वेब डिजाइनिंग क्या है What is Web Designing in Hindi
अभी के समय में पूरी दुनिया पर इंटरनेट का राज चल रहा है और लोग खुद के व्यापार को दुनिया के सामने लाने के लिए ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं वैसे डिजिटल रूप में सभी व्यापारी और संस्थाओं को खुद के प्रोडक्ट को दुनिया भर के लोगों तक पहुंचाने के लिए इंटरनेट पर पहचान बनाकर रखना बहुत जरूरी हो गया है, इंटरनेट केवल जानकारी देने का काम नहीं करता है बल्कि लोग सामान खरीदने बेचने और अपने स्किल को दिखाने के लिए भी इंटरनेट का सहारा लेते हैं
इस सब काम के लिए वेबसाइट का होना बहुत जरूरी है जिसके जरिए लोगों तक बात पहुंचाई जाती है, पहले समय में जहां बडी-बडी कंपनियां ही खुद की वेबसाइट चलाती थी पर अभी छोटी-छोटी कंपनियां भी वेबसाइट चला रही है अब सवाल यह है कि अगर किसी को वेबसाइट चलानी है तो उसको बनाया कैसे जाता है और इन वेबसाइटों को बनाता कौन है, किसी भी वेबसाइट को बनाने का काम एक वेब डिजाइनर का होता है
वेब डिजाइनिंग क्या है What is Web Designing in Hindi .png)
वेब डिजाइन क्या हैं What is Web Design
वेब डिजाइन एक ऐसा व्यक्ति होता है जिसके पास कंप्यूटर और उसके टूल्स का भरपूर जानकारी होती है जिसका इस्तेमाल करके वो वेब डिजाइनिंग कर पाते हैं अगर किसी को वेब डिजाइनर बनना है तो इस फील्ड में बहुत अच्छे Chances है, इस फील्ड में आने के लिए कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए
किसी भी वेबसाइट को बनाने की प्रक्रिया को वेब डिजाइनिंग कहा जाता है जिसमें वेब पेज, लेआउट, कंटेंट प्रोडक्शन और ग्राफिक डिजाइन सहित बहुत सी चीजें शामिल होती है और जो व्यक्ति किसी भी वेबसाइट को बनाने का काम करता है उसे वेब डिजाइनर कहा जाता है अगर अभी के समय में वेब डिजाइनिंग का कोर्स कर लिया जाता है तो कोई भी संस्था चाहे वो सरकारी हो या फिर प्राइवेट हो उसके लिए नौकरी के ढेरों अवसर मिल जाते हैं
वेब डिजाइनर का काम केवल वेबसाइट को ही डिजाइन करने का नहीं होता है बल्कि क्लाइंट की जरूरत को समझते हुए वेबसाइट को ऐसा बनाने का होता है कि लोग वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा देखे, किसी भी वेब डिजाइनर का काम वेब पेज का लेआउट, स्ट्रक्चर इत्यादि को तैयार करने का होता है वो वेबसाइट के होमपेज से लेकर कंटेंट तक को कुछ इस तरह से तैयार करते हैं कि रीडर और व्यूर्स बार-बार उस वेबसाइट पर जाना पसंद करते हैं
वेब डिजाइनिंग के लिए वही लोग परफेक्ट होते हैं जो ट्रेंड के मुताबिक किसी भी वेबसाइट को डिजाइन कर पाते हैं, कंटेंट को प्रस्तुत करने के लिए किसी भी वेब डिजाइनर के पास क्रिएटिविटी का होना बहुत जरूरी है, वेब डिजाइनर किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए सॉफ्टवेयर टूल्स और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करते हैं, किसी भी वेबसाइट को HTML ( Hypertext Markup Language) के द्वारा बनाया जाता है
वेबसाइट बनाने के लिए महत्वपूर्ण What is Important for Making Website
यह लैग्वेज किसी भी वेबसाइट को बनाने में अहम भूमिका निभाती है, वेबसाइट के लेआउट को आकर्षित बनाने के लिए स्टाइल शीट का उपयोग किया जाता है, किसी वेबपेज में टेक्स्ट, कलर फॉन्ट स्टाइल, कॉलम साइज इत्यादि में CSS के द्वारा लेआउट डिजाइन को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है अभी इंटरनेट पर जितने भी वेबपेज है उनको HTML और CSS की मदद से बनाया जाता है इन दोनों के अलावा ग्राफिक डिजाइन का भी इस्तेमाल किया जाता है
वेबसाइट बनाने के लिए जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है जावास्क्रिप्ट की मदद से किसी भी वेबसाइट को ऐसा डिजाइन कर सकते हैं कि उसमें यूजर के किसी भी एक्शन को कैप्चर किया जा सकता है जैसे जब किसी वेबसाइट पर जाकर किसी आइकॉन पर क्लिक किया जाता है और वहां जो नए-नए कंटेंट दिखाई देते हैं ये काम जावास्क्रिप्ट से ही हो पाते हैं
कोई भी वेबसाइट अच्छी तरह से काम कर सकें इसके लिए उसकी मेनटिनेंस बहुत जरूरी होती है इसलिए वेब डिजाइनिंग के काम में होने वाली गलती और उनको ठीक करने का काम भी वेब डिजाइनर का ही होता है
वेब डिजाइनर कैसे बनते हैं How Web Designer Become
अगर वेब डिजाइनर बनना चाहते हैं तो जानें कि इसके लिए किस तरह के स्किल होने चाहिए, किसी भी काम को करने से पहले उस काम में रुचि होना बहुत जरूरी है और दूसरा क्रिएटिविटी अच्छी होनी चाहिए इसमें आपके अंदर कुछ नया और अलग करने की चाहत होनी चाहिए, क्रिएटिविटी के साथ-साथ इमेजिनेशन का होना भी बहुत जरूरी है किसी भी वेब डिजाइनर को काम में आने वाली हर तरह की तकनीक का पता होना बहुत जरूरी है
इस सबके लिए कंप्यूटर का भरपूर जानकारी होनी चाहिए, किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए जिन टूल्स का इस्तेमाल होता है जैसे फोटोशॉप इत्यादि की भी जानकारी होनी चाहिए इसके साथ यह भी जरूरी है किसी भी दूसरी वेबसाइट के डिजाइन, स्टाइल या कंटेंट को कॉपी नहीं करना चाहिए इससे वेबसाइट में कॉपीराइट की समस्या भी हो सकती है
अगर वेब डिजाइनर बनना है तो वेबसाइट बनाने वाली स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज को सीखना होता है क्योंकि अगर किसी नई चीज के बारे में जानना है तो उसे बिल्कुल बेसिक से सीखना बहुत जरूरी है, इसके लिए कॉडिग का भी ज्ञान होना चाहिए इसके अलावा फोटोशॉप सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना भी सीखना होता है जिससे यह सीख सकते हैं कि किसी भी इमेज को कैसे बनाना है
अगर एक बेहतर वेब डिजाइनर बनना है तो कोडिंग का लगातार अभ्यास करते रहना होगा, इस सबके लिए वेब डिजाइनिंग का कोर्स भी कर सकते हैं जिससे कोडिंग और भी अच्छी हो जाएगी, अगर कोडिंग की अच्छी जानकारी होती है तो इस फील्ड में बहुत तेजी से आगे बढ़ सकते हैं, अगर वेब डिजाइनर बनने की इच्छा है तो 12वीं पास करके इस लाइन में जा सकते हैं
इसके बाद इसका कोर्स करके आसानी से आगे बढ़ सकते हैं, वेब डिजाइनिंग को सीखने के लिए कई सारे कोर्स होते हैं जैसे डिग्री, डिप्लोमा इत्यादि जिन्हें करने के लिए किसी भी सरकारी कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज को ज्वाइन कर सकते हैं, इसमें टूल्स को अच्छी तरह से सीखने की आवश्यकता होती है जैसे HTML, JAVA, CSS इत्यादि जैसी बहुत सी जरूरी चीजें सिखाई जाती है
डिप्लोमा कोर्स एक साल या दो साल का होता है जिसमें बहुत से सॉफ्टवेयर पर काम करने की जानकारी दी जाती है जिससे वेब डिजाइनिंग के स्किल और भी अच्छे हो जाते हैं और अगर डिग्री कोर्स कर लिया जाता है तो वो तीन साल का होता है, डिग्री कोर्स को करके वेब डिजाइनिंग के एडवांस लेवल को भी सीख सकते हैं जिससे अलग-अलग फील्ड में जॉब पाने के काबिल बन जाते हैं, डिग्री कोर्स या डिप्लोमा करने के बाद इसमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है जैसे कि कैसे वेबसाइट को बनाया जाता है और जरूरत के हिसाब से उनमें किन-किन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है
जैसे पढाई करने की कोई उम्र नहीं होती है उसी प्रकार इन कोर्स को करने की भी कोई उम्र नहीं है इसे कोई भी सीख सकता है बस इसको सीखने के लिए कंप्यूटर में रुचि होनी चाहिए, वेब डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए कोर्स को चुनना बहुत ही आसान काम है, अगर एक अच्छा वेब डिजाइनर बनना है तो कोर्स कर लेना चाहिए, अगर कहीं से वेब डिजाइनिंग का कोर्स कर लिया जाता है तो उससे यह पता चल जाता है कि इस फील्ड में और कैसे बेहतर बनाना है
वेब डिजाइनिंग भी बाकि सभी क्षेत्र की तरह है अगर एक अच्छा वेब डिजाइनर बनना है तो इसमें मेहनत करनी होगी लेकिन इसमें दूसरे कामों के मुकाबले ज्यादा क्रिएटिवटी और धैर्य की जरूरत होती है
वेब डिजाइनिंग के कोर्स के नाम Names of Web Designing Course
- Bachelor Degree Courses - बीएससी इन वेब डिजाइनिंग और एनिमेशन, बीएससी इन ग्राफिक और वेब डिजाइनिंग, बीएससी इन वीएफएक्स और वेब डिजाइनिंग, बीएससी इन मल्टीमीडिया और वेब डिजाइनिंग
- Post Graduate Courses - एमएससी इन मल्टीमीडिया और वेब डिजाइनिंग, एमएससी इन एनीमेशन और वेब डिजाइनिंग, पीजी डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग, एडवांस डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग, पीजी सर्टिफिकेट इन वेब डिजाइनिंग
- Diploma Courses - डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग, डिप्लोमा इन एनीमेशन और वेब डिजाइनिंग, डिप्लोमा इन ग्राफिक और वेब डिजाइनिंग, डिप्लोमा इन वेब डेवलपमेंट, डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग और इंटरनेट टेक्नोलॉजी
अभी के समय में सारी चीजें ऑनलाइन हो गयी है तो कह सकते हैं कि वेब डिजाइनिंग के लिए एक अच्छा स्कोप है, वेब डिजाइनर का कोर्स करने के बाद किसी ओरगेनाइजेशन या किसी संस्था में आसानी से अच्छी नौकरी पा सकते हैं, अगर चाहे तो खुद की भी एक कंपनी खोल सकते हैं भारत में अभी बहुत सी ऐसी कंपनियां है जो वेब डिजाइन को अच्छी सैलरी देती है, इस फील्ड में सैलरी स्किल और अनुभव के हिसाब से मिलती है,अगर कोई वेब डिजाइनिंग के फील्ड में नया है तो शुरुआत में 15 से 20 हजार तक सैलरी मिल सकती है काम करते-करते जैसे जैसे अनुभव बढ़ता है वैसे-वैसे सैलरी भी बढ़ती जाती है, एक अनुभवी वेब डिजाइनर को हर महीने 40 से 50 हजार रुपये तक मिल जाते हैं
आशा है कि इस आर्टिकल को पढने के बाद यह पता चल गया होगा कि वेब डिजाइनिंग क्या है और कैसे इसे कर सकते हैं और इसको करने के बाद कहां-कहां जॉब मिल सकती है
Comments
Post a Comment