ब्लॉगिंग क्या है What is Blogging in Hindi
Blog एक प्रकार की वेबसाइट होती है मतलब इसमें एक यूआरएल होता है जिसको किसी के भी साथ शेयर कर सकते हैं Blog में हर बार की पोस्ट कर सकते हैं, इसमें हर चीज के लिए अलग-अलग पोस्ट बनानी होती है, अगर ब्लॉग को कस्टम कर दिया जाता है तो वो एक वेबसाइट की तरह दिखता है पर फिर भी उसे Blog ही बोलते हैं
ब्लॉगिंग क्या है What is Blogging in Hindi
ब्लॉगर क्या है What is Blogger
Blogger गूगल का प्रोडक्ट है और Blogger खुद एक वेबसाइट होती है जिसका काम यूजर को और Blogger बनाकर देने का होता है जब भी Blogger को सर्च किया जाता है तो वह एक वेबसाइट दिखाई देती है जिसका नाम Blogger.com होता है वहां साइन अप करना होता है और ये केवल जीमेल आईडी के माध्यम से होता है क्योंकि ये गूगल का प्रोडक्ट है
अब जैसे ही Create Your Blog पर क्लिक करते हैं तो ये जीमेल पर लेकर जाता है और वहां बोला जाता है कि जीमेल से साइन अप करें जैसे ही साइन अप किया जाता है तो ये बताता है कि प्रोफाइल बनने के बाद कैसी दिखेगी, इसमें उसी प्रोफाइल का नाम दिखेगा जो जीमेल पर दिया होता है
अगर प्रोफाइल नाम को बदलना हो तो स्विच टू लिमिटेड पर क्लिक करें तो इस तरह Blogger प्रोफाइल पर आ सकते हैं, वहां जो नाम लिखा जाता है उसी नाम से सारी पोस्ट Create होती है, अब Continue वाले बटन पर क्लिक करना होगा, इसके बाद Create New Blog दिखाई देगा अब इस आईडी के अंदर जितने चाहे उतने Blog बना सकते हैं
जैसे ही Create New Blog पर क्लिक करते हैं तो सबसे पहले टाइटल, उसका एड्रेस, और उसकी थीम Blog में अपने हिसाब से भरनी होती है, इसमें Blog का नाम देखना होता है लेकिन अगर बाद में नाम बदलना हो तो बदल सकते हैं, अगर Blog पर .Com को लाना हो तो इसके लिए पैसा देना होता है, अभी हम फ्री Blog के बारे में बात कर रहे हैं, सबसे पहले एक बार अपना खुद का ब्लॉग Spot बना ले, चीजों को समझ लें और अगर लोग Blog पर विजिट करते हैं तो उससे पैसा आएगा उसे इन्वेस्ट करें और उस पैसे को डोमेन में, होस्टिंग में और फिर वेबसाइट को बनाने में खर्च करें
जैसे ही Create Blog पर क्लिक करते हैं तो उस एड्रेस पर Blog Assign हो जाता है और अब उस एड्रेस को कोई और नहीं ले सकता, अब न्यू पोस्ट पर जाना होगा जैसा कि पहले बताया जा चुका है कि Blog में हर बार चीजें बनानी होती है, इसमें हर बार पोस्ट बनानी होगी उसका टाइटल देना होगा, इसमें जो चाहे वो लिख सकते हैं, फोटो लगा सकते हैं, लिंक लगा सकते हैं, अब ये सब लिखने के बाद पब्लिश करना होता है तो इस तरह से Blog शेयर हो जाता है
ब्लॉग में क्या-क्या सेटिंग की जाती है What Settings are made in Blog
इसे गूगल प्लस पर भी शेयर कर सकते हैं, अब जानेगे कि Blog में क्या-क्या सेटिंग की जाती है, इसमें बोला जाता है कि Pay करके कोई एक डोमन ले क्योंकि अभी के समय में गूगल खुद डोमन बेचने लगा है, और अगर नहीं भी लेना चाहते हैं तो न ले अब जैसे ही व्यू Blog पर क्लिक करते हैं तो वहां से Blog पर पहुंच जाते हैं
अगर इसकी सेटिंग में जाएगे तो ये टाइटल बताएगा जो सबसे पहले दिया गया था चाहे तो टाइटल को यहां से बदल सकते हैं, अगर यूजर के पास Logo है तो उसको यहां पर लगा सकते हैं, Description में कुछ भी लिख सकते हैं और चाहे तो Blog का एड्रेस भी बदल सकते हैं तो इस तरह से Blog में सेटिंग कर सकते हैं
अगर किसी Blog को डिलीट करना हो तो वो भी कर सकते हैं, इसमें बहुत सी सेटिंग होती है जैसे-जैसे काम किया जाता है वैसे-वैसे सभी सेटिंग समझने में आसानी होती है, अगर Blogger की थीम को बदलना हो तो सबसे पहले थीम वाले ऑप्शन पर जाना है वहां बहुत सारी थीम दिखाई देगी उसमें से किसी भी थीम को ले सकते हैं या फिर गूगल सर्च करके भी थीम को अपलोड कर सकते हैं
अब Blog को Customize करना हो तो Layout पर जाना है, इस तरह से Blog का पूरा Layout आ जाता है, इसमें फेमिकॉम के आइकन को बदल सकते हैं, अगर Logo टाइटल को बदलना है तो बदल सकते हैं, अब मेन मेन्यू पर क्लिक करके उसको बदलना होगा तो इसमें पूरा Layout आ जाता है जिससे ये पता चल जाता है कि कहां पर कौन सी चीज आने वाली है, अगर डाउनलोड टेपलेंट को सबसे पहले लाना है तो ला सकते हैं
ये सब करने के लिए सीखना होता है जिससे अच्छी तरह से एडिट कर पाए, या फिर अगर किसी पोस्ट को हटाना है तो एडिट करके हटा भी सकते हैं अब ये सब करने के बाद जैसे ही Save Arrangement पर क्लिक किया जाता है तो सारी डिटेल सेव हो जाती है, अगर अलग-अलग पेज बनाना हैं तो पेज वाले ऑप्शन पर जाना होगा और चाहे तो इसमें नए पेजों को पब्लिश कर सकते हैं, देखिए पोस्ट और पेज को अच्छे से समझे ये दोनों ही चीजें अलग-अलग होती है, पेज पर प्राइवेसी पॉलिसी को बनाते हैं, About me का भी बना सकते हैं
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाते हैं How to Earn Money From Blogging
इसमें पोस्ट का मतलब होता है कि उस ब्लॉग के अंदर कौन-कौन सी पोस्ट रहेगी, उसके बाद धीरे-धीरे Earning होने लग जाती है, इसमें भी Youtube के ऐड के समान ही ऐड लगते हैं, Blog में भी ऐड लगा सकते हैं इसके लिए एप्लाई पर क्लिक करना होता है, अगर वहां पर लिखा दिखे कि Your Blog doesn’t Currently Qualify for Adsense तो ये क्वालीफाई कैसे होता है उसकी बहुत सारी टर्म और कंडीशन होती है
जैसे ही Blog को अच्छे से डिजाइन करके ज्यादा पोस्ट करने लगते हैं तो ऐड को ब्लॉग पर लगा सकते हैं, Blog के अंदर जहां-जहां जगह मिले वहां पर ऐड लगा सकते हैं और गूगल पर Rank करा सकते हैं वहां से ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लग जाता है जिसके जरिए पैसा कमा सकते हैं, तो इस तरह से एक Blog से पैसा कमा सकते हैं इसमें कोई भी इन्वेस्टमेंट नहीं करनी होती
अब जैसे मान लीजिए कि कोई एक पोस्ट को पोस्ट किया है अगर उस पोस्ट के नीचे कोई कमेंट करता है तो वो सारी Comment यूजर देख सकता है, अगर Stats पर जाएंगे तो वो ये बताएंगा कि पेज व्यू कितने हुए है कितने लोगों ने आखिरी महीने में विजिट किया है, कौन-कौन से देशों से लोगों ने विजिट किया है, ये सारी चीजें गूगल एनालिटिकल से आती है, इस तरह Blog को मैनेज किया जाता है
अब आप एक Blog बनाए और देखें कि उसका नाम कैसे बदला जाता है, उसकी डिजाइन कैसे बदली जाती है, Blog बनाने में सारी चीजें बिल्कुल फ्री होती है, देखिए अगर Blog पर कुछ गलत काम करते हैं तो साइट रातों रात बंद कर दी जाती है क्योंकि इसमें Hosting गूगल की होती है, अगर फ्री है तो Blog बनाकर अपने पूरे समय का उपयोग कर सकते हैं और पैसा भी कमा सकते हैं
ब्लॉग के फायदे Advantages of Blog
- इसमें डोमेन और होस्टिंग, वर्डप्रेस और भी बहुत सी चीजों के बारे में सीख पाते हैं
- जब खुद का Blog होता है तो हर किसी की कोशिश यह होती है कि Blog का डिजाइन अच्छा हो इसके लिए बहुत से काम किए जाते हैं जैसे थीम को बदलना या और भी बहुत से काम होते हैं ये सारी प्रक्रिया एक अच्छा वेब डिजाइनर बनाती है
- अगर ब्लॉग स्टार्ट किया है तो अच्छे Content की जरूरत होती है, अच्छे कंटेंट के लिए सीखना होता है कि कैसे कंटेंट की रिसर्च की जाए और कैसे अच्छा कंटेंट लिखा जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग Blog पर विजिट कर सकें
- Blog का सबसे अच्छा फायदा यह है कि इससे डिजिटल मार्केटिंग को अच्छे से सीख सकते हैं
- Blog से कई तरह से इनकम कर सकते हैं जैसे कि गूगल ऐड, online Selling इत्यादि
Blog केवल एक अच्छा डिजिटल मार्केटर ही नहीं बनाता है बल्कि और भी काफी चीजें सिखाता है, Blogging से फुल टाइम या पार्ट टाइम इनकम कर सकते हैं, इससे एक अच्छे यूटयूबर भी बन सकते हैं
ब्लॉग के नुकसान Disadvantages of Blog
- ये बहुत ज्यादा Time Consuming होता है, अगर ज्यादा ट्रैफिक चाहिए तो इसमें रोजाना अपडेट करना होता है
- इसमें लोगों के द्वारा बहुत ज्यादा गंदे-गंदे कमेंट किए जाते हैं
आशा है ब्लॉगिंग के बारे में जो आज जानकारी दी गई हैं वह आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो अपनी राय जरूर दें और अगर आप भी अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो जरूर बताएं धन्यवाद
Comments
Post a Comment