डीएसएलआर कैमरा क्या है What is DSLR Camera in Hindi
DSLR का पूरा नाम डिजिटल सिंगल लेंस कैमरा होता है, ये एक डिजिटल रिफ्लेसिंव कैमरा होता है जो डिजिटल फॉर्मेट में फोटो और वीडियो को कैप्चर करता है, इस तरह के कैमरे में फोटो लेने के तुरंत बाद उसे तुरंत देखा जा सकता है, उसे डिलीट कर सकते हैं या फिर एक नयी फोटो भी ले सकते हैं, DSLR एक डिजिटल कैमरा होता है
डीएसएलआर कैमरा क्या है What is DSLR Camera in Hindi
DSLR और दूसरे डिजिटल कैमरे में सबसे बड़ा अंतर रिर्फेलेंक्स डिजाइन का होता है, रिर्फेलेंक्स डिजाइन सिक्म में लाइट लेंस से होती हुई सीधा मिरर से टकराती है जिससे इमेज Viewfinder में दिखाई देती है इसके बाद जैसे ही शटर को प्रेस किया जाता है तो मिरर रास्ते से हट जाता है और आसानी से इमेज बन जाती है
डीएसएलआर कैमरा काम कैसे करता है How DSLR Camera Works
DSLR कैमरे के दो भाग होते हैं एक कैमरा बॉडी होता है और दूसरा लेंस होता है, इसमें सबसे पहले लाइट लेंस से होती हुई मिरर तक जाती है और मिरर से रिफ्लेक्ट होकर पेंटाप्रिज्म तक जाती है फिर पेटाप्रिज्म में दो बार रिफ्लेक्ट होने के बाद दिखाई देती है, जिससे इमेज स्कैन होकर डिजिटल डिस्प्ले पर दिखाई देती है
जैसे ही फोटो खींची जाती हैं तो मिरर ऊपर की तरफ चला जाता है और शटर नीचे की तरफ चला जाता है और लाइट सेंसर की तरफ जाकर इमेज को Capture कर लेता है जब शटर टाइम आउट होता है तो शटर ऊपर की तरफ जाता है और मिरर नीचे की तरफ जाता है जिससे लाइट पहले की तरह फिर से ट्रेवल करती है जिससे कैमरा क्लिक के लिए तैयार हो जाता है, इस तरीके से DSLR कैमरा काम करता है और आसानी से कोई में इमेज क्लिक कर लेता है
मोबाइल कैमरे और डीएसएलआर कैमरे में अंतर Difference Between Mobile Camera and DSLR Camera
देखिए हर तरह के कैमरे में एक सेंसर होता है जैसे ही लाइट लेंस से होती हुई उस सेंसर पर जाती है तो वो सेंसर डाटा को रीड करता है और इस तरीके से कोई भी इमेज तैयार हो जाती है
मान लीजिए कोई मोबाइल कैमरा है जिसका कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, हर प्रकार के फोन के कैमरे का साइज छोटा होता है जिसकी वजह से उसके अंदर जो सेंसर होते हैं वो भी बहुत छोटे होते हैं जिसकी वजह से बहुत कम डाटा सेंसर तक पहुंचता है जिससे अच्छी क्वालिटी की इमेज नहीं बन पाती है
DSLR कैमरा और फोन कैमरे में सबसे बड़ा अंतर उसके सेंसर का होता है जिसकी वजह से DSLR कैमरे से जो इमेज ली जाती है वो ज्यादा साफ आती है
डीएसएलआर कैमरे का इतिहास History of DSLR Camera
सन् 1969 में William S. Boyle और George E. Smith ने डिजिटल सेंसर पर चलने वाली एक इमेजिंग टेक्नोलॉजी का आविष्कार किया था, उसके बाद सन् 1986 में जापानी कंपनी निकॉन ने एक प्रोटोटाइप टाइप बनाया जो सबसे पहले DSLR के काम में आने वाला था, निकॉन ने जो कैमरा पहली बार बनाया था उसका नाम QV-1000C था
सन् 1986 में Kodak Microelectronics Division ने 1.3 MP CCD का इमेज सेंसर बनाया था, जिसे सन् 1987 में Canon के कैमरे में लगाया गया था जिससे जल्दी और आसानी से कैमरा बन सकें, इनको पहली बार यू.एस. सरकार के लिए बनाया गया था
डीएसएलआर कैमरे में वीडियो कैसे रिकॉर्ड करें How DSLR Camera Record Video
अगर DSLR कैमरे से कोई वीडियो बनाना है तो सबसे पहले कैमरे को ऑन करना होगा और लेंस को ओपन करने के साथ-साथ उसके आगे के कवर को भी हटाना होगा, इसके बाद कुछ सेटिंग करनी होगी
- सबसे पहले Menu बटन पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद Movie Setting ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिससे फ्रेम साइज का ऑप्शन खुल जाएगा जिसपे 25 मेगापिक्सल करना होगा क्योंकि 25 मेगापिक्सल में वीडियो की क्वालिटी अच्छी आती है
- मूवी क्वालिटी को हाई पर रखना होगा
- अगर वीडियो को दिन में रिकॉर्ड किया जाता है तो शटर स्पीड को 300 तक रखना होगा और अपर्चर को ज्यादा से ज्यादा रखना होगा
- अगर दिन में वीडियो रिकॉर्ड करते हैं तो आईएसओ को 200 तक रखा जा सकता है
कौन-सा डीएसएलआर कैमरा खरीदें Which DSLR Camera Should Buy
अभी के समय में मार्केट में बहुत से DSLR कैमरे मौजूद है तो लोगों यह समझ नहीं आता कि आखिर वो कौन सा कैमरा खरीदें तो किसी भी कैमरे को खरीदने से पहले कुछ बातें पता होनी चाहिए
- सबसे पहले यह तय करना होगा कि आखिर कितनी कीमत तक का कैमरा खरीदना है क्योंकि आज स्कूल या कॉलेज में पढने वाले भी DSLR कैमरा लेना चाहते हैं पर वो दो या तीन लाख तक का कैमरा नहीं खरीद सकते तो सबसे पहले बजट तय करना होता है कि आप कितने तक का कैमरा खरीद सकते हैं क्योंकि मार्केट में अनेकों कैमरे उपलब्ध है
- इसके बाद यह तय करना होगा कि आखिर DSLR कैमरा इमेजों के लिए चाहिए या वीडियो के लिए चाहिए या फिर दोनों के लिए
- यह भी तय करना होगा कि फुल फ्रेम सेंसर चाहिए, Crop सेंसर चाहिए, या माइक्रोफोटर्स सेंसर चाहिए फुल फ्रेम कैमरे का सबसे बडा सेंसर साइज होता है, Crop सेंसर फुल फ्रेम सेंसर से थोड़ा छोटा होता है और माइक्रोफोटर्स का सेंसर साइज दोनों से छोटा होता है
- अगर कैमरा ज्यादा मेगापिक्सल का होगा तो इमेज क्वालिटी ज्यादा अच्छी आएगी पर हमेशा ऐसा नहीं होता उदाहरण के लिए ले सकते हैं जैसे अगर पचास मेगापिक्सल के कैमरे से Shoot किया जाता है तो Shoot नहीं कर पाएंगे क्योंकि इससे आमतौर पर स्टूडियो में Tripod पर सूट किया जाता है वही अगर 50 मेगापिक्सल के कैमरे से Handle से सूट किया जाता है तो उसमें इमेज की Sharpness कम होने के Chances बढ़ जाते हैं, अगर सिस्टम पर इमेज देखनी है तो 12 मेगापिक्सल का कैमरा ठीक रहेगा और अगर ज्यादा क्रॉपिंग करनी है या फिर प्रिंट का काम करना है तो ज्यादा मेगापिक्सल लेने की जरूरत होती है
How to Connect Canon 200d DSLR Camera Wifi to Android Smartphone
अगर स्मार्टफोन को कैमरे से कनेक्ट करना है तो फोन के प्ले स्टोर पर जाकर Canon Camera Connect नाम का ऐप डाउनलोड करना होगा ये ऐप बिलकुल Free है जैसे ही ऐप डाउनलोड हो जाता है तो उसके Terms and Conditions पर क्लिक करके उसे चालू करना होगा
इसके बाद कैमरे को ऑन करना होगा, उसके बाद वाईफाई ऑन करना होगा वो Menu से किया जाता है या फिर एक वाईफाई का बटन होता है उस पर क्लिक करके भी ऑन किया जा सकता है, उसके बाद Nickname और पासवर्ड पूछा जायेगा वह कुछ भी बना सकते हैं
इसके बाद वाईफाई फंक्शन पर जाना होगा वहां कंप्यूटर, मोबाइल फोन इत्यादि कई प्रकार के Instruments दिखाई देंगे उनमें से फोन पर क्लिक करना होगा, क्लिक करते ही एक ऑप्शन आएगा Register a Device for Connection उस पर क्लिक करते ही Android सिलेक्ट करना होगा जिससे फोन की सर्चिंग होने लग जाएगी
इसके बाद फोन का वाईफाई ऑन करना होगा वहां Available डिवाइस दिखाई देंगे इसके बाद फोन से Pairing करा दें जिससे फोन में पासवर्ड डालना होगा जो कैमरे में बनाया था
इसके बाद जो ऐप डाउनलोड किया है उसको ऑन करना होगा वहां कैमरा दिखाई देगा उसे सिलेक्ट करना होगा ऐसा करने से कैमरा फोन से कनेक्ट हो जाएगा, इससे कैमरे की इमेज, वीडियो को फोन पर आसानी से देख सकते हैं
डीएसएलआर कैमरे के फायदे Benefits of DSLR
- इसमें इमेज क्वालिटी बहुत अच्छी आती है क्योंकि DSLR कैमरे में पावरफुल सेंसर होते हैं
- इन कैमरों की बैटरी लाइफ बहुत ज्यादा होती है
- इससे कम लाइट में भी आसानी से इमेज खींची जा सकती है
- अगर कैमरे के लेंस खराब हो जाते हैं तो इनको आसानी से बदला जा सकता है
Disadvantages of DSLR Camera
- DSLR कैमरे कीमत में बहुत ज्यादा होते हैं जिससे हर व्यक्ति इनको खरीद नहीं सकता
- जब इनसे Shoot करते हैं तो ये बहुत आवाज करते हैं
- इनका साइज और वजन बहुत ज्यादा होता है जिसकी वजह से इसको कहीं ले जाने में कठिनाई हो सकती है
आशा है DSLR Camera के बारे में जो आज जानकारी दी गई हैं वह आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो अपनी राय हमें जरूर बताएं धन्यवाद
Comments
Post a Comment