इंटरनेट ऑफ थींग्स क्‍या है What is Internet of Things in Hindi

अभी के समय में ऐसे बहुत से फील्ड है जिनमें IOT (Internet of Things) का इस्तेमाल करके कामों को जल्दी किया जा सकता है क्योंकि IOT टेक्नोलॉजी की यह खासियत है कि इसका इस्तेमाल जिस फील्ड में किया जाता है वहां कम से कम मनुष्य की मदद लेकर अच्छा रिजल्ट मिलता है
Internet of Things क्‍या है

इंटरनेट ऑफ थींग्स क्‍या है What is Internet of Things in Hindi 

ऐसे बहुत से फील्ड हैं जिनकी अपनी-अपनी दिक्कत होती है उनकी सभी प्रकार की समस्याओं का सॉल्यूशन IOT के पास होता है जिससे हर प्रकार की समस्‍या खत्‍म हो जाती है और कम समय में ज्यादा से ज्यादा काम हो पाता है

जैसे उदाहरण ले सकते हैं अगर किसी शहर को स्मार्ट बनाना है, वैसे तो शहर में बहुत सी समस्याएं होती है उन समस्याओं का स्मार्ट सॉल्यूशन देखना है, मान लीजिए उन सभी समस्याओं में से कचरे की समस्या को ले लिया, अगर कचरे का मैनेजमेंट करना है तो इसके लिए IOT का इस्तेमाल किया जा सकता है, इसमें सबसे जरूरी चीज डस्टबिन होती है

ये डस्टबिन साधारण डस्टबिन नहीं है ये एक स्मार्ट डस्टबिन है जिसमें एक ऊंचाई पर एक सेंसर लगा होगा जैसे ही कचरा उस लेवल तक पहुंचेगा उसका सेंसर यह पहचान लेगा कि वह डस्टबिन पूरा भर चुका है, फिर इस डस्टबिन के द्वारा उन सभी ऑफिसर के पास एक मैसेज भेजा जाएगा जिनका काम कचरा साफ करने का है, फिर वो ऑफिसर आकर उस डस्टबिन को खाली कर देते हैं, तो इस तरीके से IOT काम करता है

Home Automation 

अभी के समय में हर कोई रोज की जिंदगी में कितने सारे इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स अप्लायंस का इस्तेमाल करते हैं चाहे वो टीवी हो, बल्ब हो, ऐसी हो या और भी हो सकते हैं, टेक्‍नोलॉजी जितनी तेजी से आगे बढ़ती जा रही है जिन्दगी उतनी ही आसान बनती जा रही है अक्‍सर कई बार घरों में लाइटों को बंद करना भूल जाते हैं

कैसा रहेगा कि बिना चालू किए ही लाइट अपने आप ही चालू हो जाए और बिना बंद किए अपने आप ही बंद हो जाए, उसे फोन से ही ऑन या ऑफ कर सकते हो, ये सब काम रिले बोर्ड के माध्यम से होता है जो एक चैनल का भी हो सकता है या फिर दो चैनल का भी हो सकता है या उससे ज्यादा भी हो सकता है ये रिक्वायरमेंट पर डिपेंड करता है

इन रिले बोर्ड में तीन अलग-अलग इनपुट होते हैं जो ग्राउंड, पॉजिटिव और नेगेटिव इनपुट के रूप में होते हैं वहां जो वायरिंग बोर्ड तक जाती है वो रिले बोर्ड पर कनेक्ट होती है, ये रिले बोर्ड एक माइक्रोकंट्रोलर से कनेक्ट होता है ये माइक्रोकंट्रोलर फिर से स्विच बोर्ड से कनेक्ट होता है, ये सब काम सर्किट बोर्ड के अंदर होता है, माइक्रोकंट्रोलर में एक ब्लूटूथ होता है जिसे फोन से कनेक्ट किया जाता है तो इसके जरिए जैसे ही  फोन पर लाइट का बटन क्लिक किया जाता है वैसे ही लाइट चल जाती है और अगर फेन को ऑफ किया जाता है तो फेन बंद हो जाता है

ये एनर्जी को बचाने के लिए बहुत अच्छा होता है, अभी इनका इस्तेमाल बडी-बडी कंपनियों के इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर में बहुत ज्‍यादा किया जा रहा है, जिसके जरिए एनर्जी को बचा सकते हैं और घरों को IOT के जरिए बेहतर बना सकते हैं

Smart Water System

अक्‍सर स्मार्ट वाटर मीटर के बारे में सुना जाता है जो हर रोज की जाने वाली पानी की बर्बादी और खपत के बारे में बताता है, अभी के समय में ऐसे सिस्टम की आवश्यकता है जो पानी की बचत करने में मदद करे, स्‍मार्ट मीटर फोन पर पानी की बहाब की जानकारी देता है इसे किसी भी फॉलोइंग लिक्विड के साथ जोड़ सकते हैं

ये पानी की बचत करने में बहुत काम में आता है इसके लिए एक स्‍मार्ट मीटर की आवश्यकता होती है जिससे मदद से केवल उतने ही पानी का इस्तेमाल किया जाता है जितनी आवश्यकता होती है क्योंकि अभी के समय में पानी का फालतू खर्च बहुत ज्यादा हो रहा है,जैसे उदाहरण ले सकते हैं जैसे घर में एक अलार्म लगवा सकते हैं जो यह बताएंगा कि पानी की टंकी भर गयी है जिससे पानी टंकी से बाहर न निकले और पानी की बर्बादी भी न हो, तो इस तरीके से पानी के फालतू इस्तेमाल को रोक सकते हैं

Smart home 

अक्सर जब लोग घर में नहीं होते तो मन में यह विचार जरूर आते हैं कि घर को लॉक किया है या नहीं, या फिर बच्चे कही पढाई छोड कर टीवी तो नहीं देख रहे हैं, स्‍मार्ट होम में इन सब चीजों को देखने की जरूरत नहीं होती  इसमें फोन और टैबलेट में देखकर हर प्रकार की जानकारी मिल जाती है

घर के डिवाइस और एप्लाइंस को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं जिससे वो एक दूसरे से कम्युनिकेट कर सकते हैं, जिससे उन्हें रिमोट से आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं, चाहे तो घर पहुंचने से पहले ही घर का एसी ऑन कर सकते हैं ताकि जब घर पहुंचे तो घर ठंडा हो, अगर घर की लाइट को ऑफ करना भूल गए है तो घर की लाइट को बाहर से ऑफ कर सकते हैं, घर में जो भी चीजें इलेक्ट्रिसिटी से चलती है उन्हें फोन से कनेक्ट कर सकते हैं और आसानी से चला सकते हैं

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में स्मार्ट होम उतना ही कॉमन होगा जितना आज के समय में स्मार्ट फोन है, स्मार्ट फोन के अंदर सेंसर होते हैं और रिमोट सर्वर होते हैं जिन्हें इंटरनेट के जरिए ऑपरेट किया जाता है, आप स्मार्ट होम में कंडीशन को भी सेट कर सकते हैं जैसे अगर घर के बाहर का तापमान 25 डिग्री से ज्यादा हो तो आपके घर का एसी अपने आप ऑन हो जाए, स्मार्ट होम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके जरिए आप अपने घर को कहीं से भी मॉनिटर कर सकते हैं

Agriculture 

एग्रीकल्‍चर पर सब पूरी तरह से निर्भर होते हैं मान लीजिए कि एक जमीन का बहुत बडा टुकडा है उसपर पानी की पूर्ति को पूरा करना है, अगर IOT सिस्टम नहीं है तो सब काम लेबर से कराते हैं जो उस टुकड़े में पानी लगाते हैं जिससे कहीं पर पानी ज्यादा हो जाता है और कहीं पर पानी कम हो जाता है और ये सबकुछ करने में समय भी बहुत ज्यादा लगता है, यह काम इसी क्रम में चलता रहता है, अगर इन सबसे बचाना है तो IOT का इस्तेमाल कर सकते हैं

IOT में उस टुकड़े के चारों तरफ सेंसर लगा देते हैं जो मिट्टी के Moisture को कंप्‍यूट करते हैं, ये सेंसर जो भी डाटा लेते हैं उसे शेयर करते हैं जिसकी पूरी कैलकुलेशन होती है और ये पता लग जाता है कि जमीन के किस टुकड़े में पानी की कितनी आवश्यकता है, IOT से सबसे बडा फायदा यह है कि जमीन के जिस टुकडे को जितना पानी चाहिए उसे उतना पानी पहुंचा दिया जाता है जिससे फसल अच्छी होती है और खर्चा भी कम आता है

Health and Fitness 

अभी के समय में हर कोई चाहता है कि वो बिल्कुल ठीक रहे जिसके लिए वो सब कुछ करने को तैयार रहता है, ये बात तो सभी जानते हैं कि पैसे से स्वास्थ्य को खरीदा नहीं जा सकता है, अगर किसी भी बीमारी के आने से पहले यह पता चल जाए कि कौन सी बीमारी होने वाली है तो उसे रोक सकते हैं

मान लीजिए कि अगर कोई हार्ट का मरीज है और उसे रात को पेन होना शुरू हो गया है, अगर यहां पर पूरा Implementation IOT बेस्ड है तो IOT उस मरीज की समस्या को देखेगा और उसके बारे बताएंगा कि समस्या कितनी ज्यादा है, अगर मान लीजिए उसे लगा कि हार्ट के साथ कुछ ज्यादा समस्या है तो IOT के जरिए मरीज के पास वाले डॉक्टर को तुरंत मैसेज भेज देगा जिससे उस मरीज की सारी अपडेट उस डॉक्टर तक पहुंच जाएगी, तो जब तक मरीज को डॉक्टर के पास लेकर जाएंगे तब तक डॉक्टर को यह पता लग चुका होगा कि मरीज को कौन सी दवाई देनी है और कौन सी दवाई से वो जल्दी ठीक होगा
Benefits of Internet of Things

इंटरनेट ऑफ थींग्स के फायदे Advantages of Internet of things

  1. IOT कम से कम रिर्सोसेज का इस्तेमाल करके किसी भी काम को पूरा कर सकता है
  2. IOT के जरिए समय की बहुत ज्यादा बचत होती है
  3. IOT में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती जिसकी वजह से गलतियां भी कम आती है
  4. IOT घर को पूरी तरह से सुरक्षा देता है 
  5. IOT को इस्तेमाल करना बहुत आसान है जिससे इसे हर कोई आसानी से इस्तेमाल कर सकता है
आशा है Internet of Things के बारे में आज जो जानकारी आपको दी गई हैं वह आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो अपनी राय कमेंट सेक्‍शन में जरूर बताएं धन्‍यवाद 

Comments

Popular posts from this blog

डीपीटी कोर्स क्‍या है What is DPT Course in Hindi

इलेक्‍ट्रॉनिक डेटा इंटरचेज क्‍या है What is Electronic Data Interchange in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट पावरपॅाइंट क्‍या है What is Microsoft Power Point in Hindi