सीसीसी कोर्स क्या है What is CCC Course in Hindi
CCC Course काफी अच्छा कोर्स माना जाता है, सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए काफी यह कोर्स काफी फायदेमंद होता है, इस कोर्स को बहुत ही कम खर्च में पूरा कर सकते हैं, इस कोर्स को करने के बाद आपको कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी मिल जाती है, इसका पूरा नाम Course on Computer Concept होता है
सीसीसी कोर्स क्या है What is CCC Course in Hindi
सीसीसी कोर्स कैसे करें How To Do CCC Course
CCC एक कंप्यूटर का कोर्स है, इस कोर्स को कराने वाली संस्था का नाम NIELIT ( National Institute of Electronic and Information Technology) है, ये एक ऐसा कोर्स है जो सरकार के द्वारा प्रमाणित होता है और हर जगह मान्य होता है, इसको किसी भी प्रकार सरकारी नौकरी में इस्तेमाल कर सकते हैं
CCC Course को कोई भी व्यक्ति कर सकता है बस उस व्यक्ति की रुचि कंप्यूटर में होनी चाहिए, इस कोर्स को करने के लिए किसी खास क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं होती इस कोर्स को कोई भी कर सकता है फिर चाहे किसी ने 8वीं पास की हो, या 10वीं पास की हो, या 12वी पास की हो या ग्रेजुएट हो, अगर कंप्यूटर का कोई कोर्स करना है तो CCC का कोर्स सबसे सही माना जाता है
सीसीसी में एडमिशन कैसे लें How to Take Admission in CCC
इसे ऐसे भी समझ सकते हैं अगर कोई स्टूडेंट नहीं भी है तो भी वह ये कोर्स आसानी से कर सकता है, अगर CCC Course करना है तो इसमें एडमिशन कैसे ले सकते हैं, इस कोर्स की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन होती है, इस कोर्स को करने के लिए दो तरह से एडमिशन ले सकते हैं
- Direct - इसका आवेदन डायरेक्ट ही भर सकते हैं इसके लिए CCC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसका आवेदन करना होता है, इसमें तैयारी भी खुद ही करनी होती है, इसमें हर चीज का ध्यान रखना होता है कि एडमिट कार्ड कब आना है, कौन-सी किताब आपको पढ़नी है या रिजल्ट कब आना है
- Institute - आवेदन CCC के कोर्स के लिए किसी संस्था के जरिए भी हो सकता है जिससे वो संस्था ही पूरी प्रोसेस करती है, इसमें पूरी तैयारी करानी की जिम्मेदारी इन्स्ट्रीयूट की होती है और बाकि सारी प्रोसेस की जिम्मेदारी भी उस संस्था की होती है
अगर किसी को लगता है कि वह खुद से पढकर इस कोर्स को कर सकता है तो वह डायरेक्ट कर सकता है और अगर लगता है कि किसी संस्था की आवश्यकता है तो वह किसी भी संस्था से इस कोर्स को कर सकता है
सीसीसी की फीस कितनी है What is the Fee for CCC
इस कोर्स को करने की फीस बहुत ही कम होती है जिससे हर कोई व्यक्ति इसका भुगतान आसानी से कर सके, इसकी फीस मात्र 500 रुपये होती है,जैसा अभी बताया गया है कि इसको डायरेक्ट या किसी संस्था के जरिए कर सकते हैं, अगर डायरेक्ट करते हैं तो मात्र 500 रुपये की फीस देनी होती है जो कि एग्जाम फीस होती है और यदि किसी संस्था के जरिए करते हैं तो ये एडमिशन फीस तो देनी ही होती है साथ में उस इन्स्ट्रीयूट की ट्यूशन फीस भी देनी होती है जिसे लेने के बाद उस इन्स्टयूट में पढाया जाता है, मतलब अगर किसी संस्था से करते हैं तो ज्यादा पैसे देने होते हैं
इस कोर्स को करने के लिए कोई भी मिनिमम आयु सीमा नहीं होती है मतलब इस कोर्स को कभी भी कर सकते हैं, सबसे बडी बात यह है कि इसमें कभी भी एडमिशन ले सकते हैं इसकी प्रोसेस पूरे साल चलती है, इसे करने का जब भी मन हो इसे तब कर सकते हैं, CCC का एग्जाम जनवरी और जुलाई में नहीं होता है
अगर CCC Course करते हैं तो इसका एग्जाम ऑनलाइन होता है जैसा कि पहले बताया गया है कि इसकी पूरी प्रोसेस ऑनलाइन होती है, इस एग्जाम में 100 प्रश्न आते हैं और उनको करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है, इस एग्जाम में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती,अगर इसमें उत्तर गलत भी हो जाता है तो नंबर नहीं कटते, जब CCC का कोर्स करने के लिए फॉर्म भरते हैं तो एग्जाम के लिए सेंटर पूछे जाते हैं जो एग्जाम सेंटर चुनते हैं वहीं एग्जाम देना होता है
सीसीसी कितने महीने का कोर्स है How Many Months in CCC Course ?
जैसा कि बताया जा चुका हूं कि ये कोर्स तीन महीने का होता है, तो जिस भी महीने में एडमिशन लिया जाता है एग्जाम उसके एक महीना छोड़कर हो जाता है जैसे मान लीजिए किसी ने फॉर्म अगस्त में डाला है तो उसका एग्जाम अक्टुबर के महीने में हो जाता है, वैसे तो किसी भी एग्जाम को देने के बाद उसके रिजल्ट का काफी इंतजार करना होता है पर CCC में ऐसा नहीं होता है इसका रिजल्ट एग्जाम होने के 15 से 20 दिन के अंदर आ जाता है और रिजल्ट के 1 महीने के अंदर सर्टिफिकेट भी आ जाता है
इसका सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड करना होता है क्योंकि इस कोर्स में कुछ भी ऑफलाइन नहीं होता है, इस सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के लिए CCC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होता है
इसके सिलेबस के बारे में बताते हैं जिससे एग्जाम में किस प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं इसका सिलेबस कुछ इस प्रकार होता है
- Introduction to Computer
- Introduction to GUI based Operating System
- Element of Word Processing
- Spreadsheet
- Introduction to Web Browser, WWW, Internet Communication and Collaboration
- Application of Presentation
- Application of Digital Financial Services
सीसीसी सर्टिफिकेट को कहां इस्तेमाल करें Where to Use CCC Certificate
आप ये तो सभी जानते हैं कि आजकल किसी भी सरकारी नौकरी के लिए कंप्यूटर का सर्टिफिकेट मांगते हैं, आज कुछ सरकारी नौकरी तो ऐसी है कि जिनमें CCC कोर्स को अति आवश्यक कर दिया गया है, ये एक ऐसा कोर्स है जो हर जगह पर मान्य है इसे कहीं भी लगा सकते हैं, इस कोर्स को करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इतनी कम फीस में और कोई कोर्स नहीं हो सकता है और ये कोर्स मात्र 3 महीने में पूरा हो जाता है, अगर इस कोर्स को अपने ज्ञान के लिए करना है तो भी कर सकते हैं और अगर नौकरी के लिए करना है तो भी कर सकते हैं
अभी के समय में जितनी भी सरकारी नौकरियां निकलती है उनमें ज्यादातर में CCC का कोर्स मांगा जाता है, अगर कोई यह मानता है कि CCC का कोर्स करने से जॉब मिल जाएगी तो ऐसा नहीं होता है क्योंकि CCC केवल एक कोर्स है जो सरकारी नौकरी को दिलाने में मदद करता है
मान लीजिए अगर आज कोई जॉब निकली है और उसमें अप्लाई करना है और उसमें कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान मांगा है और कहां गया है कि फॉर्म वही भर सकते हैं जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था का कंप्यूटर का सर्टिफिकेट हो तो CCC का इस्तेमाल वहां पर कर सकते हैं, आज ऐसी बहुत सी नौकरियां है जहां पर CCC के कोर्स को मान्य नहीं किया गया है वहां पर CCC से हाई लेवल के कोर्स काम करते हैं जैसे O लेवल या A लेवल इत्यादि भी हो सकते हैं
इसका सर्टिफिकेट सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त होता है, ये सर्टिफिकेट प्राइवेट जॉब भी दिला सकता है, अगर सरकारी नौकरी नहीं करते हैं और ये सर्टिफिकेट किसी के पास है तो किसी भी प्राइवेट कंपनी में 10 से 15 हजार तक की नौकरी आसानी से पा सकते हैं, क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद कंप्यूटर की बेसिक जानकारी मिल जाती है
इस कोर्स को करने के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर बन सकते हैं, डाटा एंट्री ऑपरेटर बन सकते हैं, या फिर और भी जगह इसका इस्तेमाल करके आसानी से जॉब पा सकते हैं
सीसीसी कोर्स के फायदे Benefits of CCC Course
- अभी के समय में बहुत सी सरकारी नौकरियों में CCC के कोर्स को अनिवार्य कर दिया गया है
- अगर प्राइवेट जॉब करनी है तो वहां पूछा जाता है कि कोई कंप्यूटर का कोर्स किया है तो वहां पर CCC का सर्टिफिकेट दिखा सकते हैं
- इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसको कोई भी व्यक्ति कर सकता है क्योंकि इसको करने की कोई आयु सीमा नहीं होती है
- इस कोर्स को करने के बाद कंप्यूटर की बेसिक जानकारी हो जाती है
आशा है CCC Course के बारे में जो जानकारी आज दी गई हैं वह आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो अपनी राय कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं धन्यवाद
Comments
Post a Comment