होस्टिंग क्या है What is Hosting in Hindi

अगर डिजिटल मार्केटिग में कैरियर बनाना है या फिर बेवसाइट बनानी है तो Domain और Hosting के बारे में पता होना जरूरी है, एक वेबसाइट के कई भाग होते हैं जिसमें Domain , Hosting जरूरी हिस्से हैं होस्टिंग क्या है What is Hosting in Hindi डोमेने क्या होता है What is Domain पहले संक्षिप्त में जान लेते हैं कि Domain क्या है और क्यों जरूरी है, मनुष्य और कंप्यूटर के हिसाब से Domain अलग-अलग होते हैं, कंप्यूटर इंटरनेट प्रोटोकाॅल के हिसाब से किसी वेबसाइट के नाम को आईपी एड्रेस के रूप में समझता है जबकि मनुष्य आईपी एड्रेस को बिना किसी तकनीकी जानकारी के नहीं पढ सकता है और न ही याद रख सकता है इसलिए उसे एक नाम की आवश्यकता होती है जिसे वो याद रख पाएं इसे ही Domain कहा जाता है जिसे इंटरनेट ब्राउजर के एड्रेस बार में टाइप करते हैं इसे दूसरी भाषा में यूआरएल भी कहा जाता है जिसकी पूरा नाम Uniform Resource Locater होता है मान लीजिए कि कोई एक वेबसाइट है जिसका नाम ABC.Com है इसी को यूआरएल कहा जाता है, अब ये तो सभी जानते हैं कि इंटरनेट पर हर वेबसाइट का आईपी एड्रेस होता है उस...