मशीन क्‍या है What is Machine in Hindi

Machine एक ऐसा यंत्र है जिसको मनुष्य के द्वारा बनाया गया है, जिससे वो किसी भी काम को कुछ ही बल लगाकर आसानी से कर सकते हैं इसमें कंप्यूटर, प्रिंटर इत्यादि आते हैं, मशीनों को मनुष्‍यों के द्वारा चलाया जाता है, किसी भी Machine को चलाने के लिए किसी न किसी फोर्स की आवश्यकता होती है जैसे हवा, पानी इत्यादि

दैनिक जीवन में बहुत से मुश्किल कार्य किए जाते हैं और उन कार्यों को करने के लिए मशीनों का सहारा लिया जाता है जैसे कुएं से पानी निकालने के लिए घिररे का सहारा लिया जाता है या घर की दीवार में कोई कील लगानी है तो हतौडे का सहारा लिया जाता है इत्यादि इन कार्यों को करने के लिए मशीनों का सहारा क्यों लिया जाता है क्योंकि इनका सहारा लेने से  काम जल्दी हो जाता है
Machine क्‍या है

मशीन क्‍या है What is Machine in Hindi 

मशीन क्‍या है What is Machine

अभी के समय में विज्ञान का क्षेत्र बहुत ज्यादा तरक्की कर रहा है, कलम से लैपटॉप तक सभी Machine होती है, पूरी दुनिया मशीनों से भरी पडी है मशीनों ने मानव समाज के विकास में प्रमुख भूमिका निभाई है कंप्यूटर भी मशीन ही है जिसके जरिए घंटों के काम को मिनटों में कर सकते हैं

शुरूआती दिनों में कंप्यूटर इतने सक्षम नहीं हुआ करते थे लेकिन लगातार विकास के कारण ये हर काम में इंसानों के सहयोगी बन गए है, आने वाले समय में मशीनी युग की शुरुआत होने वाली है या फिर कह सकते हैं कि इसकी शुरुआत हो चुकी है, जहां कंप्यूटर मनुष्यों की तरह ही सोचने और समझने की क्षमता रखते हैं

ये सभी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करती है और किसी भी Machine को यह काबिलियत प्रदान करता है कि वो हर चीज को सीख सकें और जरूरत पड़ने पर खुद को बेहतर बना सकें, इससे सिस्‍टम को कार्य करने के लिए इतना कुशल बना दिया जाता है कि Machine अगली बार से पिछले अंको के आधार पर खुद ही कार्य को पूरा कर सकें और लगातार उसमें सुधार कर सकें

यानि कि किसी भी कंप्यूटर या मशीन को इस तरह से प्रोग्राम किया जाता है कि वो लोगों के मन मुताबिक काम कर सकें साथ ही यूजर के डाटा को भी स्टोर करके रख सकें, मशीन लर्निंग कंप्यूटर के विकास पर फोकस करता है जो डाटा को खुद ही एक्‍सेस करता है और बाद में उसे खुद की लर्निंग के लिए इस्‍तेमाल कर करता है

मशीन कई प्रकार की होती है Types of Machine 

  1. Simple Machine - Simple Machine एक ऐसा साधन है जिसके माध्यम से किसी भी काम को सरलता और कम समय में किया जा सकता है जैसे जब कुएं से पानी निकाला जाता है तो बहुत सारा पानी घिररे की मदद से आसानी से निकाल सकते हैं याा फिर अगर कोई लंबी दूरी तय करनी है तो बाइक या कार का सहारा लिया जाता है मतलब जो चीज काम को सरल बना दे उसे मशीन कहा जाता है Simple Machine दिखने में भी सरल होती है और इनसें  किसी भी काम को आसानी से पूरा कर सकते हैं जैसे कैंची, प्‍लास इत्‍यादि
  2. Electric Machine - Electric Machine एक ऐसी मशीन है जो सीधी बिजली पर चलती है जैसे पंखा, प्रेस, हिटर इत्‍यादि मतलब ये ऐसी मशीन होती है जिनमें सर्किट बोर्ड नहीं होता है और जिनको जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं, Electric Machine का इस्तेमाल काम को जल्दी करने के लिए किया जाता है इसे इस तरीके से भी समझ सकते हैं कि ये मैकेनिकल एनर्जी को इलैक्टिक एनर्जी में बदलता है या इसका उल्टा भी हो सकता है, इनके अंदर मोटर, ट्रांसफार्मर इत्‍यादि होते हैं जो ज्यादा वोल्टेज को कम वोल्टेज में बदल देते हैं जिससे एप्‍लाईनशों पर कोई प्रभाव न पड़े
  3. Electronic Machine - कंप्यूटर को Electronic Machine भी कहा जाता है क्योंकि यह इलेक्ट्रिसिटी से चलता है, ये कैल्‍कुलेशन करने के काम में आता है और ये किसी भी काम को करने में कोई गलती नहीं करता और न ही कभी थकता है, मतलब जब भी किसी मशीन को इलेक्ट्रिसिटी के माध्‍यम से चलाया जाता है तो वह Electronic Machine होती है जैसे घर में टीवी होता है वो इलेक्ट्रिसिटी से चलता है तो वो भी इElectronic Machine का ही उदाहरण है इसका मतलब किसी भी Electronic Machine को चलाने के लिए इलेक्ट्रिसिटी की आवश्यकता होती ही है

सर्किट बोर्ड क्‍या है What is Electric Circuit Board

अगर एक कंडक्टिंग वायर से एक क्रमागत पाथ बनाया जाए और इस पाथ में इस वायर को पावर सप्लाई से जोडा जाए तो उस सर्किट में करंट फ्लो करता है जिसे  Electric Circuit बोला जाता है, इसमें जो पावर सप्लाई होती है वह सेल हो सकता है या बैटरी भी हो सकता है, इनके दो टर्मिनल होते हैं एक होता है पॉजिटिव और दूसरा नेगेटिव होता है, जब पावर सप्लाई के दोनों एडों को जोडा जाता है तो सर्किट में करंट फ्लो करता है और इस सर्किट को  Electric Circuit बोला जाता है,  Electric Circuit दो प्रकार के होते हैं
  1. Closed Circuit - ये ऐसा सर्किट होता है जो कंडक्टिंग वायर से बनाया गया होता है जिसमें कोई भी ब्रेक नहीं होता है मतलब अगर क्‍लोज सर्किट बना है, जैसे एक बैटरी है और उसके चारों तरफ वायर लगा दिए गए है बस वो वायर कहीं से भी टूटा नहीं होना चाहिए, अगर उस सर्किट में एक बल्ब लगा दिया जाएं तो लगातार होने की वजह से उसमें करंट फ्लो करेगा और बल्ब जलने लग जाएगा
  2. Open Circuit - Open Circuit ऐसे सर्किट होते हैं जिनमें ब्रेक होता है मतलब ये ऐसा सर्किट होता है जो कहीं से टूटा होता है ये लगातार नहीं होता है, अगर इसमें कोई बैटरी को जोड़ते हैं और वायरिंग लगातार नहीं है तो उसमें करंट फ्लो नहीं करेगा क्योंकि करंट को एक कंटुनियश पाथ होना चाहिए, इसमें बल्ब नहीं जलेगा क्योंकि करंट फ्लो नहीं कर रहा है इन सर्किट को कंट्रोल करने के लिए स्विच का इस्तेमाल किया जाता है, अगर स्विच को ऑन करके रखा जाता है तो इसका मतलब है कि पाथ को कंटुनियश पाथ मिल जाता है और अगर स्विच ऑफ होता है तो इसका मतलब पाथ पूरा नहीं है तो इस तरीके से Electric Circuit बनाये जाते हैं जिससे वो आसानी से काम करते हैं
History of Machine

मशीन का इतिहास History of Machine

हाथ की कुल्हाड़ी इंसान के द्वारा सबसे पहली बार बनायी गयी थी जिससे वो कम ताकत का इस्तेमाल करके आसानी से किसी भी चीज को काट सकते थे इसी तरह की और भी साधारण मशीनों को प्राचीन समय में इंसानों के द्वारा बनाया गया था जिनकी मदद से वो कामों को जल्दी और आसानी से कर सकते थे

वहीं अगर पहिए और धुरी को देखें तो इसको मेसोपोटामिया में बनाया गया था जिसे अभीी के समय में ईराक के नाम से जाना जाता है, ईराक में इसी प्रकार और भी मशीनों को बनाया गया था जैसे पहली क्रेन मशीन, पुली इत्‍यादि, Egyptian Pyramid को तीन साधारण मशीनों से बनाया गया था जिनके नाम इस प्रकार है Inclined Plane, Wedge and Lever

सबसे पहली बार कुएं से निकालने वाली मशीन जिसमें पानी निकालने वाला पहिया और धुरी लगी होती है उसका आविष्कार परसियनों के द्वारा किया गया था, इसी प्रकार रुई के बीज को अलग करने वाली मशीन को भारत में बनाया गया था जिससे आसानी से रूई को निकाला जा सकता था, इसी प्रकार से मशीनों का आविष्कार होता गया और अभी इंसान चारों तरफ से मशीनों से घिरे हुए है फिर चाहे वो किसी भी तरह की हो सकती है जैसे अगर कपड़े काटने हैं तो कैंची का इस्तेमाल करते हैं या फिर गर्मी लगी है तो पंखा चलाते हैं ये सभी मशीन होती है जो किसी भी काम को आसानी से कर देती है

मशीन के फायदे Advantages of Machine

  1. मशीनों का इस्तेमाल हर जगह किया जा रहा है जैसे बैंकिंग, मेडिकल इत्‍यादि जिससे किसी भी काम को करने बहुत मदद मिलती है और काम भी आसानी से और जल्दी हो जाता है
  2. मशीनों के इस्तेमाल से किसी भी रिश्तेदार से कभी और कहीं भी जुड़ सकते हैं मतलब मशीनों ने इंसानों को पास ला दिया है
  3. मशीनों के इस्तेमाल से घंटों के काम को मिनटों में किया जा सकता है जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होती है
  4. अभी हर प्रकार के व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे कोई भी काम जल्दी हो जाता है और व्यापार में लेवर की भी आवश्यकता कम होती है जिससे पैसे की बचत होती है
  5. अगर मशीन के द्वारा कोई काम किया जाता है तो गलतियां होने के Chances बहुत कम हो जाते हैं

मशीनों के नुकसान Disadvantages of Machines

  1. मशीनों के ज्‍यादा इस्‍तेमाल से बेरोजगारी बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है क्योंकि एक मशीन बहुत से व्यक्तियों के बराबर काम कर देती है
  2. मशीनों के ज्‍यादा इस्‍तेमाल से प्रदूषण स्तर बढता है जो शरीर के लिए अच्‍छा नहीं है जिसकी वजह से बहुत से लोगों में बहुत सी बीमारियां बढ़ती जा रही है
आशा है Machines के बारे में आज जो आपको जानकारी दी गई हैं वह आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो अपनी राय कमेंट सेक्‍शन में जरूर बताएं धन्‍यवाद 

Comments

Popular posts from this blog

डीपीटी कोर्स क्‍या है What is DPT Course in Hindi

इलेक्‍ट्रॉनिक डेटा इंटरचेज क्‍या है What is Electronic Data Interchange in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट पावरपॅाइंट क्‍या है What is Microsoft Power Point in Hindi