Posts

Showing posts from October, 2023

उबंटू क्‍या है What is Ubuntu in Hindi

Image
Ubuntu बहुत ही पावरफुल ऑपरेटिंग सिस्टम है जो Linux डिस्ट्रीब्यूशन पर आधारित है, ये एक ओपन सोर्स है , Ubuntu तीन एडिशन में आया था ये तीनों डेस्‍कटॉप, सर्वर और कोर है, कोर कमांड लाइन के लिए होता है, डेस्‍कटॉप जीवाई पर आधारित होता है इन तीनों को एक ही सिस्‍टम पर इस्तेमाल कर सकते हैं, ये क्‍लाउड ऑपरेटिंग सिस्टम और ओपन स्‍टेक के लिए बहुत ही पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है इस सॉफ्टवेयर का कोई भी चार्ज नहीं देना होता है ये बिलकुल फ्री होता है उबंटू क्‍या है What is Ubuntu in Hindi  उबंटू को विडोज 7 में कैसे इंस्‍ट्राल करें How Ubuntu Install on Window 7 लैपटॉप या डेस्‍कटॉप के अंदर Windows का इस्तेमाल करते हैं और उसमें Ubuntu को इन्‍स्‍ट्रांल करना चाहते हैं यानी कि सिस्टम को ड्यूल मोड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले कमांड प्रॉमट को ओपन करना होगा, और अगर सिस्टम में बदलाव करने के लिए पूछा जाएं तो यश करना होगा  इसके बाद Diskpart कमांड टाइप करनी होगी और list disk टाइप करनी होगी फिर वहां हार्डडिस्क का पार्टिशन दिखाई देगा इसमें आखिर में जीपीटी का ऑप्शन होगा, अगर वहा स्टार का मार्क...

नेट बैकिंग क्‍या है What is Net Banking in Hindi

Image
Net Banking के जरिए कहीं से और कभी भी बैंक खाते की पूरी जानकारी ली जा सकती है जैसे खाते में कितना बैलेंस है या या फिर Last Payment किसे किया है, Net Banking के जरिए पूरी जानकारी ले सकते हैं अगर किसी के पास Net Banking की सुविधा होती है तो वह कभी भी और कहीं भी ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग कर सकता है इसके अलावा मोबाइल फोन को रिचार्ज कर सकता है  इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए सबसे जरूरी चीज है किसी भी बैंक में खाता होना, अगर Net Banking का इस्तेमाल फोन में करना चाहते हैं तो इसके लिए  बैंक में जाकर वहां एक फॉर्म भरना होता है और उसके बाद बैंक के द्वारा  एक यूजरनेम और पासवर्ड दिया जाता है उसके बाद Net Banking का इस्‍तेमाल किया जा सकता है  नेट बैकिंग क्‍या है What is Net Banking in Hindi  Net Banking एक ऐसा ऑनलाइन सिस्टम है जिसके जरिए  बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी देख सकते हैं जैसे खाते में कितने पैसे है या  पिछले 10 ट्रांजेक्शनों के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं, जिससे यह पता चल जाता है कि आपने पिछले 10 ट्रांजेक्शन किस किसके साथ किए है, ये बिल्कुल स...

इलेक्‍ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली क्‍या है What is Electronic Payment Method in Hindi

Image
अब इंटरनेट काफी तेजी से बढ रहा है तो उसमें नयी-नयी Companies भुगतान के भी नए-नए तरीके ला रही है जब भी कोई सामान यूजर के द्वारा Online या Offline खरीदा जाता है तो ग्राहक के द्वारा विक्रेता के लिए पैसे Transfer किये जाते हैं उसे Electronically Payment Method के द्वारा किया जाता है, ये Payment Cashless होती है क्योंकि इसमें किसी को Inhand पैसे नहीं दिए जाते  वे Account to Account Transfer होते हैं इसलिए इन्हें Cashless Payment भी कहा जाता है इलेक्‍ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली क्‍या है What is  Electronic Payment Method in Hindi  Electronic Payment Methods के माध्‍यम से भुगतान कई तरीकों से किया जाता है जैसे Credit Card , Electronic Cash, Electronic Cheque, UPI(Unique Personal Identification), Smart Card इत्यादि के जरिए पेमेंट किया जा सकता है इलेक्‍ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली के प्रकार Types of Electronic Payment System  Instant Paid or Cash   ये Transaction Electronically होते हैं, इसमें किसी भी जानने वाले को पैसे आसानी से Transfer किए जा सकते हैं, ये दुनिया के सबसे त...

टोपोलॉजी कितने प्रकार की होती है How Many Types of Topology in Hindi

Image
टोपोलॉजी कितने प्रकार की होती है How Many Types of Topology in Hindi  Topology दो प्रकार की होती है  फिजिकल टोपोलॉजी Physical Topology  Physical Topology वो Topology है जो फिजिकली किसी नेटवर्क से कनेक्‍ट होती है, Physical Topology  फिजिकल डिवाइस को आपस में कनेक्ट करती है, किसी भी नेटवर्क के जितने भी फिजिकल कंपोनेंट होते हैं वो Physical Topology का हिस्सा होते हैं, Physical Topology तीन प्रकार की होती है बस टोपोलॉजी Bus Topology  Bus Topology में जितने भी डिवाइस कनेक्ट होते हैं वो सभी एक कॉमन केबल से कनेक्ट होते हैं उसे ट्रैक कहा जाता है, इस केबल के दोनों साइड पर टर्मिनेटर लगे होते हैं, इसमें एक ही केबल से सभी कंप्यूटर कनेक्ट होते हैं, इस केबल की लंबाई ज्यादा से ज्यादा 200 मीटर की हो सकती है, इसमें एक सेगमेंट में 30 कंप्यूटर को लगाया जा सकता है  नगर पालिका पानी की सप्लाई के लिए जो सीवर लाइन डालती है तो वो सभी Bus Topology पर काम करती है, अगर Bus Topology में केबल खराब हो जाती है तो सभी सिस्टम बंद हो जाते हैं, इस Topology को इंस्टॉल करना ब...

डेटा कम्‍युनिकेशन क्‍या है What is Data Communication in Hindi

Image
आम जीवन में Communication का मतलब किसी से बातचीत करना या फिर सूचनाओं का आदान प्रदान करने से होता है, इसी प्रकार कंप्यूटर की भाषा में जब एक कंप्यूटर किसी डाटा को या फिर सूचना को किसी दूसरे कंप्यूटर तक पहुंचाता है तो उसे Data Communication कहा जाता है, Data Communication के लिए दो या दो से अधिक कंप्‍यूटरों की आवश्यकता होती है, जब एक सिस्टम से दूसरे सिस्टम पर कोई डाटा भेजा जाता है तो ये Analog से Digital में बदलकर जाता है  डेटा कम्‍युनिकेशन क्‍या है What is Data Communication in Hindi  डेटा कम्‍युनिकेशन के फीचर्स Features of Data Communication Message - किसी से बात करने के लिए मैसेज सबसे जरूरी चीज होती है जिसमें कुछ भी लिख सकते है, Photos भेज सकते है या कोई वीडियो भी भेज सकते है  Sender - Sender का मतलब उस सिस्टम से होता है जिसके द्वारा कोई टेक्‍स्‍ट या फिर कोई डाटा भेजा जा रहा है जब आप डाटा भेजा जाता है तो किसी न किसी Medium की आवश्यकता होती है वो Data Cable, Radio Wave इत्यादि कुछ भी हो सकता है Receiver - Receiver ऐसा सिस्टम होता है जिसको कोई भी डाटा या Information भेजी जा...

क्‍लाउड कंप्‍यूटिंग क्‍या है What is Cloud Computing in Hindi

Image
अब Cloud Computing कोई नया शब्‍द नहीं है इसे बार-बार सुना जाता है और इसका इस्तेमाल भी भी किया जा रहा है पर शायद अभी तक Cloud Computing के बारे में आपको पूरी जानकारी न हो या फिर आपने कभी Cloud Computing का इस्तेमाल किया ही नहीं है तो ये जान लें कि अब ऑनलाइन सर्विस के जरिए ई-मेल भेजे जाते हैं, डॉक्यूमेंट को एडिट किया जाता है, मूवी और टीवी देखी जाती है, म्‍यूजिक सुनते हैं, या फाइलों को स्टोर की जाती है तो ये सब करने के पीछे Cloud Computing का ही हाथ होता है अब तो छोटे से छोटे स्‍टार्ट अप से बडी-बडी एजेन्‍सी इसका इस्तेमाल कर रही है क्योंकि इससे व्यापार तेजी आती है और व्‍यापार दुनिया तक फैलता है सबसे पहले जानते हैं कि Cloud Computing क्‍या है  क्‍लाउड कंप्‍यूटिंग क्‍या है What is Cloud Computing in Hindi  क्‍लाउड कंप्‍यूटिंग क्‍या है What is Cloud Computing मोबाइल या कंप्यूटर में जब भी कोई फाइल सेव की जाती है तो उसे किसी न किसी फोल्‍डर में किया जाता है ये काम अक्सर ऑफलाइन होता है और जब फोन या कंप्यूटर खराब हो जाता है तो उस फाइल को ढूढने में समस्‍या आती है इस तरह की समस्य...

इंटरनेट सिक्‍योरिटी क्‍या है What is Internet Security in Hindi

Image
प्रॉक्‍सी सर्वर Proxy Server Proxy Server एक ऐसा कंप्‍यूटर सिस्‍टम होता है जो यूज़र और सर्वर के बीच Intermediate की तरह काम करता है जब भी कोई यूज़र किसी जानकारी को Internet पर सर्च करता है तो Proxy Server उस Request को सर्वर तक पहुँचाता है और अगर कोई जानकारी सर्वर को यूज़र तक पहुँचानी हो तो Proxy Server ही Intermediate की तरह काम करता है माना कि अगर किसी यूज़र ने किसी Website को सिस्‍टम पर टाइप किया तो Proxy Server उस Request को सर्वर तक पहुँचाता है और उस Website को यूज़र को Open करके देता है, अगर कोई एक यूज़र कोई Website Access करता है तो Proxy Server उस जानकारी को Save कर लेता है और अगर फिर कोई दूसरा यूज़र उसी Website को Access करता है तो Proxy Server उसे अपने Cache से वो जानकारी दे देता है इंटरनेट सिक्‍योरिटी क्‍या है What is Internet Security in Hindi  ब्‍लॉक वेबसाइट भी ओपन करें Block Website also open  इंटरनेट को बिना IP Address के नहीं चला सकते क्‍योंकि हर कंप्‍यूटर का अपना एक IP Address होता है जिसकी मदद से ही कंप्‍यूटर की लो‍केशन का पता चलता है अगर किसी एक IP Address ...

कंप्‍यूटर की जनरेशन क्‍या है What is Computer Generation in Hindi

Image
कुछ समय पहले तक जनरेशन का अर्थ कंप्यूटर की हार्डवेयर में बदलाव से होता था परंतु अभी के समय में जनरेशन का अर्थ कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से होता है कंप्यूटर की जनरेशन को मुख्य तौर पर 5 भागों में बांटा गया है, हर पीढ़ी के कंप्यूटरों को उनकी तकनीक के हिसाब से परिभाषित किया गया है कंप्‍यूटर की जनरेशन क्‍या है What is Computer Generation in Hindi  प्रथम पीढ़ी First Generation ( 1942 - 1956)  प्रथम जनरेशन का समय 1942 से 1956 का था और इस जनरेशन के कंप्यूटर में इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट के रूप में वैक्यूम ट्यूब का इस्तेमाल किया गया था, इसके अलावा डाटा को स्‍टोर करने के लिए मैग्‍नेटिक ड्रम का इस्तेमाल किया जाता था, अगर वैक्यूम ट्यूब की बात की जाएं तो ये मेमोरी और सीपीयू के मुख्य कंपोनेंट थे जब इन कंप्यूटरों पर काम किया जाता था तो ये बहुत जल्दी गर्म हो जाते थे क्योंकि इनके कंपोनेंट बहुत जल्दी गर्म हो जाते थे, इन कंप्यूटर का वजन लगभग 30 टन था और अगर साइज की बात करें तो वो लगभग 50*30 था जो लगभग एक कमरे के बराबर होता था, इनको बनाने के लिए 18000 वैक्यूम ट्यूब का इस्तेमाल किया गया...

रिमोट कंट्रोल क्‍या है What is Remote Control in Hindi

Image
आज का समय टेक्‍नोलॉजी का समय है अब दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है तो अब टेक्‍नोलॉजी के बारे में पता होना बहुत जरूरी है ऐसी ही एक टेक्‍नोलॉजी है जिसका नाम Remote Control है, अब सोचा जाएं कि आखिर एक रिमोट किसी भी इलैक्ट्रिनिक आइटम को कैसे कंट्रोल करता है रिमोट कंट्रोल क्‍या है What is Remote Control in Hindi Remote की मदद से किसी भी इलैक्ट्रिॉनिक गेजेट को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है  फिर चाहे वो AC हो, या फिर TV हो या फिर कोई और आइटम हो, जो रिमोट होते हैं वो Infrared Technology पर बेस्‍ड होते हैं यानि कि हर रिमोट के ऊपर एक LED होती है जो आईआर लाईट को एक पैट्रन पर निकालती है जिसकी मदद से Remote काम को आसानी से कर पाते हैं उदाहरण के लिए ले सकते हैं जैसे अगर टीवी की आवाज कम करनी है तो रिमोट के ऊपर एक कीपेड दिया होता है उसके नीचे की तरफ एक सर्किट प्‍लेट होती है वहां हर बटन के नीचे रबर या प्‍लास्टिक का बटन मिलता है जब उसको दबाया जाता है तो नीचे की तरफ सर्किट पूरा हो जाता है और उसको पता चल जाता है कि यूजर क्‍या काम करवाना चाहते हैं रिमोट कैसे इस्‍तेमाल करें How Use Remote मान लीजिए कि...

पोर्टेबल हार्ड ड्राइव क्‍या है What is Portable Hard Drive in Hindi

Image
Portable Hard Drive को कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में बाहर से लगाया जाता है इसका इस्‍तेमाल आमतौर पर किसी भी सिस्टम की स्टोरेज को बढ़ाने के लिए किया जाता है या सिस्टम को बैकअप देने के लिए भी किया जाता है, इसमें जरूरी डाटा को आसानी से सेव किया जा सकता है और डेटा को एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाना भी आसान होता है क्योंकि इसका साइज बहुत छोटा होता है और इसकी क्षमता अधिक होती है पोर्टेबल हार्ड ड्राइव क्‍या है What is Portable Hard Drive in Hindi  मान लीजिए अगर यूजर सिस्टम पर काम कर रहा है और सिस्टम की पूरी स्‍टोरेज भर चुकी है तो Portable Hard Drive को सिस्टम में बाहर से लगाया जा सकता है और किसी भी डाटा को इसमें Transfer कर सकते हैं इससे  सिस्टम को खाली करने की जरूरत नहीं पडती और काम होता रहता है इसको लगाने से सिस्टम पर भी कोई फर्क नहीं पड़ता है वह Normal तरीके से काम करता रहता है External Hard Drive एक Portable Hard Drive होती है इसका इस्तेमाल फोटो, वीडियो या फिर कोई जरूरी जानकारियों को सेव करने के लिए किया जाता है, इससे कंप्यूटर या लैपटॉप की स्‍टोरेज क्षमता बढ़ जाती है पोर्टेबल हार्ड ...