यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस क्‍या है What is Unified Interface Payment in Hindi

सालों से देश को डिजिटल बनाने का सपना देखा जा रहा था और हम सभी काम अपने फोन से करना चाहते हैं जैसे अगर किसी को कहीं पैसे भेजने हैं या किसी से रिसीव करने है, मतलब एक कैशलेस इकोनॉमी बनाना चाहते हैं, इन सबके लिए इंटरनेट की बहुत जरूरत होती है क्योंकि इंटरनेट के बिना ये सारे काम नहीं हो सकते हैं, अभी देश में इंटरनेट काफी तेजी से बढ रहा है

इसके बावजूद आज भी पूरे देश में इंटरनेट सुविधा अच्छी नहीं है, यहां यूपीआई बहुत फायदेमंद है जिससे कहीं भी कभी भी कोई भी पेमेंट आसानी से कर सकते हैं, अगर किसी को पैसे देने है और बैंक से पैसे निकालने हैं और मान लीजिए कि उस दिन बैंक की छुट्टी होती है तो पैसे नहीं निकाल सकते पर यूपीआई के माध्‍यम से पैसे आसानी से ट्रांसफर कर सकते है इसमें समय की भी बचत होती है क्योंकि अभी के समय में समय की बहुत कीमत है

यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस क्‍या है What is Unified Interface Payment in Hindi Unified Interface Payment क्‍या है

यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस काम कैसे करता है How Unified Payment Interface Works

देखिए यूपीआई का मतलब यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस है ये एक ऐसा तरीका है जिससे कोई भी Amount, किसी को कहीं भी आसानी से भेज सकते हैं, या फिर किसी और तरह की पेमेंट करनी हो जैसे लाइट का बिल, ग्रॉसरी का बिल इत्यादि इसके माध्यम से आसानी से कर सकते हैं, ये सब करने में बिल्कुल भी समय नहीं लगता जैसे ही पेमेंट कंफर्म किया जाता है वैसे ही दूसरे व्यक्ति के खाते में पैसे पहुंच जाते हैं

यूपीआई एक पेमेंट का तरीका है जो NPCI ( National Payment Corporation of India) के द्वारा जारी किया है, NPCI ऐसी संस्था है जो अभी इंडिया में ATM को मैनेज कर रही है और इंटरबैंक ट्रांसफर को देखती है जैसे मान लीजिए किसी के पास स्टेट बैंक का अकाउंट है और उसके किसी दोस्त के पास आईसीआईसीआई का अकाउंट है जैसे ही स्‍‍‍टेट बैंक के खाते में पैसा भेजा जाएंगा तो तुरंत दूसरे अकाउंट में पहुंच जाएंगा और ये सारा प्रोसेस NPCI के जरिए होता है

यूपीआई क्‍या है What is UPI 

अब सोचने वाली बात यह है कि आखिर यूपीआई काम कैसे करता है, इसके लिए प्‍ले स्‍टोर पर बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद है जैसे फोन पे, गूगल पे, अमेजन इत्‍यादि इन्‍हें डाउनलोड करने के बाद इनमें लॉग इन करना होगा इसके बाद यूपीआई आईडी बनानी होगी जिसके जरिए किसी को कही भी पैसा भेज सकते हैं

इसमें जो आईडी होती है वो एक तरह से खाते की पहचान होती है अगर कोई व्यक्ति किसी के पास पैसे भेजना चाहता है तो उसे न तो खाता नंबर देने की जरूरत होती है और न ही आईएफएससी कोड देने की जरूरत होती है उसे केवल यूपीआई आईडी देकर आसानी से पैसे रिसीव कर सकते हैं

यूपीआई और वॉलेट में अंतर UPI VS Wallet

यूपीआई में वॉलेट में कोई कैश नहीं होता इसमें जो पैसा ट्रांसफर होता है वो सीधा बैंक खाते से होता है और अगर किसी को भेजना है तो वो भी सीधा बैंक खाते में ही जाता है, यूपीआई में जब भी कोई ट्रांजेक्शन किया जाता है तो कुछ कैशबैक दिया जाता है जिसका उपयोग मोबाइल रिचार्ज, लाईट बिल इत्यादि में कर सकते हैं
UPI vs Wallet

ये बिलकुल सेफ होता है इसके माध्यम से पैसों को बिना किसी डर के भेज सकते हैं, यूपीआई का इस्तेमाल अभी से शुरू कर सकते हैं, इसमें केवल कोई ऐप डाउनलोड करना होता है और यूपीआई आईडी बनाना होता है जिससे बैंक अकाउंट यूपीआई से लिंक हो जाता है और आसानी से ट्रांजेक्शन हो जाता है

यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग में अंतर Difference Between Unified Payment Interface and Internet Banking

इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई दोनों बिल्कुल अलग-अलग होते हैं देखिए इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल केवल तभी करते हैं जब बैंकिंग सेक्टर से ज्यादा काम होता है जैसे चालान बार-बार जनरेट करना हो, पीपीएफ अकाउंट को Maintain करना है इत्यादि मतलब बैंकिंग सेक्टर से जितने भी काम होते हैं वो इंटरनेट बैंकिंग से कर सकते हैं

जैसा कि बताया जा चुका है कि यूपीआई को NPCI के द्वारा लाया गया था इसका मुख्‍य उद्देश्‍य ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऑनलाइन बैंक से जोड़ने का था क्योंकि भारत देश में हर कोई ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करता इसमें एक लाख रुपये तक आसानी से किसी को भी भेज सकते हैं या दूसरे काम भी कर सकते हैं जैसे बिल का भुगतान, मोबाइल रिचार्ज करना इत्यादि मतलब जहां पैसे का लेन-देन का काम होता है उसे आसानी से कर सकते हैं

यूपीआई के फायदे Advantages of Unified Payment Interface

  1. इसके जरिए पैसा बहुत तेजी से ट्रांसफर होता है और ये बहुत सुविधाजनक है
  2. इसके जरिए 24*7 कभी भी पेमेंट कर सकते हैं
  3. इसमें सीधा पैसा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में जाता है
  4. इसमें पेमेंट के लिए ट्रांजेक्शन के बहुत सारे मोड होते हैं जैसे यूपीआई आईडी, आधार नंबर, किसी के मोबाइल नंबर इत्यादि
  5. इसमें बहुत तरह के बिलों का भुगतान कर सकते हैं जैसे बिजली का बिल, पानी का बिल, मोबाइल बिल इत्यादि
  6. इनके माध्‍यम से ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं
  7. यहां किसी भी ट्रांजेक्शन के लिए चार्ज नहीं लिया जाता 
  8. जब इसके माध्यम से ट्रांजेक्शन करते हैं तो वो बिल्कुल सिक्योर होता है

यूपीआई के नुकसान Disadvantages of Unified Payment Interface

  1. वैसे तो यूपीआई मोड कोई भी कैश ट्रांसफर किया जाता है तो वो कुछ ही मिनटों में हो जाता है पर कभी जब बैंक का सर्वर डाउन होता है तो पेमेंट को पूरी होने में 48 घंटे तक का समय लग जाता है
  2. इसके माध्यम से पैसे तभी किसी को भेज सकते हैं जब नेट की अच्‍छी स्‍पीड हो ये कम स्पीड पर काम नहीं करता 
आशा है Unified Interface Payment के बारे में जो जानकारी आज दी गई हैं वह आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो अपनी राय हमें कमेंट सेक्‍शन में जरूर बताएं धन्‍यवाद 

Comments

Popular posts from this blog

डीपीटी कोर्स क्‍या है What is DPT Course in Hindi

इलेक्‍ट्रॉनिक डेटा इंटरचेज क्‍या है What is Electronic Data Interchange in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट पावरपॅाइंट क्‍या है What is Microsoft Power Point in Hindi