वर्चुएल रियेलिटी और ओगमेंटेड रियेलिटी क्या है What is Virtual Reality and Augmented Reality in Hindi
Virtual Reality को VR बोला जाता है जिसमें कंप्यूटर के द्वारा सिमुलेशन किया जाता है जिससे व्यक्ति 3 डायमेंशनल वातावरण में से जुड़ सकता है ये सब इलेक्ट्रॉनिक रूप से किया जाता है, इसमें कुछ खास तरह के चश्मे होते हैं जिनमें स्क्रीन और सेंसर लगे होते हैं,जिससे सिमुलेटेड बनावटी वातावरण में यूजर को बिल्कुल सच जैसा ही लगता है
Augmented Reality Virtual Reality से बिलकुल अलग होता है क्योंकि AR रियल दुनिया को ज्यादा दिखाता है इसमें किसी भी वातावरण में डिजिटली किसी भी सामान को कहीं प्लांट किया जाता है जिससे उसके लुक से लेकर हर चीज बदल जाती है
वर्चुएल रियेलिटी और ओगमेंटेड रियेलिटी क्या है What is Virtual Reality and Augmented Reality in Hindi
What is Virtual Reality How it works
Virtual Reality एक ऐसा Concept है जिसमें हैंडसेट पहना दिया जाता है जिससे ऐसा लगता है जैसे किसी और दुनिया में आ गए है पर ऐसा नहीं होता जैसे अगर अभी हैंडसेट पहन लिया जाएं और हैंडसेट में अगर ताजमहल की इमेज सूट कर रखी है तो ऐसा लगेगा जैसे आप ताजमहल के सामने खडे है, इन्हें चलने के लिए पावर की जरूरत होती है तो वो पावर फोन से भी ले सकते हैं या फिर दूसरे माध्यम से भी ले सकते हैं
Virtual Reality में कहीं जाते नहीं हैं इसमें किसी खास तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता है जिसकी मदद से ऐसा लगता है जैसे किसी दूसरी दुनिया में है पर वहीं खड़े होते हैं जहां पहले खड़े थे
VR टेक्नोलॉजी ज्यादा महंगी नहीं होती है इसमें लेंस वाला मैकनिजम चाहिए होता है बाकी सारा काम फोन कर देता है, VR को इस्तेमाल करने के लिए फोन में जायरोस्कोप का होना बहुत आवश्यक है अगर फोन में जायरोस्कोप नहीं है तो ऐसा नहीं है कि VR का इस्तेमाल नहीं कर सकते पर अगर हैंडसेट को लगाया जाएंगा तो केवल यूट्यूब की वीडियो को बड़ी स्क्रीन पर देख पाएंगे जिससे ऐसा लगेगा जैसे किसी सिनेमा हॉल में कोई वीडियो देख रहे हैं, इसके अलावा VR में कुछ भी नहीं कर पाएंगे
What is Gyroscope
जायरोस्कोप एक हार्डवेयर होता है उसका काम सॉफ्टवेयर को मूवमेंट के बारे में जानकारी देने का होता है जैसे अगर किसी ने सर 3 डिग्री घुमाया तो जायरोस्कोप हैंडसेट में जो सॉफ्टवेयर होता है उसको यह बताता है कि व्यक्ति का सर 3 डिग्री घुमा है जिससे वहां पर जो Content होना चाहिए वो सामने आ जाएगा इसलिए जायरोस्कोप का होना बहुत जरूरी होता है
What is Augmented Reality
Augmented Reality Virtual Reality से ज्यादा एडवांस मानी जाती है इसलिए यह ज्यादा महंगा और ज्यादा Interesting होती है, AR में पूरा हैंडसेट नहीं पहनते, ये किसी दूसरी दुनिया में लेकर नहीं जाता, ये इसी दुनिया में रहते हुए कुछ चीजें Create करते हैं जो बिल्कुल रियल लगती है
जैसे ही लेंस पहनते हैं तो आसपास जो चीजें होती है उनमें से ही प्रतिद्वंद्वी बन जाता है, जैसे आजकल बहुत सी कंपनी अपने सामान को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए AR का इस्तेमाल कर रही है इसके लिए उन्हें सॉफ्टवेयर बनाना होता है और उससे उन चीजों को सही जगह पर फिट करके देख सकते हैं जिससे यह पता चल जाता है कि उस कंपनी का कौन सा आइटम घर में उपयोग के लिए ठीक रहेगा और उसे आसानी से खरीदा जा सकता है
Virtual Reality of the Future
आने वाले समय में VR का इस्तेमाल और भी अच्छे तरीके से होने वाला है जिससे चारों तरफ बिल्कुल रियल दिखाई देगा, आज आप ऐसी दो टेक्नोलॉजी के बारे में जानगे जो आने वाले समय में बहुत उपयोग में आने वाली है
Thermo Real
ये ऐसी टेक्नोलॉजी है जो आगे चलकर मिलने वाली है जिसमें सर्दी, गर्मी और दर्द तीनों का अहसास होगा उदाहरण के लिए लें अगर व्यक्ति कोई ऐसा वीडियो देख रहा है जिसमें सर्दी वाला मौसम दिखाई दे रहा है तो जॉयस्टिक के जरिए उसका एहसास हो जाएगा क्योंकि इसमें सर्दी या गर्मी के सेंसर होंगे जो एहसास कराएंगे, इसका कुछ दिनों पहले डेमो हो चुका है जिसमें यह सब चीजें सामने भी आ चुकी है
bHaptics Vest
ये एक तरह के सूट होते हैं जिनका उपयोग VR में गेम खेलते समय किया जाता है जिससे अगर गेम में कोई गोली लगती है तो उसका एहसास दर्द के तौर पर होगा या फिर उस जगह पर करंट का हल्का झटका महसूस होगा जहां गोली लगी है, इस तरीके सूट में 87 पॉइंट होते हैं
जिनसे Sensation का एहसास होगा, इसमें 20 20 पॉइंट आगे और पीछे होते हैं और 20 20 दोनों हाथों पर होते हैं और बाकी के बचे हुए गर्दन पर होते हैं, जिससे जहां भी गोली लगती है उसका एहसास हो जाएंगा और खेलने में भी पहले से ज्यादा अच्छा लगेगा
आने वाले समय में ऐसी ही टेक्नोलॉजी मिलने वाली है जिसमें ऐसा लगेगा कि जो भी आपके सामने हो रहा है वो बिल्कुल रियल में हो रहा है
Advantages of Augmented Reality
- इसे हर तरह का व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है चाहे वो मानसिक तौर या शारीरिक तौर पर कमजोर हो
- ये यह एहसास नहीं होने देता है कि जैसे इंसान किसी दूसरी दुनिया में है, इसमें एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके काल्पनिक दुनिया और रियल दुनिया में अंतर दिखाया जाता है
- इसका उपयोग स्वास्थ्य के मैदान में बहुत ज्यादा किया जा रहा है, क्योंकि इसके जरिए बीमारी की डायग्नोसिस की Accuracy बढ जाती है
Disadvantages of Augmented Reality
- इसमें Privacy का बहुत ज्यादा खतरा होता है
- ये ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसका इस्तेमाल हर कोई नहीं कर सकता है क्योंकि यह VR से ज्यादा महंगी होती है
Advantages of Virtual Reality
- आज कई सेक्टर में VR का इस्तेमाल कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने का काम कर रहे हैं
- इसके जरिए कर्मचारियों के साथ एक अच्छे वातावरण में मीटिंग कर सकते हैं
- VR के जरिए बहुत सी संस्था पैसा और समय दोनों बचा रही है
Disadvantages of Virtual Reality
- ये AR से थोड़ा सस्ता होता है पर इसकी कीमत भी ज्यादा होती है जिससे इसका इस्तेमाल हर व्यक्ति नहीं कर सकता
- ये वर्चुअल दुनिया का आदी बना देता है
आशा है Virtual Reality and Augmented Reality के बारे में जो जानकारी आज दी गई हैं वह आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो अपनी राय कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं धन्यवाद

.png)
Comments
Post a Comment