उबंटू क्या है What is Ubuntu in Hindi
.png)
Ubuntu बहुत ही पावरफुल ऑपरेटिंग सिस्टम है जो Linux डिस्ट्रीब्यूशन पर आधारित है, ये एक ओपन सोर्स है , Ubuntu तीन एडिशन में आया था ये तीनों डेस्कटॉप, सर्वर और कोर है, कोर कमांड लाइन के लिए होता है, डेस्कटॉप जीवाई पर आधारित होता है इन तीनों को एक ही सिस्टम पर इस्तेमाल कर सकते हैं, ये क्लाउड ऑपरेटिंग सिस्टम और ओपन स्टेक के लिए बहुत ही पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है इस सॉफ्टवेयर का कोई भी चार्ज नहीं देना होता है ये बिलकुल फ्री होता है उबंटू क्या है What is Ubuntu in Hindi उबंटू को विडोज 7 में कैसे इंस्ट्राल करें How Ubuntu Install on Window 7 लैपटॉप या डेस्कटॉप के अंदर Windows का इस्तेमाल करते हैं और उसमें Ubuntu को इन्स्ट्रांल करना चाहते हैं यानी कि सिस्टम को ड्यूल मोड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले कमांड प्रॉमट को ओपन करना होगा, और अगर सिस्टम में बदलाव करने के लिए पूछा जाएं तो यश करना होगा इसके बाद Diskpart कमांड टाइप करनी होगी और list disk टाइप करनी होगी फिर वहां हार्डडिस्क का पार्टिशन दिखाई देगा इसमें आखिर में जीपीटी का ऑप्शन होगा, अगर वहा स्टार का मार्क...