राउटर क्या है What is Router in Hindi
.png)
जब भी कोई Router के बारे में बात करता है तो सबसे पहले दिमाग में इंटरनेट का नाम आता है क्योंकि Router का काम इंटरनेट को चलाने का होता है अब इंटरनेट के बारे में तो सभी जानते हैं कि इंटरनेट बहुत सारे नेटवर्कों का कलेक्शन होता है Router तीन लेयर पर काम करते हैं ये लेयर फिजिकल लेयर, डेटा लिंक लेयर, और नेटवर्क लेयर होती है राउटर क्या है What is Router in Hindi अब सोचने वाली बात यह है कि Router का क्या काम होता है वो Mac Address के साथ-साथ IP ( Internet Protocol) एड्रेस को भी कैसे चेक करता है, जब भी आईपी एड्रेस के बारे में बात करते हैं वहां पर इंटरनेट के बारे में बात करते हैं राउटर क्या है What is Router Router एक ऐसा डिवाइस होता है जो दो या उससे अधिक नेटवर्कों को आपस में कनेक्ट करने का काम करता है मान लीजिए कि एक कंपनी के दो ऑफिस है एक दिल्ली में है और दूसरा अहमदाबाद में है तो उन दोनों ऑफिस को इंटरनेट के माध्यम से कनेक्ट करते हैं, Router को सर्विस प्रोवाइडर भी कहा जाता है, इसका काम यूजर को इंटरनेट कनेक्शन देने का होता है मान लीजिए कि कोई कंपनी बह...