Posts

Showing posts from December, 2023

राउटर क्‍या है What is Router in Hindi

Image
जब भी कोई Router के बारे में बात करता है तो सबसे पहले दिमाग में इंटरनेट का नाम आता है क्‍योंकि Router का काम इंटरनेट को चलाने का होता है अब इंटरनेट के बारे में तो सभी जानते हैं कि इंटरनेट बहुत सारे नेटवर्कों का कलेक्‍शन होता है Router तीन लेयर पर काम करते हैं ये लेयर फिजिकल लेयर, डेटा लिंक लेयर, और नेटवर्क लेयर होती है राउटर क्‍या है What is Router in Hindi  अब सोचने वाली बात यह है कि Router का क्‍या काम होता है वो Mac Address के साथ-साथ IP ( Internet Protocol) एड्रेस को भी कैसे चेक करता है, जब भी आईपी एड्रेस के बारे में बात करते हैं वहां पर इंटरनेट के बारे में बात करते हैं राउटर क्‍या है What is Router Router एक ऐसा डिवाइस होता है जो दो या उससे अधिक नेटवर्कों को आपस में कनेक्‍ट करने का काम करता है मान लीजिए कि एक कंपनी के दो ऑफिस है एक दिल्‍ली में है और दूसरा अहमदाबाद में है तो उन दोनों ऑफिस को इंटरनेट के माध्‍यम से कनेक्‍ट करते हैं, Router को सर्विस प्रोवाइडर भी कहा जाता है, इसका काम यूजर को इंटरनेट कनेक्‍शन देने का होता है मान लीजिए कि कोई कंपनी बह...

टैली कोर्स क्‍या है What is Tally in Hindi

Image
अगर व्‍यक्ति अकाउंट के बारे में जरा भी रूचि रखता है तो उसने Tally का नाम जरूर सुना होगा Tally एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जिसके जरिए बडे से बडे अकाउंट के काम को कुछ ही देर में किया जा सकता है हम जानेंगे कि Tally होता क्‍या है, Tally कितने प्रकार की होती है और अभी तक मार्केट में Tally के कितने वर्जन आ चुके हैं और अगर कोई Tally  का कोर्स कर लेता है तो कहां-कहां पर अच्‍छे पैसे कमा सकता है टैली कोर्स क्‍या है What is Tally in Hindi  टैली क्‍या है What is Tally  Tally Erp9 एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है, सबसे पहले समझते हैं कि सॉफ्टवेयर क्या होता है सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का ऐसा प्रोग्राम होता है जिसको जिस काम के लिए बनाया गया है वो उस काम को कम से कम समय में और बिना गलती के पूरा करता है, जैसे अगर दो नंबर को गुणा करना है तो मैन्युअली उसको करने में ज्यादा समय लगेगा और गलती के भी ज्यादा Chances रहेंगे पर अगर उसी गुणा को कंप्यूटर में कैलकुलेटर सॉफ्टवेयर की मदद से करते हैं तो समय की भी बचत होती है और गलती भी नहीं होती  Tally सॉफ्टवेयर को Erp9 के लिए बनाया गया है...

डीपीटी कोर्स क्‍या है What is DPT Course in Hindi

Image
DPT Course एक ऐसा कोर्स है जो 4 से 5 महीने का होता है, अभी के समय में ऐसे कई इन्‍स्‍ट्रीटयूट है जो इस कोर्स को 3 महीने में खत्‍म करा देते हैं, ये सब इन्‍स्‍ट्रीट्यूट पर डिपेड करता है कि वो इस कोर्स को कितने महीने में पूरा करा रहा है, ये कोर्स बहुत महत्‍वपूर्ण कोर्स होता है जो लोग फोटोशॉप, साइबर कैफे, या फिर अगर शादी के कार्ड की डिजाइन करते हैं तो ये कोर्स उनकेे लिए बहुत महत्‍वपूर्ण कोर्स होता है,इस कोर्स को करने की फीस बहुत कम होती है और फीस को कम या ज्‍यादा रखना इन्‍स्‍ट्रीयूट पर डिपेड रहता है डीपीटी कोर्स क्‍या है What is DPT Course in Hindi  डीपीटी कोर्स क्‍या है What is DPT Course इस कोर्स को करने के बाद  खुद का काम भी खोल सकते हैं और आसानी से पैसे कमा सकते हैं, DPT को पूरा नाम Desktop Publishing होता है, DPT में जितने भी सॉफ्टवेयर का इस्‍तेमाल होता है उन सभी को डेक्‍सटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर कहा जाता है, इस कोर्स को दसवीं, बारहवीं या ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं, अगर किसी ने दसवीं भी नहीं की है तो भी ये कोर्स कर किया जा सकता है आइए जानें कि इस कोर्स में क्‍...

डीसीए कोर्स क्‍या है What is DCA Course in Hindi

Image
DCA Course एक ऐसा कोर्स जिसको करने के बाद जॉब की तो चिंता ही नहीं  है क्योंकि DCA का कोर्स करने के बाद इस बात की तो सियोरिटी हो जाती है कि जॉब तो जरूर मिल जाएगी, इसमें कंप्यूटर के बहुत से टॉपिक के बारे में बताया जाता है जो कंप्यूटर के ज्ञान को और ज्यादा बढ़ाते हैं डीसीए कोर्स क्‍या है What is DCA Course in Hindi  डीसीए कोर्स कब करें When to Do DCA Course  DCA का पूरा नाम Diploma in Computer Application होता है, ये एक कंप्यूटर का डिप्लोमा है, अगर DCA का कोर्स कर लिया जाता है तो कंप्यूटर की बेसिक जानकारी हो जाती है क्योंकि इस कोर्स में कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी जाती है, इस कोर्स को करने के बाद जॉब मिलने में आसानी हो जाती है क्योंकि DCA एक शॉर्ट टर्म डिप्‍लोमा कोर्स है,इसे करने के बाद कंप्यूटर का सर्टिफिकेट मिल जाता है जो कई तरह की जॉब में मददगार साबित होता है अगर किसी जॉब के लिए अप्लाई किया जाता है और अगर वहां कंप्यूटर का डिप्लोमा मांगा होता है तो वहां पर DCA का डिप्लोमा लगाया जा सकता है  ये वहां पर मान्य होता है, ये एक ऐसा कोर्स  है जो बहुत...

पीजीडीसीए कोर्स क्‍या है What is PGDCA Course in Hindi

Image
अभी का युग कंप्यूटर का युग है, अभी के समय में कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत जरूरी है अगर किसी को कंप्यूटर का ज्ञान होता है तो वह घर पर बैठे-बैठे ही पैसे कमा सकता है, कंप्यूटर के ज्ञान के लिए सबसे पहले तो किसी भी व्यक्ति को कंप्यूटर के फील्ड में रूचि होना जरूरी  है क्योंकि बिना रुचि के अगर कोई काम किया जाता है तो  काम में उतनी सक्‍सेस नहीं मिलती है, अगर किसी को कंप्यूटर में रूचि है तो कंप्यूटर के बहुत से कोर्स है जिनको करके करियर बनाया जा सकता है, उनमें से ही एक कोर्स है जिसका नाम PGDCA है पीजीडीसीए कोर्स क्‍या है What is PGDCA Course in Hindi  पीजीडीसीए कोर्स कैसे करें How to do PGDCA Course  PGDCA का पूरा नाम पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन है, ये कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा कोर्स होता है और ये कोर्स आमतौर पर ग्रेजुएशन वाले विद्यार्थियों के लिए होता है, अगर कोई ग्रेजुएशन कर चुका है और कंप्यूटर के फील्ड में अपने स्किल को डेवलप करना चाहता है तो उसके लिए PGDCA कोर्स सबसे अच्छा हो सकता है, इस कोर्स का इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि व्‍यक्ति ने...

ब्‍लॉगिंग क्‍या है What is Blogging in Hindi

Image
Blog एक प्रकार की वेबसाइट होती है मतलब इसमें एक यूआरएल होता है जिसको किसी के भी साथ शेयर कर सकते हैं Blog में हर बार की पोस्ट कर सकते हैं, इसमें हर चीज के लिए अलग-अलग पोस्ट बनानी होती है, अगर  ब्लॉग को कस्‍टम कर दिया जाता है तो वो एक वेबसाइट की तरह दिखता है पर फिर भी उसे Blog ही बोलते हैं ब्‍लॉगिंग क्‍या है What is Blogging in Hindi  ब्‍लॉगर क्‍या है What is Blogger  Blogger गूगल का प्रोडक्ट है और Blogger खुद एक वेबसाइट होती है जिसका काम यूजर को और Blogger बनाकर देने का होता है जब भी Blogger को सर्च किया जाता है तो वह एक वेबसाइट दिखाई देती है जिसका नाम Blogger.com होता है वहां साइन अप करना होता है और ये केवल जीमेल आईडी के माध्‍यम से होता है क्योंकि ये गूगल का प्रोडक्ट है अब जैसे ही Create Your Blog पर क्लिक करते हैं तो ये  जीमेल पर लेकर जाता है और वहां बोला जाता है कि जीमेल से साइन अप करें जैसे ही साइन अप किया जाता है तो ये बताता है कि प्रोफाइल बनने के बाद कैसी दिखेगी, इसमें उसी प्रोफाइल का नाम दिखेगा जो जीमेल पर दिया होता है अगर प्रोफाइल नाम को बदलना हो तो...

वीडियो एडिटिंग क्‍या है What is Video Editing in Hindi

Image
Video Editing करने के लिए सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है जिससे वीडियो को अच्छा और देखने लायक बनाया जाता है, यहां फिल्‍मोरा सॉफ्टवेयर के जरिए वीडियो एडिटिंग करना सीखेंगे, फिल्‍मोरा को चलाना बहुत ही आसान है, अभी के समय में ज्यादातर यूट्यूबर इसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं वीडियो की एडिटिंग के लिए क्योंकि इससे एडिटिंग को करना आसान होता है वीडियो एडिटिंग क्‍या है What is Video Editing in Hindi फिल्‍मोरा वीडियो एडिटर क्‍या है What is Filmora Video Editor  सबसे पहले आपको फिल्‍मोरा वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होता है जैसे ही इसे सिस्टम पर डाउनलोड कर लिया जाता है तो इसका इस्तेमाल किया जा सकता है, ये ऐसा सॉफ्टवेयर है जो विंडोज और मैक दोनों के लिए है इसमें सबसे पहले एसपेक्ट का अनुपात ठीक करना होता है सबसे ठीक अनुपात 16:9 माना जाता है जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है इसके बाद कुछ मोड दिखाई देंगे जैसे Easy Mode, Action Cam इत्‍यादि वे सभी मोड फुल फीचर मोड में मिल जाते हैं इसके बाद जैसे ही फुल फीचर मोड पर क्लिक करते हैं तो स्क्रीन दिखाई देगी जिस पर द्वारा इंर्पोट की जाने...

माइक्रोसॉफ्ट पावरपॅाइंट क्‍या है What is Microsoft Power Point in Hindi

Image
वैसे तो कंप्‍यूटर में काम करना हर किसी को आता है पर जो व्‍यक्ति किसी चीज को किसी दूसरे व्‍यक्ति के लिए अटरेक्टिव तरीके से पेजेन्‍ट करता है उसे ही कंप्यूटर का एक्‍सपर्ट माना जाता है,अगर  किसी काम को अच्छी तरह से पेजेन्‍ट करना हो तो Power Point आना बहुत जरूरी  है अगर क्‍लाइंट मीटिंग है या किसी सेमिनार से जुडना है तो Power Point की जरूरत जरूर होती है माइक्रोसॉफ्ट पावरपॅाइंट क्‍या है What is Microsoft Power Point in Hindi  एम एस पावरपॅाइंट पर काम कैसे करें How to Work on MS Power Point  अगर बिना माउस के कप्‍यूटर पर Power Point को स्‍टार्ट करना है तो स्‍टार्ट बटन और आर को एक साथ प्रेस करना होगा जिसके बाद रन कमांड आएगा उसमें Power Point लिखना होगा, Power Point का रन कमांड Power pnt होता है जैसे ही  इसे लिखा जाएंगा और ऐटर किया जाएंगा तो Power Point  खुल जाएंगा अब Power Point की विंडो खुल चुकी है और लेफ्ट साइंड में रिसेंट प्रेजेटेशन दिखाई देगा, अब ये तो सभी जानते है कि एक्‍सेल फाइल को वर्कशीट फाइल या वर्कशीट बोला जाता है, उसी प्रकार P...