मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर क्या है What is Multimedia Projector in Hindi
.png)
वैसे तो सभी ने प्रोजेक्टर को देखा हैऔर अगर नहीं तो नाम तो सुना ही होगा, स्मार्ट क्लासेस में प्रोजेक्टर पर पढाया जाता है तो वहां पर अब काले बोर्ड पर नहीं पढाया जाता उसकी जगह सफेद कलर के बोर्ड पर पढ़ाया जाता है जिसमें न तो किसी चौक का कोई खर्चा होता है और न ही बार-बार उसको साफ करने की जरूरत होती है, इसमें उन बोर्ड पर एक सफेद कलर की लाइट प्रोजेक्टर से निकलकर प्रोजेक्ट होती है जिससे इमेज या वीडियो दिखता है, अब प्रोजेक्टरों का इस्तेमाल केवल पढाई के लिए ही नहीं बल्कि इनका इस्तेमाल घर पर Home Theatre की तरह भी किया जा रहा है या फिर अगर किसी कंपनी में कोई प्रेजेंटेशन देना होता है तो वहां प्रोजेक्टर का इस्तेमाल कर काम आसानी से किया जा सकता है मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर क्या है What is Multimedia Projector in Hindi मल्टीमीडिया क्या है What is Multimedia देखिए Multimedia दो शब्दों से मिलकर बना है Multi और Media Multi का इस्तेमाल दो या दो से अधिक के लिए किया जाता है जबकि Media Medium का बहुवचन होता है तो Medium का मतलब स्टोरेज, कम्युनिकेशन इत्यादि के लिए किया जाता है, इसमें कि...