नियर फील्ड कम्युनिकेशन क्या है What is Near Field Communication in Hindi
ये युग इंटरनेट का युग है, अब टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से बदल रही है और नए-नए ऐप आ रहे हैं जिनको जानने की आवश्यकता है क्योंकि अगर इन ऐप्स के बारे में जानकारी नहीं होगी तो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में पीछे रह सकते हैं ऐसा ही एक नया ऐप है जिसके बार में शायद ही शायद ही लोगों ने सुना होगा जिसका नाम Near Field Communication है जिसे NFC भी कहा जाता है
नियर फील्ड कम्युनिकेशन क्या है What is Near Field Communication in Hindi
NFC के बारे में जरूर सुना होगा, ये मोबाइल की सेटिंग में होती है, आज जानेंगे कि NFC क्या है, इसकी मदद से क्या-क्या काम किए जा सकते हैं और ये टेक्नोलॉजी इंसानों के लिए कितनी फायदेमंद होती है
एनएफसी क्या है What is NFC
सबसे पहले जाने कि NFC का पूरा नाम Near Field Communication होता है, ये एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो कम दूरी यानि कि 4 से 5 सेमी तक कम्युनिकेशन कर सकती है, इसके जरिए जब कम्युनिकेशन की जाती है तो वह बहुत तेजी से होता है इसमें बैटरी की खपत बहुत कम होती है, इस टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है
जब भी कोई कम्युनिकेशन किया जाता है तो उसमें एनटिना की जरूरत होती है चाहे वह रेडियो, मोबाइल फोन, या फिर कोई और Appliance हो, एनटिना इन सबमें अलग-अलग जगह पर होता है जैसे मान लीजिए सैमसंग के मोबाइल फोन में Near Field Communication का एनटिना बिल्कुल बैटरी के नीचे होता है, इसे फोन में देख भी सकते हैं
अब सोचने वाली बात है कि मोबाइल फोन में एनटिना का क्या इस्तेमाल है ये किसी भी डेटा को भेज सकता है और डेटा को रिसीव कर सकता है
एनएफसी के फायदे Benefits of NFC
Data Transfer
इसका पहला इस्तेमाल यह है कि इसकी मदद से किसी भी डेटा को बडी आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है, मान लीजिए कि दो मोबाइल फोन है जिनमें एनएफसी है और एक फोन से दूसरे में डेटा को ट्रांसफर करना है तो दोनों फोन को एक दूसरे के करीब लाना होगा और एक दूसरे को टच कराना होगा, अब जिस फोन से डाटा भेजना है उस फोन में एक ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना होगा, इसमें व्ल्यूटूथ की तरह शेयरिंग नहीं करनी होती है और न ही कोई कोड डालना होता है, इसमें ये सब काम अपने आप हो जाते हैं इसलिए इसमें डेटा को भेजना बहुत ही आसान है
Device Pairing
इसका दूसरा सबसे अच्छा फीचर है यह है कि इसमें डिवाइसों के साथ में पेयरिंग करना आसान होता है, मान लीजिए एक व्ल्यूटूथ स्पीकर है या व्ल्यटूथ हैडफोन है या फिर इसी तरह का कोई और गेजेट है तो पहले के समय में क्या होता था कि इन डिवाइसों के व्ल्यटूथ को ऑन करना होता था फिर मोबाइल की सेटिंग में जाना होता था और फिर डिवाइस मिलता था उसके बाद पेयरिंग करनी होती थी फिर असेप्ट करना होता था, ये बहुत ज्यादा लंबी प्रोसेस थी और अगर कोई नया यूजर इसे कनेक्ट करना चाहता था तो उसे बहुत ज्यादा समय लगता था
NFC में क्या होता है मान लीजिए व्ल्यटूथ स्पीकर है और उसे पावर से कनेक्ट किया हुआ है तो क्या करना है सबसे पहले फोन में NFC को ऑन करना है और फोन को लाकर उस स्पीकर से टच करके उसे हटाना है, जैसे ही उसको टच करेंगे तो उससे पेयरिंग अपने आप हो जाएंगी, इसका दूसरा फीचर यह है कि ऐसे दो डिवाइसों की पेयरिंग आसानी से कर सकते हैं जिनमें NFC है
Mobile Payment
इसका तीसरा फीचर यह है कि इसकी मदद से पेमेंट भी कर सकते हैं, अभी के समय में एंड्रॉयड पे, या सैमसग पे या फिर ऐपल पे बहुत ज्यादा पापुलर है ये सब NFC पर ही काम करते हैं शॉपिंग करते समय टर्मिनल पर कार्ड स्वेप करते हैं वो टर्मिनल आजकल NFC Enabled है तो अगर डेविड कार्ड या क्रेडिट कार्ड की डिटेल फोन में स्टोर है तो जैसी ही फोन को उसके नजदिक लेकर जाते हैं तो पहले फोन को ओपन करना होगा और सिलेक्ट करना होगा कि कौन से कार्ड से पैसे ट्रांसफर करना है, अब जैसे ही उस टर्मिनल को टच किया जाएंगा तो पेमेंट आसानी से हो जाती है, इसमें न तो किसी कार्ड की जरूरत होती है और न ही किसी कार्ड को स्वेप करने इसमें केवल फोन को टैप करना होता है
NFC Tag
इसका चौथा सबसे अच्छा फीचर NFC टैग होता है, ये एक ऐसा टैग होता है जिसमें किसी भी डेटा को स्टोर कर सकते हैं, ये टैग बहुत छोटा होता है लेकिन ये Contact डेटा को स्टोर कर सकता है, वो वाईफाई के पासवर्ड को भी स्टोर कर सकता है, वो फोन की सेटिंग को बदलने की जानकारी को भी स्टोर कर सकते हैं ये कार्ड बडी ही आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं और इन्हें बडी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं
NFC Business Cards
इसका पांचवा फीचर आजकल बहुत ज्यादा पॉपुलर है और ये NFC बिजनिस कार्ड होता है, ये नॉर्मेल कार्ड है और उसके अंदर अगर NFC चिप लगी हो तो वो कार्ड NFC कार्ड बन जाता है, अगर उस कार्ड पर कोई डेटा लिखा है तो उसे बडी आसानी से पढ सकते हैं पर जैसे ही फोन का NFC ऑन करके उस कार्ड पर टच किया जाता है तो टच करते ही उस कार्ड में अंदर क्या-क्या जानकारी है वो फोन में Contact की तरह सेव हो जाती है इसमें फेसबुक का एड्रेस, फोटो या कोई भी डेटा स्टोर किया जा सकता है
NFC एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए बहुत से काम आसानी से हो जाते हैं पहले के समय में अगर हैडफोन को इस्तेमाल करना होता था तो फोन में बहुत सी सेटिंग करनी होती थी पर अगर फोन में NFC होता है तो हैडफोन और मोबाइल फोन का NFC ऑन करके कोई भी काम आसानी से किया जा सकता है
एनएफसी की सिक्योरिटी Security of NFC
NFC की अगर सिक्योरिटी की बात करे तो ये बहुत ज्यादा सिक्योर नहीं है क्योंकि इसकी सिक्योरिटी के बारे में ज्यादा सोचा नहीं गया क्योंकि इसका मुख्य उद्देश्य किसी भी चीज को आरामदायक बनाने का था, इसमें किसी भी प्रकार की Authentication नहीं चाहिए होती इसमें केवल नजदीकी की जरूरत होती है
इस समय बहुत सारे हैकर इस बात का फायदा उठा रहे हैं जैसे मान लीजिए कि भीड भाड वाले इलाके में व्यक्ति से कोई टकरा जाएं,तो केवल टकराने से फोन को टच कर फोन के सारे डेटा को निकाला जा सकता है
NFC को केवल तभी ऑन करे जब उसका इस्तेमाल करना हो उदाहरण के लिए ले सकते हैं जैसे कहीं पेमेंट करनी है तो एनएफसी को उसी समय ऑन करे या फिर किसी व्यक्ति से कोई डेटा लेना है तो NFC को केवल तभी इस्तेमाल करे
अगर NFC को खुला छोड दिया जाएं तो ये हैंकर को न्योता देने जैसे होता है कि आओ और फोन में मेलवेयर डाल दो, अभी के समय NFC का ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता है पर आने वाले समय में इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढने वाला है तो अभी से ही इसके इस्तेमाल की आदत डालनी होगी जिससे भविष्य में इसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सके
एनएफसी के फायदे Uses of NFC
- इसके जरिए किसी भी डेटा को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं क्योंकि NFC में डेटा को ट्रांसफर करने में ज्यादा समय नहीं लगता
- NFC के जरिए किसी भी इलैक्ट्रांनिक आइटम को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं अगर फोन में NFC है तो व्ल्यटूथ की आवश्यकता नहीं होती
- NFC को इस्तेमाल करना बहुत आसान है इसको कोई भी इस्तेमाल कर सकता है इसको इस्तेमाल करने के लिए बस स्मार्टफोन की जरूरत होती है
आशा है Near Field Communication के बारे में जो जानकारी आज दी गई है वह आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो अपनी राय कमेंट सेक्शन में जरूर दें धन्यवाद
Comments
Post a Comment