प्रिंटर कैसे खरीदें How To Buy Printer in Hindi
Printer Computer के लिए बहुत महत्वपूर्ण Output Device है लेकिन Printer खरीदते समय बहुत लोगों को Confusion होता है कि कौन सा Printer Home Use के लिए खरीदा जाये, कौन सा Printer अच्छा है और अगर Professional Work करना है तो कौन सा Printer लेना चाहिए इसके अलावा Color Printer खरीदना चाहिए या Laser Printer लेना चाहिए इसमें Confusion रहता है
प्रिंटर कैसे खरीदें How To Buy Printer in Hindi
समझें प्रिटर की जरूरत क्यों है Why Printer is Useful
सबसे पहले खुद से एक प्रश्न करना होगा कि Printer क्यों लेना है या हम महीने में कितने Print Printer से निकाल पायेंगे अगर इस प्रश्न का उत्तर मिलता है तो आगे की जानकारी बहुत काम की है
घर के इस्तेमाल के लिए Useable in Houses
घर पर महीने में कभी कभार Print निकालने की जरूरत होती है उदाहरण के लिए महीने में 30 Page के लगभग Print को लेकर चलते हैं जिसमें Internet से कुछ Notes, बच्चों के Project, दो-चार E-mail ID के Print Out, 8-10 Letter आदि शामिल होते हैं इससे ज्यादा महीने में आम तौर पर घर में Print नहीं निकाले जाते इस आधार पर Inkjet Printer का चयन करना चाहिए Inkjet Printer की कुछ खूबियां नीचे दी है
- Inkjet Printer 2000 से 5000 के बीच में आसानी से मिल जाते हैं
- इनसे Color और Black & White दोनों प्रकार के Print निकाल सकते हैं
- यह Printer छोटे आकार के होते हैं जिन्हें आसानी से Desk पर रखा जा सकता है इसलिए इन्हें Deskjet Printer भी कहा जाता है
- यह Printer Multi Function होते हैं जिनसे Print Scan और Copy तीनों काम एक साथ होते हैं
- अगर कोई Document Photo Scan करने की जरूरत पडती तो इससे Scan कर सकते हैं
- अगर Colour या Black & White Copy निकालनी हो तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
- Inkjet Printer की एक Print की Cost लगभग 5 से 8 रूपये के बीच में होती है
- अगर महीने में केवल 30 Print निकालते हैं तो लगभग 150 रू0 महीने का खर्च आता है
Printer Regular Use के लिए
अगर महीने में 200 से 300 Print कि बीच में Print निकालने हैं तो एक Home Regular Printer की आवश्यकता होगी जिससे घर के साथ-साथ Office का भी काम किया जा सकें जिसमें Office के Projects, Spreadsheet, Ms Word Document, E-mail के साथ-साथ घरेलू Printout भी निकाल सकते हैं इसके लिए All In One Inkjet Printer का चयन करना चाहिए आइये जानते हैं इसकी कुछ खूबियों के बारे में
- All In One Printer जो महीने में 250 से 300 Copy Print करते हैं यह 5000 से 15000 की Price Range में उपलब्ध हो जाते हैं
- इन Printer से Color और Black & White दोनों प्रकार के Print निकाले जाते हैं
- यह Printer Multi Function होते हैं यानी Print, Scan और Copy तीनों काम कर सकते हैं
- इन Printer के एक Print की Cost लगभग 1 से 5 रूपये के बीच में आती है
- इनमें से अधिकतर Printer Wireless Connectivity के साथ आते हैं जिससे इनसे Mobile से आसानी से Print Out निकाल सकते हैं या Printer घर के किसी भी कौने में रख सकते हैं
स्माल ऑफिस प्रिंटर
अगर एक छोटा-मोटा Office है या दुकान (Shop) है तथा 300 से 500 Page प्रतिमाह Print करने हैं वह भी बहुत कम Cost पर और बार-बार Cartage बदलने का झंझट नहीं लेना है Color या Black & White या दोनों प्रकार के Print करने हैं तो यह Multifunctional All In One Printer बहुत काम आते हैं आइये इनकी खूबियों के बारे में जानते हैं
- इन Printer की सबसे बडी खूबी यह है कि इसमें Cost Per Print बहुत कम आती है लगभग 7 पैसे से 20 पैसे के बीच में आती है
- इन Printer में Ink Tank दिया गया होता है जिससे Cartage Refilling का झंझट खत्म हो जाता है
- यह Home Printers के मुकाबले अधिक Durable होते हैं और Maintenance भी कम होता है
- यह Printer दो तरह के Tank में उपलब्ध होते हैं Color और Monochrome
- Color Tank वाले Printer में Cyan, Magenta, Yellow और Black Color की Ink की आवश्यकता होती है
- Monochrome टैंक वाले Printer में केवल Black Color की Ink की आवश्यकता होती है
- अगर Color Print नहीं निकालने हैं तब केवल Monochrome Print का चयन कर सकते हैं
- यह Multi Function All In One Printer बहुत उपयोगी होते हैं
एंटरप्राइज प्रिंटर लेजर प्रिंटर (Enterprise Printer Laser Printer)
यह Printer Heavy Duty Printer कहलाते हैं जहां पर High Quality के साथ तेज गति से Printing की आवश्यकता होती है वहां पर इन Printers का प्रयोग किया जाता है देश भर के सभी कार्यालय और व्यवसायिक संस्थानों में यही Printer काम में लाये जाते हैं यह Printer Single Function और Multi Function दोनों प्रकार के उपलब्ध होते हैं जो तेज गति से काम करने के लिए ही Design किये जाते हैं साथ में Duplex Printing, Wireless Printing और इनकी Printing Cost 50 पैसे से 2 रू0 के बीच में आती है आइये जानते हैं इन Printers की और खूबियों के बारे में
- Business तथा Office के लिए इन Laser Printers को ही Rakemond किया जाता है जो Office और Business के काम का Load आसानी से उठा सकते हैं
- इन Printers में गीली स्याही के स्थान पर Polyester Ink Powder का इस्तेमाल जाता है जो अधिक समय तक काम करता है गीली Ink से अगर अधिक समय तक काम नहीं लेंगे तो वह सूख जाती है और Cartage खराब हो जाती है लेकिन Laser Printer में ऐसा नहीं है
- अधिकांश Laser Printer केवल Monochrome या Black & White Print करने के लिए ही बनाये जाते हैं
- यह प्रिंटर 14 से 30 Pages per minute या उससे भी अधिक Printing Capacity के साथ आते हैं
- Office को ध्यान में रखते हुए इनमें से कुछ Printers में Duplex Printing की सुविधा दी गई होती है जिससे Booklet Printing और Page के दोनों Side Print करने में बहुत आसानी होती है अगर Office के लिए Laser Printers का इस्तेमाल किया जाता है तो यह बहुत उपयोगी सिद्ध होगा
लेजर प्रिंटर vs इंकजेट प्रिंटर (Laser Printer vs Inkjet Printer)
जब Printer खरीदने की बात आती है तो सबसे बडा प्रश्न यही आता है कि Inkjet Printer लिया जाये या Laser Printer लिया जाये वैसे ऊपर सभी Printers के बारे में Detail में बता दिया है लेकिन फिर भी थोडा सा और समझ लेते हैं कि Laser Printers और Inkjet Printers में मुख्य अंतर क्या है
प्राइस
सबसे पहले बात करते हैं Price की Laser Printer Inkjet Printers से महंगे आते हैं जहां एक ओर Inkjet Printer की शुरूआत 2000 रू0 से हो जाती है वहीं Laser Printer की शुरूआत 5000 या 6000 रू0 से होती है अगर 3000 हजार रू0 में एक Multifunction inkjet printer मिल जाता है वहीं अगर एक Multifunction Laser Printer लेना हो तो 10000 से 15000 रू0 खर्च करने होंगे
- Heavy duty के लिए Laser Printer का कोई जोड नहीं है जबकि Inkjet Printers घर के छोटे-मोटे Print और Small Office के कामों के लिए बने होते हैं
- अगर कम बजट में एक Color Printer लेना है तो Inkjet Printers से बेहतर विकल्प कोई नहीं है जबकि Laser Printer के लिए जेब बहुत ज्यादा ढीली करनी होगी
- Inkjet Printers में गीली स्याही का प्रयोग किया जाता है जिससे Paper पर Spray करके कोई Image या Text Print किया जाता है लेकिन Laser Printer में Black Powder का उपयोग किया जाता है जिसे Laser बीम द्वारा कागज Print किया जाता है
- Inkjet Printers की गति Laser Jet Printer के मुकाबले बहुत कम होती है जहां Inkjet Printer एक मिनट में 5 या 7 Page Print करता है वहीं Laser Printer 1 मिनट में 15 से 30 तक Print कर देता है
- Inkjet Printer के मुकाबले Laser Printer का रखरखाव बहुत कम होता है
निष्कर्ष
आशा है Printer कैसे खरीदें इसके बारे में दी गई जानकारी और Laser Printer या Inkjet Printers में कौन सा Printer लेना चाहिए इस संबंध में भी Confusion दूर हो गया होगा अगर ये जानकारी आपको पसंद आई हो तो हमें नीचे Comment करके बता सकते हैं
Comments
Post a Comment