कॉम्पैक्ट डिस्‍क क्‍या है What is Compact Disc in Hindi

Compact Disc को सीडी भी बोल सकते हैं ये छोटी सी प्लास्टिक की डिस्‍क होती है जो कंप्यूटर के डाटा को स्‍टोर करने के काम करती है या गानों की रिकॉर्डिंग करने के काम में आती है, ये कंप्यूटर की किसी भी जानकारी को सुरक्षित रखती है इसे CD ROM (Compact Disc Read Only Memory ) कहा जाता है, किसी भी सीडी का डायामिटर 120 mm होता है और जो डिस्क के बीच में छोटा सा होल होता है वो 1.5 cm का होता है

कॉम्पैक्ट डिस्‍क क्‍या है What is Compact Disc in Hindi Compact Disc क्‍या है

सीडी ड्राइव एक ऐसा मैकेनिज्म है जिसका उपयोग किसी भी सीडी पर डिजिटल जानकारी को पढ़ने/लिखने के लिए किया जाता है, ये कई तरीके के फॉर्मेट में बाजार में उपलब्ध होती है, CD/R केवल पढने के उद्देश्य के लिए होती है और CD/RW पढ़ने और लिखने दोनों के काम में आती है

सीडी एक डिजिटल डिस्क होती है जो किसी भी डाटा को स्‍टोर करने के काम में आती है इसको पहली बार Philips और Sony के द्वारा मिलकर बनाया गया था ताकि किसी भी रिकॉर्डिंग को स्टोर कर उसे बाद में सुना जा सके

कॉम्पैक्ट डिस्‍क कैसे काम करती है How Compact Disc Works

किसी भी साधारण सीडी को मॉडिफाई नहीं किया जा सकता है उन्हें केवल पढ़ा जा सकता है पर सीडी -R डिस्क को एक ड्राइव की आवश्यकता होती है जिससे उसमें कुछ लिख सकें क्योंकि इस तरह की डिस्‍क में लेजर लाइट नॉन रिफलेक्टिव एरिया बनाती है, जिसमें एक अतिरिक्त लेयर होती है जो लेजर को आसानी से मॉडिफाई कर सकती है, इसमें जो अतिरिक्त लेयर होती है उसका रंग हरा होता है

किसी साधारण सीडी के ऊपर Aluminium का कवर होता है पर सीडी-R प्लास्टिक से बनी होती है,इसमें Dye और रिफलेक्टिव Gold लेयर होती है, किसी भी नई सीडी-R में डिस्‍क का पूरा सरफेस रिफलेक्टिव होता है जिससे जब कोई लेजर किसी डाई पर पडती है तो वो चमकती है और Gold की लेयर की वजह से वो रिफ्लेक्ट कर जाती है

जब किसी भी सीडी-R में लिखा जाता है तो उसकी लिखने वाली लेजर ( लिखने वाली लेजर हमेशा सुनने वाली लेजर से ज्यादा ताकतवर होती है ) डाई को गर्म कर देती है और उसकी पारदर्शिता को बदल देती है, ये बदलाव पूरी तरह से होता है, साधारण सीडी या फिर सीडी-R दोनों डाई को आसानी से पढ़ सकती हैं

इस सब बातों से यह बात तो साफ हो गयी है कि सीडी की डाई लाइट में आते ही रंग बदल लेती है तो सीडी-R डिस्क को कभी भी सूरज की रोशनी में नहीं रखना चाहिए

कॉम्पैक्ट डिस्‍क को साफ कैसे करें How to Clean Compact Disc

किसी भी सीडी को Foam से आसानी से साफ कर सकते हैं जिससे सीडी को कोई नुकसान नहीं पहुंचता और सीडी भी साफ हो जाती है या फिर Solution भी बना सकते हैं डिस्‍क डिटर्जेंट और डिस्टिल्ड पानी मिलाकर डिस्‍क को साफ कर सकते हैं पर जब Solution बना रहे हो तो अनुपात को ध्‍यान रखने की जरूरत है डिस्‍क डिटर्जेंट का एक ड्राप और डिस्टिल्ड पानी को तकरीबन एक क्वार्टर लें और इससे Solution बनकर तैयार हो जाता है

अगर डिस्‍क में स्क्रैच आ जाएं तो उसे आसानी से टूथपेस्ट से साफ कर सकते हैं जिसके लिए सबसे पहले सीडी को हल्‍के गर्म पानी और साबुन से अच्छी तरह से साफ करना होगा उसके बाद उसे अच्छी तरह से पोछ ले ताकि कोई निशान न रहे उसके बाद टूथपेस्‍ट को सीडी के ऊपर सीधे-सीधे लगाएं इससे सीडी के स्क्रैच आसानी से चले जाएंगे और सीडी एकदम नई जैसी हो जाएंगी

सीडी रोम (रीड ओनली मेमोरी) के प्रकार Types of CD-ROM 

CD-ROM दो प्रकार की होती है 
  1. सीडी -R - इसका पूरा नाम सीडी रिकॉर्डेबल होता है, ये ऐसी डिस्‍क होती है जिसमें केवल एक ही बार लिख सकते हैं पर लिखे हुए डाटा को कितनी भी बार पढा जा सकता है, इस तरह की डिस्को को किसी भी रिडर के माध्‍यम से रीड कराया जा सकता है, जब इस तरह की सीडी में कुछ भी चीज रिकॉर्ड करते हैं तो उस समय यह बिल्कुल खाली होती है और यूजर द्वारा रिकॉर्ड किए हुए डाटा को इसमें आसानी से स्टोर कर सकते हैं
  2. सीडी-RW - सीडी-RW डिजिटली डिस्‍क होती है जिसमें किसी भी लिखी हुई चीज को हटा कर बार-बार लिख सकते हैं, ये साधारण सीडी से बिल्कुल विपरीत होती है और इनको साधारण रीडर में नहीं चला सकते हैं, जब इनमें से डाटा को हटाते हैं तो वो पूरी तरह से खत्म हो जाता है, इनका इस्तेमाल करने का मुख्‍य उद्देश्‍य किसी Confidentially डाटा को कहीं भेजने के लिए किया जाता है, ये सिल्वर, इंडियम, एंटीमनी और टेल्यूरियम की मिश्र धातुओं से बनी होती है

कॉम्पैक्ट डिस्‍क को कंप्‍यूटर पर कैसे चलाएं How to Play Compact Disc on Computer

जब सीडी को सिस्टम पर चलाना होता है तो पहले ड्राइव में सीडी को लगाना होगा, सीडी लगाते ही चलने लग जाती है, अगर सीडी ड्राइव में लगाने के बाद भी नहीं चलती तो Window Media Player को खोलकर प्लेयर लाइब्रेरी से डिस्‍क का नाम सेलेक्ट कर सकते हैं

अगर सीडी रोम सेफ मोड में सही काम कर रही है पर Windows में नहीं चल रही है तो ये किसी प्रोग्राम के चलने की वजह से हो सकता है या फिर ड्राइव करप्ट हो गयी है तो इसके लिए डिवाइस मैनेजर खोलना होगा वहां से सीडी को डिलीट बटन के माध्यम से हटा सकते हैं उसके बाद सिस्टम को रिबूट करें, Windows सीडी रोम की समस्या को डिटेक्ट कर लेगी और आसानी से फिर से इनस्टॉल कर सकते हैं
History of Compact Disc

कॉम्पैक्ट डिस्‍क का इतिहास History of Compact Disc

सबसे पहली बार सन् 1979 में सीडी का आविष्कार हुआ था इसके एक साल बाद इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी Phillips और Sony ने एक टीम बनाकर काम करना स्टार्ट किया ताकि आम नागरिकों को सीडी की टेक्‍नोलॉजी मिल सके, सन् 1982 में आम लोग को सीडी की टेक्‍नोलॉजी मिल चुकी थी आज किसी भी डाटा को स्‍टोर करने का सबसे अच्‍छा तरीका सीडी बन चुकी है

सीडी आम लोगों के बीच बहुत जल्दी बहुत ज्यादा Popular हो गयी क्योंकि इनमें आप केवल उन गानों को सुन सकते हैं जिनको सुनना चाहते है अगर किसी गाने को सुनना नहीं हो  तो उसे छोड़ सकते हैं, साल 2007 तक पूरे विश्व में तकरीबन 200 बिलियन सीडी बिक चुकी है

सीडी-रोम के फायदे Advantages of CD ROM

  1. सीडी को बनाना और खरीदना बहुत सस्ता है
  2. सभी कंप्यूटर आसानी से सीडी को रीड कर लेते है, अगर सिस्टम में ड्राइव न हो तो इनको डीवीडी ड्राइव में भी आसानी से चला सकते हैं
  3. इसमें किसी भी डाटा को तेजी से ट्रांसफर कर सकते हैं
  4. ये इतनी छोटी होती है कि इसे आसानी से कही भी ले जा सकते हैं
  5. इसमें जरूरी फाइलों को स्टोर कर सकते हैं

सीडी-रोम के नुकसान Disadvantages of CD ROM

  1. इनमें आसानी से स्क्रैच और खरोंच लग जाते हैं
  2. अगर इनको हार्ड ड्राइव से Compare किया जाता है तो इनकी स्‍टोरेज क्षमता बहुत कम होती है
आशा है कॉम्पैक्ट डिस्‍क के बारे में आज जो जानकारी आपको दी गई हैं वह आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो अपनी राय कमेंट सेक्‍शन में जरूर बताएं धन्‍यवाद 

Comments

Popular posts from this blog

डीपीटी कोर्स क्‍या है What is DPT Course in Hindi

इलेक्‍ट्रॉनिक डेटा इंटरचेज क्‍या है What is Electronic Data Interchange in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट पावरपॅाइंट क्‍या है What is Microsoft Power Point in Hindi