टोपोलॉजी कितने प्रकार की होती है How Many Types of Topology in Hindi
टोपोलॉजी कितने प्रकार की होती है How Many Types of Topology in Hindi
Topology दो प्रकार की होती है
फिजिकल टोपोलॉजी Physical Topology
Physical Topology वो Topology है जो फिजिकली किसी नेटवर्क से कनेक्ट होती है, Physical Topology फिजिकल डिवाइस को आपस में कनेक्ट करती है, किसी भी नेटवर्क के जितने भी फिजिकल कंपोनेंट होते हैं वो Physical Topology का हिस्सा होते हैं, Physical Topology तीन प्रकार की होती है
बस टोपोलॉजी Bus Topology
Bus Topology में जितने भी डिवाइस कनेक्ट होते हैं वो सभी एक कॉमन केबल से कनेक्ट होते हैं उसे ट्रैक कहा जाता है, इस केबल के दोनों साइड पर टर्मिनेटर लगे होते हैं, इसमें एक ही केबल से सभी कंप्यूटर कनेक्ट होते हैं, इस केबल की लंबाई ज्यादा से ज्यादा 200 मीटर की हो सकती है, इसमें एक सेगमेंट में 30 कंप्यूटर को लगाया जा सकता है
नगर पालिका पानी की सप्लाई के लिए जो सीवर लाइन डालती है तो वो सभी Bus Topology पर काम करती है, अगर Bus Topology में केबल खराब हो जाती है तो सभी सिस्टम बंद हो जाते हैं, इस Topology को इंस्टॉल करना बहुत आसान होता है, अगर इस टोपोलॉजी के खर्च की बात करें तो ये Mesh Topology और Star Topologyसे बहुत सस्ती होती है
अगर इस टोपोलॉजी में कोई समस्या आती है तो उसे ढूंढना बहुत मुश्किल होता है, इसमें नए-नए डिवाइसों को कनेक्ट करना मुश्किल हो सकता है क्योंकि इसमें लिमिटेड नंबर ऑफ डिवाइसों को ही कनेक्ट कर सकते हैं, अगर इस टोपोलॉजी में कहीं भी कोई भी फाल्ट हो जाता है तो सभी ट्रांसमिशन रुक जाते हैं
इस टोपोलॉजी में ट्रैफिक की समस्या आ सकती है क्योंकि इसमें जब दो सिस्टमों के बीच जब डाटा ट्रांसफर होता है तो दूसरे सिस्टम डाटा ट्रांसफर नहीं कर पाते अगर कराया जाएं तो कॉलिजन का खतरा रहता है
रिंग टोपोलॉजी Ring Topology
Ring Topology एक टोपोलॉजी का प्रकार है और इसका इस्तेमाल बहुत कम किया जाता है, इसमें जितने भी सिस्टम होते हैं वो सभी एक क्लोज्ड लूप में कनेक्ट होते हैं इसमें सभी डिवाइस के पास एक्सेस करने की मीडियम बराबर होती है, इस Topology में डाटा या तो क्लॉकवाजी या एंटीक्लॉकवाजी जाता है, इसमें सिस्टम को डाटा के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ती है
मान लीजिए अगर Ring Topology में 5 सिस्टम लगे हुए है और अगर पहले सिस्टम से चौथे सिस्टम पर डेटा भेजना है तो डाटा पहले दूसरे सिस्टम पर जाएंगा उसके बाद तीसरे पर जाएंगा और उसके बाद चौथे सिस्टम पर जाएंगा इस तरीके से Ring Topology काम करती है, अगर इसमें बीच में कोई सिस्टम खराब हो जाता है तो आगे वाले सिस्टम पर डाटा नहीं पहुंच पाता है
इस Topology में डाटा ज्यादा स्पीड से ट्रेवल करता है और इस Topology में किसी भी प्रकार का कॉलीजन नहीं होता है, इसके जरिए बहुत सारा डाटा भेज सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं, अगर Ring Topology से इसका कंपेयर करें तो इसमें ज्यादा केबल की आवश्यकता होती है
स्टार टोपोलॉजी Star Topology
Star Topology में हर डिवाइस एक सेंट्रल डिवाइस से केबल के जरिए कनेक्ट होता है जिसे Hub कहा जाता है, इसमें जब भी कोई डाटा किसी सिस्टम पर भेजा जाता है तो वो डाटा Hub के जरिए उस कंप्यूटर तक जाता है, मान लीजिए Star Topology में चार कंप्यूटर लगे हैं और पहले कंप्यूटर से तीसरे कंप्यूटर में डाटा भेजना है तो जैसे ही पहले कंप्यूटर से डाटा भेजा जाएंगा तो वो डाटा सबसे पहले Hub पर जाएंगा और फिर Hub उस डाटा को तीसरे कंप्यूटर पर भेजेगा
इस Topology को इन्स्ट्राल करना, मैनेज करना इत्यादि आसान होता है, अगर इस Topology में किसी सिस्टम को जोडते या हटाते हैं तो Topology पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, इस Topology में बहुत सारी केबल का इस्तेमाल होता है, अगर इस Topology में Hub खराब हो जाता है तो वो पूरी Topology को प्रभावित करता है, ये Topology बहुत ज्यादा महंगी होती है
मैस टोपोलॉजी Mesh Topology
Mesh Topology में हर एक डिवाइस दूसरे डिवाइस के साथ कनेक्ट होता है, इसमें एक डिवाइस एक बार में सभी डिवाइस को डाटा भेज सकता है और रिसीव भी कर सकता है, इसमें डाटा रिसीव करने के बहुत से पाथ होते हैं तो डिवाइस इसमें किसी भी पाथ का इस्तेमाल करके डाटा को भेज सकते हैं
इस Topology का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर इस Topology में कोई पाथ फेल हो जाता है तो वो दूसरे पाथ के जरिए अपने डाटा को दूसरे सिस्टम तक पहुंचा देता है
अगर इस Topology में कोई डिवाइस खराब हो जाता है तो आसानी से उसका पता लगाया जा सकता है और इसमें किसी भी सेंट्रलाइज्ड मैनेजमेंट की आवश्यकता नहीं होती, अगर इस Topology में कोई एक सिस्टम खराब हो जाता है तो वो पूरी टोपोलॉजी को खराब नहीं करता है क्योंकि उस सिस्टम को आसानी से निकाला जा सकता है, इस Topology में बहुत ज्यादा केबल की आवश्यकता होती है और ये Topology बहुत ज्यादा महंगी भी होती है
लॉजिकल टोपोलॉजी Logical Topology
Logical Topology नेटवर्क डिवाइसों का अरेंजमेंट होता है जो नोड्स के द्वारा Logical या Physical स्ट्रक्चर बनाता है, Logical Topology कई प्रकार की होती है जिनको नेटवर्क नोड्स को लगाने का काम किया जाता है जिससे नेटवर्क स्ट्रक्चर बन सकें, Logical Topology नेटवर्क प्रोटोकॉल के साथ डील करती है जो नेटवर्क में डाटा फ्लो को कंट्रोल करने के काम में आती है, इथरनेट प्रोटोकॉल Logical Topology का सबसे अच्छा उदाहरण है
लॉजिकल टोपोलॉजी के प्रकार Types of Logical Topology
बस टोपोलॉजी Bus Topology
Bus Topology लॉजिकल Topology का एक प्रकार है जिसमें नोड्स और स्विच को एक केबल के साथ जोड़ा जाता है जिसको बैकबोन या बस भी कहा जाता है, इसमें नोड्स हाफ ड्यूप्लेक्स से जुड़ा होता है, Bus Topology में एक होस्ट होता है जिसे स्टेशन कहा जाता है, Bus Topology में बहुत से स्टेशन होते हैं जिनकी मदद से नेटवर्क के ट्रैफिक को रिसीव किया जाता है जिससे नेटवर्क में बराबर मात्रा में डाटा को भेजा जा सकें, Bus Topology में बस मास्टर की मदद से नेटवर्क को कंट्रोल किया जाता है, अगर Bus Topology में एक भी सिंगल सेगमेंट डाउन हो गयी तो उससे पूरे नेटवर्क पर फर्क पड़ता है ये सब नोड् के फेलियर की वजह से होता है
बस टोपोलॉजी के फायदे Advantages of Bus Topology
- Bus Topology को बनाना आसान होता है और इसमें डिवाइसों को आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है
- बस नेटवर्क से जो नेटवर्क बनाया जाता है वो बहुत ही रिलाइबल होता है और इस नेटवर्क को आसानी से ठीक किया जा सकता है
- दूसरे नेटवर्क डिवाइसों को आसानी से Bus Topology से कनेक्ट किया जा सकता है जैसे कनेक्टर, रिपीटर इत्यादि
रिंग टोपोलॉजी Ring Topology
Ring Topology लॉजिकल Topology का एक और प्रकार है जिसमें सभी नोड्स को इस तरह से लगाया जाता है जिससे वो सरक्यूलर पाथ बनाते हैं, हर एक नोड् सरक्यूलर पाथ में दो नोड्स से जुडी होती है, इस Topology में जब भी किसी सोर्स से डाटा पैकेट को ट्रांसफर किया जाता है तो वो हर एक नोड् से होता हुआ अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच जाता है, इस Topology में डाटा दो दिशाओं में फ्लो कर सकता है इस टोपोलॉजी का इस्तेमाल ज्यादातर वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) और लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) में किया जाता है
रिंग टोपोलॉजी के फायदे Advantages of Ring Topology
- Ring Topology बस टोपोलॉजी से ज्यादा डाटा को ट्रांसफर कर सकती है
- इसमें हर एक नोड् डाटा को ट्रांसफर करने का काम करती है
- इस Topology में कोई भी सेंट्रल नोड् नहीं होती है जो नेटवर्क को कंट्रोल कर सके
आशा है Topology के बारे में आज जो जानकारी दी गई हैं वह आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद
Comments
Post a Comment