाने दूसरी सोशल मीडिया वेबसाइटों पर वीडियो या Chatting करने लगते हैं
आशा है जो आपको E-Content के बारे में जानकारी दी गई हैं वह आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो अपनी राय हमें कमेंट करके जरूर बताएं 

Comments

Popular posts from this blog

डीपीटी कोर्स क्‍या है What is DPT Course in Hindi

इलेक्‍ट्रॉनिक डेटा इंटरचेज क्‍या है What is Electronic Data Interchange in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट पावरपॅाइंट क्‍या है What is Microsoft Power Point in Hindi