डीवीडी क्या है What is DVD in Hindi
DVD को डिजिटल वीडियो डिस्क या फिर डिजिटल वर्साटाइल डिस्क भी कहा जाता है, ये एक डिजिटल ऑप्टिकल डिस्क होती है इसका काम डाटा को या अच्छी क्वालिटी के वीडियो को स्टोर करने का होता है, इसका आविष्कार सन् 1995 में हुआ था और इसका निर्माण सन् 1995 में हुआ था, इस डिस्क को मार्केट में सन् 1996 में उतारा गया था, अगर इसके साइज की बात करें तो ये CD (कंपैक्ट डिस्क) के बराबर ही होती है पर इसकी क्षमता सीडी से ज्यादा होती है तो इसमें सीडी से ज्यादा डाटा को स्टोर कर सकते हैं डीवीडी क्या है What is DVD in Hindi डिजिटल वीडियो डिस्क को सन् 1995 में फिलिप्स और सोनी द्वारा बनाया गया था, ये ऑप्टिकल डिस्क गोल होती है,ये पतले प्लेटेड ग्लास और प्लास्टिक पॉली कार्बोनेट मटेरियल से बनी होती है, एक DVD के अंदर 4 जीबी से 8 जीबी तक डाटा को स्टोर कर सकती है DVD का इस्तेमाल सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए किया जाता है क्योंकि यह बात तो सभी जानते हैं कि कुछ प्रोग्राम का साइज इतना ज्यादा बड़ा होता है कि उनको सीडी के माध्यम से नहीं भेज सकते उनको किसी भी DVD में लगाकर आसानी से चला...