रिमोट कंट्रोल क्या है What is Remote Control in Hindi
आज का समय टेक्नोलॉजी का समय है अब दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है तो अब टेक्नोलॉजी के बारे में पता होना बहुत जरूरी है ऐसी ही एक टेक्नोलॉजी है जिसका नाम Remote Control है, अब सोचा जाएं कि आखिर एक रिमोट किसी भी इलैक्ट्रिनिक आइटम को कैसे कंट्रोल करता है
रिमोट कंट्रोल क्या है What is Remote Control in Hindi
Remote की मदद से किसी भी इलैक्ट्रिॉनिक गेजेट को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है फिर चाहे वो AC हो, या फिर TV हो या फिर कोई और आइटम हो, जो रिमोट होते हैं वो Infrared Technology पर बेस्ड होते हैं यानि कि हर रिमोट के ऊपर एक LED होती है जो आईआर लाईट को एक पैट्रन पर निकालती है जिसकी मदद से Remote काम को आसानी से कर पाते हैं
उदाहरण के लिए ले सकते हैं जैसे अगर टीवी की आवाज कम करनी है तो रिमोट के ऊपर एक कीपेड दिया होता है उसके नीचे की तरफ एक सर्किट प्लेट होती है वहां हर बटन के नीचे रबर या प्लास्टिक का बटन मिलता है जब उसको दबाया जाता है तो नीचे की तरफ सर्किट पूरा हो जाता है और उसको पता चल जाता है कि यूजर क्या काम करवाना चाहते हैं
रिमोट कैसे इस्तेमाल करें How Use Remote
मान लीजिए कि यूजर आवाज को बढाने वाला बटन दबाया तो Remote वॉल्यूम बढाने को 1010001 मानता है तो ऐसे में जो एलईडी होती है उसी प्रैटर्न में Blink करती है जिससे साउंड बार में जो रिसीवर लगा होता है वो उसे डिटेक्ट कर लेता है कि यूजर आवाज को बढाना चाहते हैं और वो वॉल्यूम को बढा देता है
हर रिमोट दूसरे डिवाइस के साथ कनेक्ट नहीं हो पाते हैं, अगर सैमसंग का रिमोट है तो वो उसी के डिवाइस के साथ मैच करता है ये किसी और मॉडल के साथ काम नहीं करता ये सब इसलिए होता है क्योंकि ये सब करने के लिए कुछ कोड्स की सहायता ली जाती है ताकि इंटर्फेंस न हो, ये कोड्स सभी ब्रांड्स के अलग-अलग होते हैं
आईआर के फायदे और नुकसान Advantage and Disadvantage of IR
अब देखिए इसमें जो आईआर इस्तेमाल होती है उसके कुछ फायदे और कुछ नुकसान भी होते हैं इसका सबसे बडा फायदा यह है कि यह बहुत ही सस्ता होता है और इसे कोई भी बना सकता है लेकिन इसके नुकसान यह है कि इससे दीवारों के पार सिग्नलों को नहीं पहुंचा सकते और अगर किसी भी गेजेट को कंट्रोल करना है तो Remote का मुंह उसकी तरफ करके बटन को प्रेस करना होता है, हालांकि जो अब नए रिमोट आ रहे हैं उनमें पावरफुल रेडियश मिलती है तो ऐसे में कई बार दीवार से टकरा कर सिग्नल पहुंच जाता है, अगर डेढा मेडा भी रिमोट को पकडा है तो वो एक कमरे में काम कर जाता है
आईआर को नार्मेल आंखों से नहीं देख सकते पर एक कैमरा उसको देख सकता है उदाहरण के लिए ले सकते हैं जैसे यूजर वॉल्यूम अप का बटन दबाते हैं तो जो आईआर है वो Blink करती है, ये आईआर एक स्पेशन पैट्रर्न पर ही काम करती है, यही वो चीज होती है जिसको रिसीवर डिटेक्ट करता है
क्या एक रिमोट से दूसरे डिवाइस चलते हैं Does One Remote Control Other Device
यहां टेलीविजन के रिमोट के बार में बात कर रहे हैं यहां पर कुछ रिमोट ऐसे भी होते हैं कि जो यूनिवर्सली काम करते हैं, यूनिवर्सल रिमोट का मतलब यह है कि वह एक स्टैडर्ड रिमोट होता है वो सभी कोड्स को याद करता है, उदाहरण के लिए ले सकते हैं कि जैसे सैमसंग का एक टीवी चलाना है या फिर डिश टीवी चलाना है उसके साथ-साथ यूजर के पास होम थैएटर भी है वो भी चलाना है
ऐसे में एक ही रिमोट होता है जो सभी गैजेट को एक साथ चला सकता है क्योंकि वो उन कोड्स को याद कर लेता है अगर वॉल्यूम को सिलेक्ट करते हैं और अगर सैमसंग की साउण्ड बार को सिलेक्ट किया जाता है तो सिग्नल सैमसंग के साउण्ड बार पर जाता है और अगर साउण्ड बार को सिलेक्ट करते हैं तो सिग्नल साउण्ड बार पर जाता है तो इस तरीके से एक ही रिमोट बहुत सारे गैजेट को कंट्रोल कर सकता है
इसके अलावा स्मार्ट लर्निंग रिमोट भी आते हैं जिसमें एक रिमोट होता है और अगर किसी भी बटन को प्रेस करते हैं तो वो अपने आप उन सिग्नलों को स्टोर कर लेता है उदाहरण के लिए ले सकते हैं जैसे यूजर एक बटन दबाया जो वॉल्यूम अप का है तो यहां पर वॉल्यूम अप में वो स्टोर हो जाता है
मोबाइल को रिमोट की तरह कैसे इस्तेमाल करें How Mobile Use as Remote
अब तो मोबाइल फोन को भी रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं आज बहुत से ऐसे मोबाइल है जिसमें उनके ऊपर आईआर मिलता है जिसकी मदद से यूजर के पास जो भी गैजेट है उसको सिलेक्ट कर बडे आराम से रिमोट को फोन के जरिए बडे आराम से ऑपरेट किया जा सकता है
फोन से कंप्यूटर कैसे ऑपरेट करें How to Operate Computer from Phone
आज के समय में फोन से कंप्यूटर को रिमोट की तरह ऑपरेट कर सकते हैं, या फिर किसी दूर बैठे व्यक्ति के कंप्यूटर की समस्या को भी ठीक कर सकते हैं, इसके लिए कंप्यूटर को Remote Desktop Access करना होगा ये करने के लिए सबसे पहले क्राम को ओपन करना होगा इसमें एक ऐप्स का ऑप्शन दिखाई देता है
उस पर क्लिक करना होगा, यहां क्रांम में सभी इंस्ट्राल ऐप नजर आ जाएगी और नयी ऐप को इंस्ट्राल करने के लिए क्रांम के वेव स्टोर में जाना होगा, जैसे ही उस पर क्लिक किया जाता है तो वहां एक सर्च बार दिखाई देगा उसमें क्राम रिमोट डेक्सटॉप को टाइप करना होगा और इसके बाद उसे सर्च करना होगा
सर्च करने के बाद वो नजर आ जाएगा इसके बाद ऐड टू क्राम पर क्लिक करना होगा वहां एक डायलॉग बॉक्स नजर आएंगा वहां ऐड ऐप पर क्लिक करना होगा ऐसा करने से कुछ ही सेकण्ड में वो ऐप गूगल क्राम में स्टोर हो जाएंगा अब इस ऐप को ओपन किया जा सकता है
इसमें दो ऑप्शन दिखाई देंगे अगर किसी दूसरे व्यक्ति को सपोर्ट करना है तो रिमोट असिस्टेट पर क्लिक करना होगा और अगर अपने ही कंप्यूटर को अपने मोबाइल फोन से कनेक्ट करना है तो माई कंप्यूटर पर क्लिक करना होगा उसके बाद क्लिक करके स्टार्ट करना होगा
इसके बाद Enable Remote Connection का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा, वहां पिन बनाने का ऑप्शन मिलेगा उसमें छह डिजिट का पिन बनाना होता है और उसे दो बार डालना होता है, एक बात और अपने फोन और कंप्यूटर दोनों में एक ही ई-मेल आईडी डालनी होती है और कंप्यूटर और फोन दोनों में एक ही इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करना होता है, अब जैसे ही ओके किया जाएंगा तो कुछ ही देर में कनेक्शन हो जाएंगा
जैसे ही रिमोट कनेक्शन बन जाए तो इसमें कंप्यूटर के नाम को भी बदल सकते हैं, इसी प्रकार फोन में भी एक मोबाइल रिमोट डेक्सटाॅप एप्लीकेशन को इंस्ट्राल करना होता है बाकि का काम एक जैसा ही होता है अब जैसे ही फोन में एप्लीकेशन को ओपन किया जाता है तो स्क्रीन पर डेक्सटॉप का नाम दिखाई देता है जो यूजर ने डेक्सटाॅप पर पहले से ही डाल रखा होता है
अब उस पर क्लिक करना होगा ये क्लिक करते ही पिन पूछा जाएंगा यहां वही पिन डालना होगा जो डेक्सटॉप पर बनाया था, तो इससे देखने को मिलता है कि कंप्यूटर फोन पर आ जाएंगा और फोन से ही कंप्यूटर को ऑपरेट कर सकते हैं
इसमें फोन के जरिए कंप्यूटर की कोई भी एप्लीकेशन को ओपन कर सकते हैं किसी भी सॉफ्टवेयर को चला सकते हैं, इसमें ऊपर एक माउस का आइकन दिखाई देता है वहां टच करें और स्क्रीन पर माउस दिखना बंद हो जाएंगा तो इस तरह से फोन से कंप्यूटर को भी ऑपरेट किया जा सकता है
आशा है Remote Control के बारे में जो जानकारी दी गई हैं वह आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं
Comments
Post a Comment