नेनो टेक्नोलॉजी क्या है What is Nano Technology in Hindi
ये समय टेक्नोलॉजी का है मतलब हर घंटे हर पल कुछ ना कुछ बदल रहा है नैनो कार के बारे में तो सभी जानते हैं इसका छोटा साइज Nano Technology है जिसमें बहुत छोटे-छोटे कणों को काम में लिया जाता है और ये टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा प्रभावशाली है कि आने वाले समय में इसका इस्तेमाल हर जगह किया जाएगा, नैनों विज्ञान का इस्तेमाल भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, इंजीनियरिंग इत्यादि में भी किया जा सकता है
नेनो टेक्नोलॉजी क्या है What is Nano Technology in Hindi
नेनो टेक्नोलॉजी क्या है What is Nanotechnology
नैनो का मतलब छोटा या सूक्ष्म है मतलब Nano Technology में जिन पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है वो साइज में बहुत छोटे होते हैं, ये ऐसी विज्ञान है जो 100 छोटे-छोटे नैनो पदार्थों पर काम करती है
अभी भले ही Nano Technology पर ज्यादा से ज्यादा जोर दिया जा रहा है पर नैनो विज्ञान या Nano Technology कोई नया टर्म नहीं है क्योंकि बहुत समय पहले से ही Chemist इसके पोलिमर बना चुके हैं और कंप्यूटर चिप्स में इसका इस्तेमाल पिछले 20 सालों से होता आ रहा है
Nano Technology भले ही छोटे पार्टिकल पर काम करती है लेकिन इनकी पावर बहुत ज्यादा होती है क्योंकि इस टेक्नोलॉजी की मदद से Energy की खपत को बढ़ाया जा सकता है, वातावरण को साफ रखा जा सकता है और बहुत सारी गंभीर स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को ठीक किया जा सकता है
इस टेक्नोलॉजी की खास बात यह है कि इस टेक्नोलॉजी से बनने वाले आइटमों की कीमत में कम होगी, वजन में हल्के होंगे और साइज में भी छोटे होंगे इसके अलावा इससे बनने वाले आइटमों में रॉ मैटेरियल भी कम लगेगा जिनकी Energy Requirement भी कम होगी
Nano Technology की मदद से मेडिकल फील्ड में, बायो विज्ञान में, और इलेक्ट्रानिक्स के फील्ड में तेजी से उछाल आ जाएगा
नेनो बॉयो कंप्यूटर क्या है What is Nano Bio Computer
Nano Bio Computer को समझने से पहले मल्टी टास्किंग को समझना होगा मल्टी टास्किंग का मतलब जब कई काम एक बार में किए जाते हैं तो उसे Nano Bio कहा जाता है जैसे कंप्यूटर या फोन पर एक साथ कई सारे एप्लीकेशन खोल लेते हैं और हर किसी पर काम कर सकते हैं वह इसलिए हो पाता है क्योंकि उनका प्रोसेसर इतना तेजी से काम करता है जैसे ये मल्टी टास्किंग कर रहा है, जो लोकल कंप्यूटर होते हैं वो मल्टी टास्किंग नहीं करते हैं
अब मल्टी टास्किंग करने वाली कोई चीज चाहिए जिससे स्पीड बहुत ज्यादा बढ़ जाए तो इसके लिए Nano Bio Computer चाहिए होंगे जो Nano Bio Technology पर चलते हो इसमें बायोलॉजिकल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है,इसमें मायोसीन का इस्तेमाल होता है और ये केमिकल एनर्जी को मैकेनिकल एनर्जी में बदल देता है तो इस तरह से इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है
अभी ये टेक्नोलॉजी आयी नहीं है पर आने वाले समय में आने वाली है, इस टेक्नोलॉजी के आने के बाद मोबाइल फोन या सिस्टम की स्पीड 10 गुना तक बढ़ जाएगी और घंटो के काम को कुछ ही मिनटों में कर पाएंगे जिससे समय की बचत होगी
नेनो टेक्नोलॉजी का इतिहास History of Nanotechnology
Nano Technology का आइडिया सबसे पहले बार भौतिक शास्त्री Richard Feynman के एक लेक्चर से आया जब एक मीटिंग में उन्होंने कहा कि THERE IS PLENTY ROOM AT THE BOTTOM और 29 दिसंबर सन् 1959 California Institute of Technology ने इसी बात को Nano Technology का आधार बना दिया
लगभग एक दशक के बाद प्रोफेसर Norio Taniguchi Nano Technology शब्द का उपयोग किया और सन् 1981 में इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार हुआ तब से Nano Technology पर रिसर्च चल रही है और अब Nano Technology को प्रयोग में लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं
नेनो टेक्नोलॉजी के फायदे Benefits of Nanotechnology
- Nano Technology का इस्तेमाल करके ऐसी दवा बनाई जा सकती है जो शरीर में बहुत सी कोशिकाओं में से कैंसर की कोशिका को पहचानकर उसका इलाज कर सकें
- इस टेक्नोलॉजी की मदद से किसी भी मैटेरियल की मॉलिक्यूलर गतिविधि को आसानी से समझा जा सकता है और उसका साइज बाल जितना छोटा बनाया जा सकता है
- इसकी प्रोसेसिंग क्षमता को और भी ज्यादा बेहतर बनाया जा सकता है
- Nano Technology का इस्तेमाल करके खाद बनाई जा सकती है और ऐसा करके फसल उत्पादन को तेजी से बढ़ाया जा सकता है
- Nano Technology की मदद से इंडस्ट्रीज और गाड़ियों से निकलने वाले जहरीले धुएं को हानिरहित गैस में बदला जा सकता है ऐसा करने से वायु प्रदूषण को कम किया जा सकता है
Nano Technology के फील्ड में करियर बनाना हैं तो 10+2 में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित सब्जेक्ट होने चाहिए इसके बाद इन्हीं सब्जेक्ट के साथ B.Sc करनी होगी और फिर M.Sc इससे आसानी से नौकरी मिल जाएगी, ये कोर्स बहुत सी यूनिवर्सिटी करवाती है इन्हें करने को Entrance पेपर देना होगा जिसके बाद ही ये कोर्स कर सकते हैं
नेनो टेक्नोलॉजी के नुकसान Disadvantages of Nanotechnology
- ये टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा महंगी होती है और इससे कुछ भी बनाना बहुत महंगा पड़ता है
- इस टेक्नोलॉजी से कुछ भी बनाना बहुत ही मुश्किल होता है
आशा हैं Nano Technology के बारे में जो जानकारी आज दी गई हैं वह आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो अपनी राय कमेंट सेक्शन में जरूर दें
Comments
Post a Comment