मेमोरी कार्ड क्या होता है What is Memory Card in Hindi
.png)
मेमोरी कार्ड एक ऐसा डिवाइस है जिसके माध्यम से किसी भी डाटा को आसानी से और तेजी से एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचाया जा सकता है, यह एक पोर्टेबल हार्ड डिस्क ड्राइव की तरह काम करता है, इसमें जरूरी फोटो या वीडियो को भी स्टोर किया जा सकता है और अगर ये कहााजाएं कि ये सीडी (Compact Disc) से ज्यादा विश्वसनीय होता है तो गलत नहीं होगा क्योंकि सीडी में डाटा खराब होने का खतरा होता है पर इसके साथ ऐसा नहीं है यह डाटा को एकदम सुरक्षित रखता है,इसका इस्तेमाल आमतौर पर मोबाइल फोन में किया जाता है मेमोरी कार्ड क्या होता है What is Memory Card in Hindi मेमोरी कार्ड को एसडी कार्ड भी बोला जाता है और ये फ्लैश मेमोरी पर काम करता है,फ्लैश मेमोरी का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के लिए किया जाता है जैसे डिजिटल कैमरा, वीडियो गेम इत्यादि, मेमोरी कार्ड में आसानी से डाटा को, इमेजों को, वीडियो को या फिर कंप्यूटर की जरूरी फाइलों को आसानी से सुरक्षित रखा जा सकता है मेमोरी कार्ड काम कैसे करता है How Memory Card Works मेमोरी कार्ड फ्लैश मेमोरी पर काम करते हैं और ये हर प्ररकार के डाटा को स्टोर करने के काम में आत...