वीडियो एडिटिंग क्‍या है What is Video Editing in Hindi

Video Editing करने के लिए सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है जिससे वीडियो को अच्छा और देखने लायक बनाया जाता है, यहां फिल्‍मोरा सॉफ्टवेयर के जरिए वीडियो एडिटिंग करना सीखेंगे, फिल्‍मोरा को चलाना बहुत ही आसान है, अभी के समय में ज्यादातर यूट्यूबर इसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं वीडियो की एडिटिंग के लिए क्योंकि इससे एडिटिंग को करना आसान होता है

वीडियो एडिटिंग क्‍या है What is Video Editing in Hindi

वीडियो एडिटिंग क्‍या है

फिल्‍मोरा वीडियो एडिटर क्‍या है What is Filmora Video Editor 

सबसे पहले आपको फिल्‍मोरा वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होता है जैसे ही इसे सिस्टम पर डाउनलोड कर लिया जाता है तो इसका इस्तेमाल किया जा सकता है, ये ऐसा सॉफ्टवेयर है जो विंडोज और मैक दोनों के लिए है इसमें सबसे पहले एसपेक्ट का अनुपात ठीक करना होता है सबसे ठीक अनुपात 16:9 माना जाता है जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है

इसके बाद कुछ मोड दिखाई देंगे जैसे Easy Mode, Action Cam इत्‍यादि वे सभी मोड फुल फीचर मोड में मिल जाते हैं इसके बाद जैसे ही फुल फीचर मोड पर क्लिक करते हैं तो स्क्रीन दिखाई देगी जिस पर द्वारा इंर्पोट की जाने वाली फाइल दिखाई देती है, इसके साथ ही फिल्मोरा की अपनी लाइब्रेरी भी होती है जिसमें बहुत सारी चीजें मिलती है जैसे टेक्‍स्‍ट इफ्क्ट, ट्रांजेशन इत्‍यादि

इसमें नीचे की ओर टाइमलाइन दी होती है ये सबसे जरूरी होती है क्योंकि कोई भी फाइल जो एडिट होती है वो टाइमलाइन में ही होती है, इसमें ही वीडियो को देखते है कि उसे कहा से एडिट करना है या वीडियो को कहां आगे पीछे करना है या और भी बहुत से काम टाइमलाइन में ही किए जाते हैं 

वीडियो इंपोर्ट कैसे करें How to Import Video 

अब मान लीजिए जैसे किसी फाइल को इंर्पोट करना है तो सीधा इंर्पोट पर क्लिक करना होता है और आसानी से किसी भी फाइल को इंर्पोट किया जा सकता है इसमें एक रिकॉर्ड करने का भी ऑप्शन दिखाई देगा उसके जरिए वेब कैम से डायरेक्ट रिकॉर्ड कर सकते हैं और वो इंर्पोट हो जाएगा इसके साथ ही स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं, अब जैसे ही मीडिया फाइल इंर्पोट हो जाएगी तो उसे चलाकर भी देख सकते हैं

अब जैसे किसी वीडियो को टाइमलाइन में ऐड करना है तो इसको ऐड करने के लिए वीडियो के साइन ऐड पर क्लिक कर सकते हैं या फिर ड्रैग और डॉप कर सकते हैं, टाइमलाइन को थोड़ा स्‍ट्रेच भी कर सकते हैं जिससे वीडियो को एडिट करने में आसानी होती है, अगर वीडियो के ऊपर कोई इमेज डालनी है तो उसे ड्रैग करके आसानी से डाल सकते हैं उस इमेज का साइज भी बदल सकते हैं और जहां लगाना हो वहां पर लगा सकते हैं
वीडियो में एडिटिंग कैसे करें

वीडियो में एडिटिंग कैसे करें How to Edit in Video 

देखिए जब भी कोई वीडियो बनाते हैं तो उसमें आगे पीछे या कहीं बीच में कुछ ऐसे पार्ट होते हैं जिनको सबसे पहले हटाना होता है, ऑडियो ग्राफ के जरिए  वीडियो को ठीक तरह से कट कर सकते हैं ऑडियो ग्राफ वीडियो के नीचे दिया होता है, इसमें प्लेहेड होता है उसको जहां पर रखते हैं वहीं एक्शन होता है, इसमें स्पलिंट का ऑप्शन दिखाई देगा जिसके जरिए वीडियो को स्पलिंट कर सकते हैं यूजर को उस एरिया पर क्लिक करना होगा और डिलीट करना होगा इस तरह से वीडियो का वो पार्ट हट जाता है जिसकी जरूरत नहीं है

इसमें बहुत से ऑप्शन दिखाई देते हैं जैसे अंडू और रीडू, इसमें एडिट का ऑप्शन भी दिखाई देगा जिसमें वीडियो को रोटेट कर सकते हैं इसके अलावा Contrast, Brightness, saturation को भी कंट्रोल कर सकते हैं अगर वीडियो की स्पीड को घटाना या बढ़ाना है तो भी कर सकते हैं तो इस तरह से वीडियो में कुछ भी एडिटिंग कर सकते हैं

इसके अलावा ऑडियो के ऑप्शन भी होते हैं जिसमें वॉल्यूम को घटा या बढ़ा सकते हैं इसके जरिए बैकग्राउंड साउंड को भी हटा सकते हैं इसके अलावा एडवांस कलर के ऑप्‍शन मिल जाते हैं इसमें वीडियो के टेंपरेचर को घटा या बढ़ा सकते हैं, इसमें और भी बहुत से ऑप्शन मिल जाते हैं जिनको बस Slidely खिसकाना होता है जैसे ब्राइटनेस को घटाना बढ़ाना हो तो कर सकते हैं या फिर एक्सपोजर को भी घटाना बढाना हो तो भी कर सकते हैं या और भी बहुत से ऑप्शन का इस्तेमाल इसमें कर सकते हैं

वीडियो में स्‍पेशल इफेक्‍ट कैसे लगाएं How to Use Special Effect in Video 

अब टेक्‍स्‍ट और क्रेडिट के बारे में बात करते हैं अगर  वीडियो में कोई टेक्‍स्‍ट इफेक्ट डालना हो तो टेक्‍स्‍ट और क्रेडिट के जरिए डाल सकते हैं, इसमें बहुत सारे टेक्‍स्‍ट इफेक्ट दिए होते हैं उनमें से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, फिल्मोरा में यह सब बना हुआ मिलता है, उसमें से किसी को भी ले सकते हैं और वीडियो में कहीं भी लगा सकते हैं, फिल्मोरा में ट्रांजीशन इफेक्ट का इस्तेमाल करके एडिटिंग को भी छुपा सकते हैं जिससे किसी भी देखने वाले को यह पता नहीं चलता है कि इस वीडियो में कहां पर एडिटिंग की हुई है

फिल्‍टर को तो सभी जानते ही होंगे क्योंकि इन्स्ट्राग्राम, फेसबुक इत्यादि पर फिल्टर का इस्तेमाल करते हैं इसमें बहुत सारे फिल्टर दिए होते हैं इसमें बहुत से फिल्‍टर फ्री भी दिए होते हैं और कुछ Paid होते हैं, फिल्‍टर कई तरीके के होते हैं कुछ में एनिमेशन होता है, कुछ कलर के होते हैं या और भी तरह के होते हैं, उनको वीडियो में अप्लाई कर सकते हैं

उसके बाद एलिमेंट आता है जिसके जरिए वीडियो में पॉपअप डाल सकते हैं ये काफी अच्‍छा होता है जैसे कही पर लाइट एंड शेयर दिखाना है या कोई इमोशन या इमोजी दिखाना है तो वहां पर एलिमेंट का इस्तेमाल किया जाता है, ये डाउनलोड नहीं होते हैं इनको पहले डाउनलोड करना होता है इसमें बहुत सारे एलिमेंट मिल जाते हैं

अब इसमें स्प्लिट स्क्रीन होती है अक्सर टीवी में देखा जाता है कि एक साथ काफी सारे लोग फ्रेम में होते हैं तो उस इफेक्ट को वीडियो में ला सकते हैं जैसे किसी एलिमेंट को लिया है, इसके बाद चार ड्रॉप जोन दिखाई देंगे उसमें  वीडियो को ड्रॉप करना होता है जैसे फ्रेम 1 में वीडियो को ड्रॉप कर दिया है और बाकि तीन फ्रेम में और एलिमेंट डाल दिए है तो जैसे ही वीडियो को प्ले करेंगे तो एक ही वीडियो में चार स्क्रीन दिखाई देती है

वीडियो एक्‍सपोर्ट कैसे करें How to Export Video

अब आखिर में एक्सपोर्ट का ऑप्शन होता है जैसे ही वीडियो में एडिटिंग पूरी हो जाती है तो एक्सपोर्ट कर सकते हैं, एक्सपोर्ट करने से पहले यह जानना जरूरी है कि इसमें मल्‍टीपल ऑडियो ट्रैक डाल सकते हैं इसके लिए एड न्यू ट्रैक पर जाना होता है, अगर आप यूट्यूबर है या कोई भी नया प्रोजेक्ट बना रहे हैं और वीडियो को अलग सूट करते हैं और साउंड को अच्‍छी क्‍वालिटी के लिए अलग से क्रिएट करते हैं तो उसको मर्ज कैसे करें 

जो ऑडियो फाइल लगाना चाहते हैं उसको ऑडियो ट्रैक पर लाकर रख दे, इसमें इसके साउंड वेब को मैच करना होता है, अब जैसे ही वेब मैच हो जाता है मैन वीडियो पर राइट क्लिक करना होता है और ऑडियो डिटेच के ऑप्शन पर जाना होता है इससे वीडियो का ऑडियो अलग हो जाता है और उसके बाद उसे डिलीट कर देना है तो इस तरीके से ऑडियो और वीडियो को सिंक किया जाता है

अब आखिर में  फाइनल वीडियो को देख सकते हैं जिसमें बहुत से इफेक्‍ट डाले है अगर और सेटिंग को देखना है तो फाइल के ऑप्शन पर जाना होगा, उसमें सेटिंग दिखाई देती है इसमें और भी सेटिंग दिख जाती है अब वीडियो को एक्‍सपोर्ट पर क्लिक करके एक्सपोर्ट कर सकते हैं, यहां फारमेंट और फाइल को Choose करने के ऑप्शन आ जाएंगे यहां से डायरेक्ट फेसबुक, यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं, इसमें  वीडियो का नाम, उसे कहां से सेड करना है इसका रेजोल्यूशन क्या रखना है आसानी से कर सकते हैं, आमतौर पर रेजोल्यूशन को 25 ही रख जाता है और आखिर में वीडियो को एक्सपोर्ट कर देना है

जैसे ही वीडियो एक्‍सपोर्ट हो जाए तो उसको देख सकते हैं फिल्मोरा में एडिटिंग की सारी चीजें एक क्लिक पर मिल जाती है, अभीी के समय मे हर कोई यूट्यूबर इसका इस्तेमाल वीडियो का एडिट करने के लिए करता है इसके अलावा भी बहुत से सॉफ्टवेयर है जिनका इस्तेमाल वीडियो को एडिट करने के लिए कर सकते हैं

वीडियो एडिटिंग के फायदे Advantages of Video Editing

  1. Video Editing से वीडियो की क्वालिटी बढ़ जाती है और वो देखने में भी अच्छा लगता है
  2. इसके जरिए प्रोडक्टिविटी बहुत तेजी से बढ़ती है
  3. एडिटिंग वाले वीडियो को हर कोई आसानी से देख पाता है और समझ पाता है
आशा है वीडियो एडिटिंग के बारे में आज जो आपको जानकारी दी गई हैं वह आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो अपनी राय कमेंट सेक्‍शन में जरूर बताएं धन्‍यवाद

Comments

Popular posts from this blog

डीपीटी कोर्स क्‍या है What is DPT Course in Hindi

इलेक्‍ट्रॉनिक डेटा इंटरचेज क्‍या है What is Electronic Data Interchange in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट पावरपॅाइंट क्‍या है What is Microsoft Power Point in Hindi