वेबसाइट क्या है What is Website in Hindi
अभी के समय में सभी इंटरनेट का इस्तेमाल फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप इत्यादि के अंदर करते हैं, अगर इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना होता है या फिर कुछ पढना होता है तो किसी न किसी Website पर विजिट किया जाता है, इस ब्लॉग में जानेंगे कि Website होती क्या है, ये काम कैसे करती है
वेबसाइट क्या है What is Website in Hindi
वेबसाइट क्या है What is Website
Website एक वेब पेज या बहुत सारे वेब पेजो की Collection होती है, जी हां Website के अंदर बहुत सारे वेब पेज होते हैं जिनके अंदर फाइलों के डेटा होते हैं, अब सवाल यह है कि वेब पेज क्या होते हैं तो जान लें कि जब भी किसी Website को ओपन किया जाता है और जो उस समय पेज दिखाई देता है उस पेज को ही वेब पेज कहा जाता है
ये वही पेज होता है जिसपर Website का मुख्य कंटेंट लिखा होता है या फिर वो उस पर लिसटेड होता है, ये बात जान लें कि किसी भी Website के अंदर बहुत सारे वेब पेज होते हैं किसी भी Website को ऑपरेट करने के लिए सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन सबसे मुख्य पार्ट होता है
क्रांम, ओपेरा, फायर फॉक्स इत्यादि ऐसे ब्राउजर है जिनपर डेली किसी न किसी Website को विजिट किया जाता है, जब भी किसी Website को इस्तेमाल किया जाता है तो उस Website का सारा डेटा एक सर्वर पर स्टोर रहता है, वेब सर्वर भी एक तरह का कंप्यूटर होता है, ये काम उस समय होता है जब Website को बना लिया जाता है और होस्टिंग को खरीद लिया जाता है
होस्टिंग का भी यही काम होता है, जब भी किसी डेटा को Website पर स्टोर किया जाता है तो वो डेटा बैकअप के तौर पर स्टोर रहता है, जब किसी वेबसाइट को बनाते हैं तो वो पर्सनल भी हो सकती है जैसे अगर किसी नाम से वेबसाइट को बनानी है तो बना सकते हैं और जो भी फील्ड है उसके बारे में लोगों को बता सकते हैं, यहां एक बात और जान लें कि कुछ ऐसी Website होती है जो सोशल Website होती है जैसे फेसबुक है जिसको सभी इस्तेमाल करते हैं
वेबसाइट कैसे बनाते हैं How to Make a Website
अगर कोई स्टूडेट है, बिजनेस मैन है, हाउसवाइफ है, या फिर किसी कंपनी में काम करते हैं और अगर खुद का बिजनेस स्टार्ट करना है या फिर अगर किसी का कोई ऑफलाइन बिजनेस है और अगर उस बिजनेस को ऑनलाइन ले जाना है तो जान लें कि एक फ्री Website बनाकर बिजनेस को और आगे कैसे ले जा सकते हैं
अगर बिजनेस के लिए फ्री वेबसाइट बनानी है तो सबसे पहले गूगल पर विजिट करना होगा और गूगल पर Website.com लिखना है, जैसे ही इसे सर्च किया जाता है तो सामने एक ऑफिशयल Website खुल जाएगा उस Website पर प्रोडेक्ट को प्रमोट कर सकते हैं या फिर कोई ई- कार्मेस का प्रोडेक्ट है तो उनको Website से बेच सकते हैं
इसमें शुरू में ही लिखा दिखेगा कि इस पर फ्री Website बना सकते हैं जैसे ही नीचे जाते हैं तो यहा से ये भी पता चल जाएगा कि अपनी वेबसाइट को यहां से कैसे लॉन्च कर सकते हैं, यहां 4 स्टेप में Website को लॉन्च कर सकते हैं
आइए जानें कि Website को फ्री में कैसे बनाते हैं, इसमें Get Started For Free नाम दिखाई देगा उस पर क्लिंक करना होगा जैसे ही उस पर क्लिंक करते हैं तो साइन अप करने के लिए बोला जाएगा यानि यहां पर अपना अकांउट क्रीऐट करना होगा
अकाउंट बनाने से पहले नीचे की ओर जाना होगा वहां 4 प्लान दिखाई देंगे उन चारों प्लानों के हिसाब से एक Website बना सकते हैं, अभी फ्री Website बनाना सीख रहे हैं तो फ्री वाला प्लान ही लेना है इस प्लान को लेने से पहले इस प्लान के बारे में जानना जरूरी है कि इसमें फ्री में क्या-क्या मिलता है
यहां पूरी Website फ्री मिलेगी, इसमें 10 पेजों की Website बना सकते हैं, इसमें 1 जीबी का बेडब्रिथ मिलेगा, फ्री होस्टिंग मिलेगी, इसमें ऑनलाइन स्टोर भी बना सकते हैं, ये पूरी तरह से कमीशन से फ्री होती है, अब इसमें प्लान को सिलेक्ट करना होगा इसको करने के बाद साइन अप फार्म को पूरी तरह से फिल करना है और फिर साइन अप करना है
यहां एक चीज ध्यान देनी होगी जिस नाम से डोमेन नेम लेना है उसी नाम से यूजर नेम बनाए, ये पूरा काम होने के बाद Website का नाम डालना होगा नाम कुछ भी डाल सकते हैं, अब बस वेबसाइट को कीऐट करना होगा इतना करने के बाद अकांउट सेटअप का काम पूरा हो जाता है और एक अकाउंट भी बन जाता है
इसके बाद जैसे ही आगे जाया जाएंगा तो Website का यूआरएल दिखाई देगा और डोमेन नेम भी दिखाई देगा, अब Website को Build करना है तो लॉग इन पर क्लिंक करना होगा, इसमें सबसे पहले यूजर नेम डालना होगा यहा वहीं यूजर नेम डालना है जिससे अकांउट बनाया था और पासवर्ड डालना है और लॉग इन करना है
अब ये ई-मेल आईडी Verify कराने के लिए बोलेगा इसमें ई-मेल आईडी को Verify कर ले और नीचे की ओर चले और एडिट Website पर क्लिक करे इतना करने पर Website का पेज बिल्डर खुल जाएगा जिसका इस्तेमाल करके Website को Customize कर सकते हैं, Website को डिजाइन कर सकते हैं और Website के लुक को भी बदल सकते हैं
अगर Website पर कुछ नया ऐड करना है तो ऐड बटन पर क्लिंक करना होगा और जो भी ऐड करना है वो कर सकते हैं, इसके साथ ही अगर Website के डिजाइन में कुछ कलर बदलना है तो भी कर सकते हैं और अगर मैन्यु में कुछ बदलाव करने हैं तो भी कर सकते हैं
इसमें फाइल मैनेजर भी मिलता है यानि होस्टिंग का भी पूरा एक्सेस मिल रहा है, इस तरह से Website को पूरी तरह से Customize किया जा सकता ह, और पब्लिश पर क्लिंक करना होगा जैसे ही इस पर क्लिंक किया जाएंगा तो Website पब्लिक हो जाएगा और चाहे तो Website को देख भी सकते हैं
अगर चाहे तो इस तरह से फ्री Website बना सकते हैं और अगर कोई बिजनेस है तो Website बनाकर उसको प्रोमोट भी कर सकते हैं तो आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके जरूर काम आएगी
Comments
Post a Comment